https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 28 जनवरी 2018

पेट्रोलियम पदार्थो के दरों में लगातार वृद्धि पर कांग्रेस ने बैलगाड़ी रैली निकालकर जताया विरोध, सौंपा ज्ञापन

अनूपपु भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल के दामों में की गई भारी वृद्धि पूरी तरह से जनविरोधी व मंहगाई को बढ़ाने वाली नीति है जिसके कारण आम जनता किसान गरीब मजदूर व्यापारी व गरीब लोग परेशान हैं, भाजपा सरकार पूरी तरह व्यापारियों व उद्योग पतियों के हित में काम कर गरीबों को दमन करने की नीति पर काम कर रही है, उक्ताशय के विचार विधायक मनोज कुमार अग्रवाल ने ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा डीजल पेट्रोल के दरों में की गई वृद्धि के खिलाफ बैलगाड़ी रैली को संबोधित करते हुए गांधी चौक कोतमा में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य वक्ता के रूप में व्यक्त किए। गुरूवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी कोतमा के तत्वावधान में भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थो के दरों में की गई बेतहासा वृद्धि के विरोध में बैलगाड़ी रैली निकालकर कोतमा नगर का भ्रमणकर सरकार के नीतियों का विरोध किया गया। जिसके बाद कांग्रेस जनों ने गांधी चौक में विशाल जनसभा का आयोजन कर सरकार के जनविरोधी नीतियों का विरोध कर एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम एसडीएम कोतमा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने वालों में मंगलदीन साहू, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जैनअध्यक्ष गुड्डू चौहान, राकेश जैन, निब्बूलाल रिमहा, अंकित सोनी, बद्री प्रसाद ताम्रकार, पुल्लू दुबे, मो. इसहाक, अब्दुल रसीद छेद्दी, रफी अहमद, राजेश सोनी एड., जमशेद अली, कमलेश पांडेय, मयंक जैन, विपुल गोयनका, सुभाष गुप्ता, ओमदत्त केवट, अशोक त्रिपाठी, हरीश मोटवानीशिवम सराफ, मो. जमील सहित ब्लाक कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस कमेटी, सेवादल के सभी पदाधिकारियों व विधानसभा क्षेत्र कोतमा के सभी प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...