https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 31 जनवरी 2018

महंगाई एवं बेरोजगारी को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियनो ने सौंपा ज्ञापन

 अनूपपुर कोयला श्रमिक संगठन के सदस्यो द्वारा 31 जनवरी बुधवार को एसडीएम कार्यालय कोतमा के पास आमसभा करते भ्रष्ट्राचार, बढती महंगाई, बेरोजगारी, श्रम कानून परिवर्तन बंद करने सहित अन्य मांगो को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौपा गया। ज्ञापन मे उल्लेख कर बताया कि आजादी के 7 दशक बाद भी जनता भयावह परिस्थति से गुजर रही है, जिसकी कभी कल्पना नही की गई। श्रम संगठनो द्वारा मिलकर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लेते हुए ज्ञापन सौपा जा रहा है। अपने उद्बोधन मे हरिद्वार ने कहा कि जनपद पंचायत मे चारो ओर शौचालय, पीएम आवास के नाम भ्रष्टाचार हो रहा है। न्यूनतम मजदूरी, ठेका मजदूरो को समान्य काम का समान्य मजदूरी, सार्वजनिक उद्योगो को निजीकरण बंद, गेज्युटी की राशि को बढ़ाना, कॉलरी श्रमिको को वापस बहाली एवं जिन किसानो की जमीने उद्योग के लिए अधिग्रहित की गई है उन्हे नौकरी एवं मुआवजा दिए जाने की मांग की गई। वहीं ज्ञापन सौपने वालो में हरिद्वार सिंह, महेश श्रीवास्तव, तुलसी पांडेय, कन्हैया सिंह, विजय सिंह, गोपाल शर्मा, देवेन्द्र निराला, निशा मिश्रा, ऋषि तिवारी सहित अन्य लोग शामिल रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...