https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 29 जनवरी 2018

परसवार सबल सेंटर के प्रशिक्षण केन्द्र में कमांडेंट व स्टॉफ द्वारा प्रशिक्षार्थी युवक से की मारपीट प्रशिक्षण के नाम पर चलता खेल, अव्यवस्थाओ से नाराज प्रशिक्षार्थियो ने कई बार की थाने मे शिकायत

अनूपपुरजिला मुख्यालय से लगभग ६ किमी दूर स्थित सबल सेंटर में संचालित क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र परसवार में एसआई एस सिक्यूरिटी कंपनी द्वारा प्रशिक्षण के नाम पर जिले व बाहर से प्रशिक्षण प्राप्त लेने प्रशिक्षार्थियो को लुभावन वादे दिखाकर उनका शोषण किया जा रहा है, आए दिन किसी न किसी प्रशिक्षण में प्रशिक्षार्थीय अपनी समस्याओ व कमांडेंट की मनमानी को लेकर थाने पहुंच शिकायत कर चुके है। जिसमें २९ जनवरी को फिर से एक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षार्थी मनीष सिंह ने कोतवाली पहुंच अपने साथ कंपनी के कमांडेंट सहित अन्य स्टॉफ द्वारा मारपीट किए जाने की शिकायत की गई। शिकायत में प्रार्थी ने बताया कि २४ जनवरी से २२ फरवरी तक २३० बैच में सुरक्षा जवानो एवं सुपरवाइजरो की भर्ती हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मनीष ङ्क्षसह पिता मोल राम सिंह उम्र ३४ निवासी वार्ड क्रमांक १२ एफ/२८ प्रियदर्शनी कॉलोनी पुलिस लाईन शहडोल के साथ एसआईएस सिक्यूरिटी के कमांडेंट एवं स्टॉप द्वारा अपशब्दो का प्रयोग करते हुए मारपीट की गई। जिसके बाद २९ जनवरी को प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मनीष सिंह ने कोतवाली पहुंच शिकायत करते हुए बताया कि मैने प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए २४ जनवरी को एडमीशन ग्राम परसवार स्थित सबल सेंटर में संचालित एसआईएस कंपनी  में लिया था, जहां २५ जनवरी को निर्मल नेपाली सर के लिए शाम ७ बजे शराब और गणतंत्र दिवस पर मिठाई लाने, २८ जनवरी की सुबह १०.३८ फिर से मेरी मोटर साईकिल मुझसे बिना पूछे ले गए जहां पर कई घंटो मेरी मोटर साईकिल वापस नही आने पर मेरे द्वारा जाकर पूछा गया तो मनीराम जायसवाल द्वारा मुझे अपशब्दो का प्रयोग कर मारपीट करने लगे।  जहां पर तिवारी सर द्वारा मुझसे ईट प्लांट में रखे ईटा उठाकर मेरे सर पर  मार दिया। शिकायत में प्रार्थी ने बताया कि प्रशिक्षण स्थल पर आवास, मेडिकल, भोजन का हमसे ७ हजार ५०० रूपए जमा करवाया गया है। वहीं गुणवत्ता विहीन भोजन दिया जा रहा है, जिसके कारण कारण लगातार प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र असुवधिाओ के बीच लगातार प्रशिक्षण छोडकर भाग रहे है।
p>

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...