https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 29 जनवरी 2018

समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न मुद्दो की कि समीक्षा

अनूपपुर। साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर अजय शर्मा ने विभिन्न मुद्दो की समीक्षा की। उन्होने बताया कि प्लाटिंग कर जमीन बेचने वालो, कालोनाइजर,डेवलपर एवं विक्रेताओ के रेरा के तहत पंजीयन अनिवार्य है। सभी अनु० अधिकारी राजस्व अपने-अपने कार्य क्षेत्र में जाकर नियमानुसार कार्यवाही करें। बैठक में जिला प्रबंधक  लोक सेवा सोनू सिंह राजपूत ने बताया कि समाधान एक दिन योजना के तहत चयनित अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण पूरा कर लिया गया है। कलेक्टर ने लोक सेवा प्रबंधन तथा समाधान आन लाइन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए शीघ्रता के साथ निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं मु. का. अधि. जनपद पंचायत अपने -अपने जनपद में पेयजल की समीक्षा करें तथा यह सुनिश्चित करें कि कोई भी नल-जल योजना बंद नहीं रहे। बैठक में बैगा मुखिया परिवारों को एक हजार की मासिक सहायता योजना के क्रियान्वयन, छात्रवृत्ति, आवास सहायता एवं राहत राशि वितरण की भी समीक्षा की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत के.व्ही.एस.चौधरी, अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी सहित एसडीएम एवं जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...