https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 31 जनवरी 2018

चलती ट्रेनो से कोयला चोरी करते दो आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर रेलवे गोविंदा सायडिंग से कोयला लोडकर निकलने वाले ट्रेनो मे चढकर क्षेत्र के कुछ आसामजिक तत्वो द्वाा गिरोह बनाकर कोयला चोरी करने की सूचना आरपीएफ अनूपपुर एवं मनेन्द्रगढ प्रभारी ओपी यादव को दी गई। जिसमें सूचना मिलते ही टीम बनाकर रेलवे लाईन 2047 एवं 2049 के मध्य दबिश देते हुए कोयला चोरी करते हुए आरोपी मो. सद्दाम मंसूरी पिता मकसूद मंसूरी उम्र 27 वर्ष निवासी फ्लिटर टोला वार्ड क्रमांक 1 एवं राजेश चौधरी पिता रामरिंख उम्र 25 वर्ष निवासी गोहन्ड्रा के कब्जे से वाहन क्रमांक सीजी 10 बीबी 9985 एवं एमपी 27 सी 9801 में लदे 3 क्विंटल कोयला जब्त किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 4 हजार के लगभग बताई जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने दोनो आरोपियो के खिलाफ  अपराध क्रमांक 02/18 धारा 3 (ए) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। कार्यवाही मे एएसआई सीपी मैत्री, ओपी भिवगडे, आर.एस. मरकाम, एमएल जाट, पीके मिश्रा, महेश शुक्ला शामिल रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...