https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 30 जनवरी 2018

जनसुनवाई में कलेक्टर ने जिलेभर से आए लोगों की समस्याओं का किया निदान

अनूपपुर। कलेक्टर अजय शर्मा ने जनसुनवाई में जिलेभर से आए लोगों की समस्याओं का निदान किया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एव विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में आदर्श मार्ग मेन रो$ड अनूपपुर करतार सिंह केवलानी द्वारा बीमारी सहायता राशि उपलब्ध कराने के संबंध में आवेदन दी गई, ग्राम पंचायत बदरा के कलावती पति गजाधर ने पी.एम.आवास बनवाने हेतु आवेदन, ग्राम अमलई निवासी छत्रपाल केवट ने पट्टा दिलाये जाने के संबंध में आवेदन, ग्राम बहेराबांध के जयनाथ पिता नानशाय ने जनहित में दिये गये भूमि में तालाब निर्माण कराये जाने के संबंध में, ग्राम कोदैली संतोष कुमार पटेल ने नक्शा तर्मीम पुष्टि ओदश दिलाये जाने के संबंध में, एवं जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम बकैली भीमसेन केवट ने पेंशन सहायता संबंधी आवेदन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...