https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 29 जनवरी 2018

भजीते ने कलश पूजन कर श्रीयुत को दी अंतिम विदाई नर्मदा नदी के आरंडी संगम पर किया गया अस्थि विसर्जन

अनूपपुर मध्यप्रदेश पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस के विंध्य क्षेत्र के कर्मठ सपूत और विंध्यनायक से प्रसिद्ध श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी का अस्थि कलश रविवार २८ जनवरी की रात ९ बजे अमरकंटक पहुंचा, जहां नर्मदा मुख्य उद्गम स्थल से २ किलोमीटर दूर दक्षिणतट नर्मदा के आरंडी संगम पर रात ९.३० बजे श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी के भतीजे ने विधि-विधान के साथ अस्थि कलश का पूजन अर्चन और मोक्ष प्राप्ति की कामनाओं के साथ नर्मदा के पावन जलधारा में अस्थियों का विसर्जन किया। अस्थि कलश के अंतिम विदाई के दौरान आधा सैकड़ा लोग उपस्थित रहे। हालांकि अस्थि विसर्जन के उपरांत समस्त परिजन और पार्टी से जुड़े समर्थक रात ११ बजे रीवा के लिए वापसी कर गए। इससे पूर्व २८ जनवरी की दोपहर को ही शहडोल पहुंचने पर अस्थि कलश का शहडोल वासियों ने दर्शन कर श्रद्धाजंलि दी थी। जिसके उपरांत शाम लगभग ६ बजे शहडोल-अमरकंटक मार्ग होते हुए अस्थि कलश सहित अन्य वाहनों का काफिला राजेन्द्रग्राम पहुंचा। जहां पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर अस्थि कलश को भावभींनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। राजेन्द्रग्राम आगमन पर कुछ समय तक ठहरे वाहनों के काफिले में रखे अस्थि कलश के अंतिम दर्शन के लिए आसपास के सैकड़ों लोगों का हुजूूम उमड़ा रहा। अस्थि कलश के आमजन दर्शन के उपरांत अस्थि कलश अमरकंटक के लिए रवाना हुई तथा रात ९ बजे अमरकंटक पहुंची। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...