https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 30 जनवरी 2018

कलेक्टर साहब बहुत अच्छे हैं, बस दर्शन के लिए पत्नी के साथ चला आया भीमसेन के भरोसे को कायम रखा कलेक्टर ने

अनूपपुर भीमसेन ने दोनों हाथ जोड़ते हुए कहा साहब लोगों से सुना था कि हमारे कलेक्टर साहब बहुत अच्छे हैं, बस दर्शन के लिए पत्नी श्यामवती के साथ चला आया। मंगलवार ३० जनवरी को कलेक्ट्रेट कार्यालय में मुख्यालय से १२ किलोमीटर दूर बकेली गांव से आए ६५ वर्षीय भीमसेन केवट अपनी पत्नी के साथ कलेक्टर को देखने के लिए पहुंचा। जहां कलेक्टर ने आने का कारण पूछा तो भीमसेन ने दोनों हाथ जोड़ते हुए कहा साहब लोगों से सुना था कि हमारे कलेक्टर साहब बहुत अच्छे हैं, बस दर्शन के लिए पत्नी श्यामवती के साथ चला आया। इस वाक्य को सुनकर पूरे हॉल में एक मुस्कान की लहर बिखेर गई। हालांकि इस दौरान कलेक्टर ने बार बार कोई काम हो तो बताओं पर ग्रामीण भीमसेन ने कहा नहीं काम तो पूरी जिंदगी लगी रहती है, मैं तो बस आपसे मिलने आया हूं। काफी देर बाद अधिकारियों द्वारा बार बार पूछताछ करने पर पत्नी श्यामवती ने बताया कि भीमसेन लकवाग्रस्त है। बेटा विक्षिप्त है, बेटी शादी तक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करती थी, लेकिन अब पेट भरना मुश्किल हो रहा है। अगर दोनों पति-पत्नी का वृद्धापेंशन मिल जाता तो आगे की जिदंगी आसानी से कट जाती। जिसपर कलेक्टर ने अधिकारियों से तत्काल पेंशन दिलाने की कार्रवाई करने अधिकारियों को निर्देशित किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...