https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 25 जनवरी 2018

अधयापक चिता न करे, पढाते जाए और आगे बढते जाये - मुख्यमंत्री

अनूपपुर। माँ नर्मदा जयंती के अवसर पर माँ नर्मदा नदी उदगम स्थल अमरकंटक में प्रदेश के मुखिया व जननायक द्वारा अधयापक संवर्ग का शिक्षा विभाग में संविलियन से प्रदेश के 2.84 हजार शिक्षक बनाये जाने की घोषणा उपरांत पहली बार जिले के अमरकंटक आगमन पर आजाद अध्यापक संघ जिला इकाई द्वारा सैकडो की संख्या में जिले के कोने कोने से शिक्षक अमरकंटक पहुच मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने आजाद अध्यापक संघ का अभिवादन स्वीकार किया और भारी पूरी सभा मे अभिवादन स्वीकार करते हुवे कहा कि आजाद अध्यापक संघ के बैनर को मैंने देख लिया है,चिंता न करे पडाते जाए और आगे बढते जाए। उनके द्वरा अभिवादन स्वीकार किये जाने को लेकर वहाँ उपस्थित साथियो ने प्रसनता व्यक्त किया गया।इस अवसर पर आजाद अधयापक संघ के पदाधिकारी रणजीत विक्रम सिंह,किरण पांडेय,अमिता,सुषमा,संतोष शर्मा, पुष्पेंद्र पांडेय,रमेश सोनकर, प्रकाश गौत्तम,धीरेंद्र चतुर्वेदी,संतोष सुरेश्वर,विनीत कश्यप, भैयालाल, हीरामणि, कुलदीप,सतेंद्र दुवेदी,ब्रजेश तिवारी,राजेश तिवारी,तिलक हथिमरे, लिखिल वासिक,रमानंद,बंसराज सिंह,श्रवण चतुर्वेदी,रामजी पटेल, शैलेन्द्र कारे,लवकेश,दीपक सहित अनेक साथी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...