https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 28 जनवरी 2018

विधायक, कलेक्टर ने दो बूंद जिन्दगी की पिलाकर किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

अनूपपुर। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के प्रथम चरण जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को रविवार को पोलियो रोधी दवा पिलाई गई। विधायक रामलाल रौतेल, कलेक्टर अजय कुमार शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.व्ही.एस.चौधरी एवं नपाध्यक्ष रामखिलावन राठौर ने जिला चिकित्सालय में नवजात शिशुओं को दो बूंद पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। जिले में लक्षित 113858 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने का यह अभियान 3 दिनों तक चलेगा। पहले दिन बच्चों को बूथ पर दवा पिलाई जाएगी। शेष 2 दिनो तक मैदानी कार्यकर्ता दवा से वंचित जन्म से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के घर पहुंचकर उन्हें दवा पिलाएंगे। पोलियो रोधी अभियान के शुभारंभ समारोह में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.पी.श्रीवास्तव, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एस.बी.चौधरी,क्षय अधिकारी डॉ. आर.पी. सोनी, एमएण्डई राजेश मरावी, जिला व्हीसीसीएम धनेश बेलिया, डाटा मैनेजर जय कुमार कहार एवं जिला आई.ई.सी. सलाहकार मो. साजिद खान ने भी बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.बी.चौधरी ने बताया कि इस अभियान के लिए जिले में कुल 991 बूथ बनाए गए है। जिनके माध्यम से पोलियो रोधी दवा बच्चों को पिलाई जा रही है। इस कार्य में 13 मोबाइल टीम, 2058 वैक्सीनेटर तथा 110 सुपरवाइजर की डियुटी लगाई गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...