https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 26 जनवरी 2018

गणतंत्र दिवस समारोह में मार्चपास्ट का आयोजन



अनूपपुर। गणतंत्र दिवस समारोह में आयोजित परेड के कमांडर रक्षित निरीक्षक कमलेश परस्ते तथा सेकन्ड इन कमान्डर सूबेदार स्वेता शर्मा रहे। परेड में कुल १४ टुक$िडयों ने भाग लिया। विशेष सशस्त्र बल १० वीं वाहिनी ए कम्पनी सागर कैम्प चचाई का नेतृत्व प्लाटून कमांडर अजीत मिंज,जिला पुलिस बल का नेतृत्व प्लाटून कमांण्डर सुमित कौसिक उप निरीक्षक,होमगार्ड का नेतृत्व प्लाटून कमांण्डर अमित कुमार पटेल,एनसीसी सीनियर तुलसी महाविद्यालय का नेतृत्व मुकेश राठौर, एनसीसी जूनियर शा० उत्कृष्ट विद्यालय का नेतृत्व सौरभ सोनी, सीनियर स्काउट गाईड शा. कन्या उ०मा०वि० का नेतृत्व ज्योति कोल, सीनियर स्काउट गाईड शा. मॉडल स्कूल का नेतृत्व बलराम राठौर, जूनियर शा. उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय का नेतृत्व एहतशाम आलम, स्काउट गाईड शा. बालक हाईस्कूल का नेतृत्व कुलदीप कुमार सोनी, सरस्वती उ.मा.वि. स्काउट दल का नेतृत्व विशाल बघेल, रेडक्रास शा.कन्या उ.मा.वि.का नेतृत्व वर्षा गुप्ता, रेडक्रास नेहरू बाल निकेतन पूर्व मा.वि. का नेतृत्व राहुल कुमार ने किया। सीनियर ग्रुप में विशेष सशस्त्र बल १०वीं वाहिनी ए कम्पनी सागर कैम्प चचाई को प्रथम, नगर सेना को द्वितीय तथा जिला पुलिस बल को तृतीय स्थान मिला। इसी तरह परेड के जूनियर ग्रुप में एनसीसी जूनियर शा०उत्कृष्ट विद्यालय प्रथम, रेडक्रास नेहरू बाल निकेतन पूर्व मा.वि. को द्वितीय तथा गाइड शा.कन्या उ.मा. विद्यालय को तृतीय स्थान मिला।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...