https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

सत्ता के मद में वचन पत्र से मुकर रही भाजपा सरकार, महंगाई चरम पर -फुन्देलाल सिंह


673
ने थामा कांग्रेस का हाथ

अनूपपुर। आज मध्यप्रदेश नहीं पूरे देश में बढ़ती महंगाई ने मातृ शक्ति के साथ आम लोगों का जीना दूभर कर दिया है। कांग्रेस के वचन पत्र से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से मुकर गई है। इस सरकार के नेतृत्व में महंगाई चरम सीमा पर है पेट्रोलोलियम पदार्थो सहित आत सब  महंगे हैं। मंगलवार को नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने अपने स्वागत समारोह पर आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए कहा।

उन्होंने कहा जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तो गैस सिलेंडर 400 से प्रारंभ होता था और उसमें सब्सिडी भी मिलती थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद गैस 900 रुपए में मिलने लगा एवं सब्सिडी भी पूरी तरह से बंद हो गई। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल डीजल की  सस्ते है लेकिन भाजपा ने इसे महंगा कर दिया इसके कारण दैनिक उपयोग की वस्तुएं खाने पीने की वस्तुएं आवागमन की सुविधाएं सभी महंगी हो गई। केंद्र में जब कांग्रेस के मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे उस समय भाजपा कहती थी महंगाई है लेकिन आज महंगाई उनकी मौसी बन गई। बेरोजगारी चरम सीमा पर है प्रदेश में 30 लाख बेरोजगार रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है। गांधी, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा, राजीव जैसे महापुरुषों ने देश को आजाद कराने का कार्य किया था कांग्रेस ने खून पसीना बहा था लोगों ने अपनी जान निछावर की थी गर्व है आज हम उस पार्टी के सदस्य हैं। २०१८ में सभी के आशीर्वाद से 2018 में कांग्रेस ने सरकार बनी थी लेकिन असंतोषी लोगों ने भाजपा के साथ सांठगांठ कर कांग्रेस की निर्वाचित सरकार को गिराने का कार्य किया और 15 माह के अंदर कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई और किये गये वादे भाजपा ने सत्तारूढ़ होने के बाद किनारे कर दिया जबकि ऐसा होता नहीं है। मेरा एक-एक कार्यकर्ता जिला कांग्रेस का अध्यक्ष है। मैं आपके मार्गदर्शन अैर सकारात्मक, रचनात्मक, सहयोगात्मक सहयोग से कांग्रेस पार्टी को मजबूत करूंगा।


खाद्य मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि 40 वर्षों तक जो कल मेरे साथ थे उनको कांग्रेश की बागडोर देकर रखा था लेकिन उन्होंने पाला बदल दिया। उनकी सरकार 3 साल और चलेगी उसके बाद 2023 के चुनाव में फिर से आप सभी के सहयोग से कांग्रेस की सरकार बनेगी।

कांग्रेस के महासचिव पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी ने कहां तन मन धन से साथ हैं हम जिला कांग्रेस अध्यक्ष के साथ हैं। कांग्रेस में हैं और रहेंगे। जिला कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अनुभवी हैं उनका लाभ सभी को मिलेगा। इस दौरान संतोष अग्रवाल एडवोकेट, रमेश सिंह, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर ने अपने विचार रखे।


673 ने थामा कांग्रेस का हाथ

इस दौरान रज्जन कुमार राठौर के नेतृत्व में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के 673 कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष कांग्रेश की सदस्यता ग्रहण की।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल,भगवती शुक्ला, आशीष त्रिपाठी, शिव कुमार गुप्ता,राम अग्रवाल, डॉक्टर राज तिवारी,गुड्डू चौहान,रफी अहमद, संजय सोनी, राजेश द्विवेदी, संतोष मिश्रा, मयंक त्रिपाठी, एहसान अली, राकेश गुप्ता, रियाज अहमद, सत्येंद्र स्वरूप दुबे, सुशील गुप्ता, मनोज सराफ, मुन्ना सिंह, संदीप गर्ग ,कैलाश गुप्ता, सरिता सोनी, पुरुषोत्तम चौधरी,रामाधार बैगा, नजीर अहमद, दीपक शुक्ला, विनय कांत प्रजापति, राजीव सिंह, चंद्र भूषण त्रिपाठी, वीरू तंबोली, राघवेंद्र पटेल ,विकास यादव ,उत्तम पटेल, वेदक पटेल, दीपक गुप्ता, गुलाब पटेल आदि उपस्थित थे।

सोमवार, 5 अप्रैल 2021

स्टेट बैंक सहित 6 बैंक शाखाओं में जमा शासकीय राशि अन्य बैंकों को होगी स्थानांतरित


अनूपपुर
। केन्द्र एवं राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के हितग्राहियों को ऋण वितरण में उदासीनता बरतने वाले सात बैंकों में जमा शासकीय धन राशि अन्य बैंकों को हस्तांतरित करने के आदेश सोमवार को कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने दिया।

बैंकों में सर्वाधिक बैंक शाखाएं भारतीय स्टेट बैंक की हैं। जिसमें पुष्पराजगढ़, आमाडांड़, जमुना कालरी, करपा,  जैतहरी, बिजुरी एवं अनूपपुर, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बिजुरी एवं बैंक ऑफ इंडिया की अनूपपुर शाखा सम्मिलित है। इन बैंक शाखाओं को उपर्युक्त योजनाओं में हितग्राहियों को ऋण राशि बांटने के कई बार निर्देश दिए गए थे। किन्तु बैंकों ने अबतक सक्रियता नहीं दिखाई। जिससे इन बैंक शाखाओं में जमा शासकीय धन राशि को उन बैंक शाखाओं में हस्तांतरित किया जाएगा, जो शासकीय योजनाओं में ऋण राशि वितरण करने में प्रशासन को पूर्ण सहयोग देती हैं। 

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण जनसुनवाई स्थगित


अनूपपुर
। जिले में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को दृष्टिगत रखते हुए जनसुरक्षा को देखते हुए हर मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई को स्थगित कर दिया है।

कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने सोमवार को बताया कि जिले में बढ़ती कोरोना सेक्रमितों की संख्या को देखते हुए प्रति मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई को स्थगित कर दिया गया हैं। अपनी शिकायतें/आवेदन कलेक्ट्रेट लेकर आने वाले लोगों की सुविधा के लिए यहां एक पेटियां रखवाई जाएगी, जिसमें वे अपनी शिकायतें/आवेदन डाल सकेंगे।

अमरकंटक दुकान में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपितों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज


अनूपपुर
। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश राजेन्द्रग्राम अविनाश शर्मा की न्यायालय ने थाना अमरकंटक में दुकान में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपियों शुभम श्रीवास, दीपक तिवारी, आकाश साठे,लक्ष्मण सिंह एवं सौरभ महोबिया सभी निवासी जिला गौरेला पेंडा मरवासी (छ.ग.) द्वारा अग्रिम जमानत आवेदन को सहायक जिला अभियोजन अधिकारी शशि धुर्वे की विरोधी दलली के गाद खारिज कर दी।

मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय ने सोमवार को बताया कि 13 सितम्बर 2020 की रात फरियादी लक्ष्मीचन्द जैन शिकायत में बताया था कि वह अपनी दुकान पर बैठा था तभी अचानक 07-08 अज्ञात लोग एक राय होकर बेस बाल डंडा एवं लाठी लेकर मेरे दुकान पर घुस गये और दुकान में बैठा कर्मचारी चैन सिंह को गाली देते हुए कहा तुम्हारा मालिक कहॉ है उसको मार डालेंगे और इतने में मेरे कर्मचारी चैनसिंह का कालर पकड़े और उसको डंडा से मारपीट करने लगे और दुकान में भी तोडफ़ोड़ कर सामान बिखरा दिये और औरगाली देते हुये मेरे गल्ले से 16500 रूपये निकाल लिया। जब मैं चिल्लाया तो झगड़ा करने वाले एक व्यक्ति ने अपने हांथ वाजू में रखकर गोली मार देने की धमकी दी। इसके बाद फरियादी ने कर्मचारी चैनसिंह को साथ में लेकर थाना अमरकंटक में अपराध पंजीबद्ध कराया गया।

एक दिन पुराने विवाद को दो पक्षो में चाकूबाजी में दो युवक गंभीर,एक रेफर


अनूपपुर
। जिला मुख्यालय में सोमवार की दोपहर 3.30 बजे सब्जीमंडी में हुई चाकूबाजी में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये हैं,जिन्हें जिला चिकित्सालय में प्रथमिक उपचार के बाद एक को शहडोल रेफर कर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार सब्जी मंडी में रिंकू अंसारी पिता, मो0 असरफ मस्जिद मोहल्ला एवं सोनू पाण्डेय पिता स्वा. विशेष पाण्डेय पुरानी अनूपपुर को एक दिन पुराने विवाद को लेकर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायल रिंकू अंसारी ने बताया कि राहुल रजक चाकू मारा हैं। वहीं हमले के बाद राहुल फरार हो गया है। हमले की सूचना पर पुलिस ने दोनों घयलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जिसमे सोनू पाण्डेय गभ्भीर होने पर शहडोल जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।


जांच अधिकारी एएसआई अजय कुमार ने बताया कि दोनों के बीच रविवार की रात भी विवाद हुआ था। जिसके बाद दोपहर तीनों युवक  शराब आहाता के पास बैठे थे, जिसमें किसी बात को लेकर विवाद उठा और राहुल रजक ने चाकू से हमला कर दोनों को घायल कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर घटना के कारणों का जानकारी जुटा रही है वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

आरपीएफ की सक्रियता से यात्री को मिला ट्रेन में समान


अनूपपुर
। कलिंग उत्कल एक्सप्रेस एसी टू टियर में रायगढ़ के यात्री का समान भूलवश अनूपपुर में यात्रा समाप्त करने वाले ने उतार लिया था गल्ती का अहसास होने पर रेल सुरक्षा बल पोस्ट अनूपपुर में जमा कर दिया जिससे रायगढ़ के यात्री को सोमवार को उन तक सही सलामन समान पहुंच गया।

जानकारी अनुसार 4 अप्रेल को गाड़ी संख्या 08478 कलिंग उत्कल एक्सप्रेस में आरपीएफ बिलासपुर मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष में रायगढ़ निवासी प्रमोद सिंह ने शिकायत में बताया कि एसी टू टियर में हजरत निजामुद्दीन से रायगढ़ की यात्रा के दौरान अनूपपुर में सहयात्री ने एक ट्राली बैग उतार लिया। जिसमें जिसमे नगद राशि और समान हैं। इसके बाद अनूपपुर आरपीएफ प्रभारी को सूचना दी गई। आरपीएफ ने सहयात्री की जानकारी लेकर रिजर्वेशन चार्ट की सहायता से सहयात्री पता लगाकर  बदरा कालोनी कोतमा निवासी ने गलती से यह बैग उतार लिया था जिसे रेल सुरक्षा बल पोस्ट अनूपपुर को सौंप दिया। जिसमें सभी सामान सही पायें गयें।


रविवार, 4 अप्रैल 2021

सकरा में पहुंच गुणवत्ता विहीन चावल व गेहूं,निगरानी समिति कराया वापस


अनूपपुर
। गरीब परिवारों को शासकीय खाद्यान्न वितरण में लगातार संबंधित विभाग उदासीनता बरते हुए अमानक व घटिया खाद्यान्न गरीबो की थाली में परोसने की फिर से तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। एक तरफ कोरोना संक्रमण के दौरान साफ-सफाई रखने,मास्क लगाने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने के लगातार निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिए जा रहे है, बावजूद इसके गरीबो को गुणवत्ता विहीन खाद्यान्न संक्रमण के इस दौर में पहुंचाने का खेल खेला जा रहा है।

जानकारी के अनुसार शासकीय उचित मूल्य की दुकान सकरा के लिए खाद्यान्न भेजा गया, राशन लेकर पहुंचे ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 3511 में गुणवत्ता विहीन व अमानक खाद्यान्न देखा गया,इसकी सूचना निगरानी समिति को दी गई। नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा भेंजे गये  खाद्यान्न में चावल 108.15, गेहूं 137.20, नमक 12.36 एवं शक्कर 1.62 क्विंटल शामिल था। राशन को दुकान में खाली करते समय निगरानी समिति द्वारा खाद्यान्न की गुणवत्ता की जांच की गई, जिसमें चावल में जाली लगने होने के साथ कनकी की मात्रा अत्याधिक मिली, जिस पर निगरानी समिति ने उपभोक्ताओं को बांटने योग्य नही होने पर चावल एवं गेहूं की वापस करवाते हुए सिर्फ नमक 12.36 एवं शक्कर 1.62 क्विंटल रखवा कर पंचनामा तैयार किया।

सोमवार को सात केन्द्रों पर होगा टीकाकरण, रविवार रात आएगी खेप


कोविशील्ड वैक्सीन बुधवार या गुरूवार के आने की संभावना

अनूपपुर जिले में कोरोना वैक्सीन की कमी के कारण 3 अप्रैल को जिले के 23 स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण बंद रहा। वहीं 4 अप्रैल को सभी टीकाकरण केंद्र बंद रहें। शनिवार को तीन केंद्रों पर 318 लोगों को टीकाकरण किया गया है। इनमें राजेन्द्रग्राम सीएमचसी पर 160 के लक्ष्य में 159 टीके और जिला चिकित्सालय अनूपपुर में बने दो केंद्रों में 160 में 159 टीके दिए गए। इस प्रकार जिले में कोरोना वैक्सीन शून्य हो गए। वहीं स्वास्थ्य विभाग की डिमांड पर भोपाल से 3180 डोज या 318 वॉयल को-वैक्सीन की खेप रविवार की देर रात अनूपपुर पहुंचने की सम्भावना है। वहीं कोविशील्ड वैक्सीन बुधवार या गुरूवार के आने की संभावना है।

बताया जाता है कि पूर्व में भोपाल ने पोर्टल पर दर्ज हो रहे टीकाकरण की रिपोर्ट को देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों से कह दिया था कि जबतक पोर्टल पर टीकाकरण के डोज शून्य नहीं प्रदर्शित करेंगे तबतक कोविड वैक्सीन उपलब्ध नहीं होंगे। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों की मुसीबत बढ़ गई थी। लेकिन अब थोड़ी बहुत राहत मिली  है। चिकित्सकों का कहना है कि यह खेप भी एकाध दिनों में ही समाप्त हो जाएगी। सीएमएचओ डॉ. एससी राय ने बताया कि भोपाल से को-वैक्सीन की 3180 डोज उपलब्ध कराई जा रही है। जबकि पूर्व से जिले में 560 डोज उपलब्ध है। इस प्रकार 1440 डोज हुए। लेकिन 2507 के लक्ष्य में यह आधी है। सम्भावना है कि बुधवार तक भोपाल से कुछ और वैक्सीन की खेप उपलब्ध हो जाए।

सात सेंटर पर होंगे टीकाकरण

सीएमएचओ ने बताया कि को-वैक्सीन की उपलब्धा पर शासन के निर्देश में उन स्थानों पर उपयोग किया जाना है, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। इसे देखते हुए जिला चिकित्सालय अनूपपुर के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी, कोतमा, राजेन्द्रग्राम सहित अमरकंटक, बिजुरी एवं परासी में सोमवार से टीकाकरण हो सकेंगे।

13 दिन में दूसरी बार कम पड़ा टीका

जिले में टीकाकरण के प्रति लोगों में रूचि बढ़ी, जिसके कारण पिछले माहभर में लक्ष्य के शत प्रतिशत टीकाकरण का प्रयास किया गया है। इनमें कुछ केंद्र ऐसे भी रहे जहां डेढ़ सौ प्रतिशत तक टीकाकरण हुआ। जिसका परिणाम यह हुआ 13 दिनों में दूसरी बार टीका कम पड़ा जिसमे 21 मार्च के बाद 2 अप्रैल को टीका कम पड़ गया।

रविवार देर रात तक को-वैक्सीन

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एससी राय ने बताया कि रविवार देर रात तक को-वैक्सीन की 3180 डोज अनूपपुर को उपलब्ध होगी,जिसे सोमवार को सात केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। वहीं कोविड शील्ड बुधवार -गुरूवार तक पहुंचने की उम्मीद हैं।

अनूपपुर में 47 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि


अनूपपुर
। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार हो रही वृद्वि से स्वास्थ्य विभाग सहित प्रशासन ने आमजनों से इससे बचाव के लिए मास्क का उपयोग करने की अपील की हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को भी कोराना संक्रमितों में बढ़ोत्तरी हुई हैं प्राप्त 298 रिपोर्ट में 47 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क में लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले में 2270 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय 119 है। वहीं 5 स्वस्थ होकर रवाना हुए। अब तक 2135 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं तथा 16 की मृत्यु हो चुकी है।

शनिवार, 3 अप्रैल 2021

कॉलरी की मिट्टी को डंप करते समय ग्रामीण के सिर पर मिट्टी का ढेला लगने से मौत


परिजनो सहित ग्रामीणो ने शव रख किया हंगामा,
कंपनी नियमानुसार नौकरी व मुआवजे पर माने

अनूपपुर। एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत आमाडाड़ खुली खदान में 3 अप्रैल को बजे 50 वर्षीय ग्रामीण के सिर पर मिट्टी की चट्टान लगने से  मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने मृतक को शव को रखकर हंगामा किया, जिसके बाद कॉलरी प्रबंधन के सब एरिया मैनेजर, सुरक्षा अधिकारी सहित पुलिस प्रशासन ने मृतक के परिजनो के बीच जाकर उनसे वार्तालाप कर मृतक के परिजन को कंपनी में नियमानुसार नौकरी व मुआवजे दिए जाने के संबंध में कालरी को निर्देशित किया साथ ही पूरे कार्यस्थल को तार से फेंसिंग कराएं जाने की बात कही गई, जहां लगभग 7 घंटे बाद मृतक के परिजनो ने शव को उठाया।

जानकारी के अनुसार कोयला उत्पादन के लिए आमाड़ाड खुली खदान से मिट्टी निकाल कर ग्राम चुकान के समीप डंप किया गया जा रहा था, इस दौरान सुबह ग्रामीण धीरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम चुकान अपनी गाय को देखने जा रहा था, उसी समय एसईसीएल में लगे वाहन से मिट्टी डंप किया जा रहा था, इस दौरान मिट्टी की चट्टान लुढक़ते हुए मजदूर के सिर पर लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जिसकी जानकारी स्थानीय निवासियों द्वारा रामनगर थाना एवं एसईसीएल प्रबंधन को दी, मौके में एसीसीएल प्रबंधक एवं एसडीओपी कोतमा सहित रामनगर, बिजुरी, कोतमा पुलिस सहित तहसीलदार पहुंचे।

कॉलरी प्रबंधन का कहना है कि खदान से मिट्टी की परत को हटाने एवं ग्राम चुकान के समीप मिट्टी का डंप किया जाता है,मिट्टी के साथ कोयला भी होता है, जहां ग्रामीणों द्वारा कोयले को निकालने का काम करते है। डंपिंग किए गए मिट्टी से कोयले निकाल रहे थे, उसी दौरान मिट्टी से दब जाने के कारण ग्रामीण की मौत हो गई है।

अनूपपुर में कोरोना वैक्सीन की कमी से दो स्थानों में,320 के लक्ष्य में 318 ने कराया टीकाकरण

 उपलब्धता के बाद जिले के 26 सेंटरों पर होगा टीकाकरण


अनूपपुर। कोरोना संक्रमण से नागरिकों की जान बचाने की मुहिम में अनूपपुर जिले में 3 अप्रैल को एक बार फिर कोरोना वैक्सीन की कमी पड़ गई। लक्ष्य के अनुसार निर्धारित वैक्सीनेशन आंकड़े भी कम पड़ गए। जिससे शनिवार को दो स्थानों के तीन केंद्रो में अनूपपुर जिला चिकित्सालय के दो एव पुष्पराजगढ़ में एक केंद्र में 320 के लक्ष्य में 318 को टीकाकरण किया गया। वहीं प्राप्त आंकड़ों में 2 अप्रैल को जिले के लिए 2507 के लक्ष्य में मात्र 2420 डोज ही उपलब्ध हैं। जिसे देखते हुए शनिवार को 24 केद्रों में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्यक्रम रोक दिया गया है। वहीं वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर बताया कि रविवार रात तक शासन द्वारा वैक्सीन उपलब्ध करा दी जाएगी। फिलहाल जिले में वैक्सीनेशन कार्यक्रम को दूसरी बार रोक दिया गया है। इससे पूर्व 22 मार्च को जिले में वैक्सीन की डोज की कमी पर एक दिन का टीकाकरण कार्यक्रम रोकना पड़ा था। वहीं शनिवार को 350 लोगों को लगाने का लक्ष्य हैं। टीकाकरण समाप्त होने तक लक्ष्य के करीब पहुंचे की आश हैं।

सीएमएचओ डॉ. एससी राय ने बताया कि जिले में वर्तमान में 26 सेंटरों पर टीकाकरण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस सप्ताह शासन द्वारा तीन दिनों के लिए 2507 वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसमें गुरूवार 2 अप्रैल को 2103 डोज लगाए गए। इनमें अनूपपुर विकासखंड स्तर पर 6 सेंटर पर 790 के लक्ष्य में 570 लगभग 72.15 प्रतिशत, जैतहरी के 5 सेंटर पर 500 के लक्ष्य में 508 लगभग 101.60 प्रतिशत, कोतमा विकासखंड के 6 टीकाकरण सेंटर पर 620 के लक्ष्य में 579 लगभग 93.39 प्रतिशत और पुष्पराजगढ़ के 7 सेंटर पर 760 के लक्ष्य में 446 लगभग 78.76 प्रतिशत टीकाकरण किया गया। कुल 2507 के लक्ष्य में 2103 बेनीफेशरी को टीका लगाया गया।

45-59 वर्ष आयु के नागरिकों में टीकाकरण के प्रति नहीं रूचि

जिले में कोरोना टीकाकरण के लिए चलाए जा रहे अभियान में जहां 60 वर्ष से अधिक के आयु वाले नागरिक टीकाकरण में रूचि दिखा रहे हैं। वहीं 45-59 वर्ष आयु के नागरिक टीकाकरण से दूरी बना रहे हैं। जबकि शासन ने अब ऐसे नागरिकों जो किसी बीमारी से ग्रस्ति हो के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट की प्रमाणता से मुक्त कर दिया है। बावजूद ऐसे अधेड़ आयु के नागरिक टीकाकरण के लिए आगे नहंी आ रहे हैं। जिसके कारण अबतक टीकाकरण के निर्धारित 193053 के लक्ष्य में 26999 लोगों का टीकाकरण हो सका है। जबकि 60 वर्ष आयु से उपर के निर्धारित 58100 के लक्ष्य में 12153 नागरिक टीका लगवा चुके हैं।

2 अप्रैल तक कितना टीकाकरण

श्रेणी              डोज    लक्ष्य    प्रगति   प्रतिशत

हेल्थकेयर वर्कर्स   प्रथम    4983   4145   83.18

फ्रंटलाइन वर्कर्स   प्रथम    2779   2359   84.89

हेल्थ केयर वर्कर्स द्वितीय   4145    2662  55.22

फ्रंटलाइन वर्कर्स  द्वितीय   2359  1312      61.10

45-59 वर्ष        प्रथम   193053    4251   2.20

                द्वितीय    4251     66   1.55

60 प्लस         प्रथम     58100  12153 20.92

                 द्वितीय    12153   51  0.42

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एससी राय ने बताया कि कम वैक्सीन की जानकारी भोपाल दी गई हैं, रविवार की रात तक आने की सभ्भावना हैं जिसके आधार आगे टीकाकरण कार्यक्रम संचालित होगा।

रजन राठौर को सीपीएम ने किया निष्कासित,राठौर बने नये जिला संयोजक


अनूपपुर
। मार्कसवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रजन राठौर पर पार्टी के साथ विश्वासघात करने, अपने भ्रष्ट आचरण से पार्टी की छवि को धूमिल करने तथा गम्भीर नैतिक, राजनैतिक कदाचरण के आरोपों में घिरे रहने के आधार मानते हुए शनिवार को जिला समिति ने बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय लेकर निष्कासित कर दिया।

निर्णय की जानकारी देते हुए जिला समिति बैठक के अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव ने बताया कि पार्टी ने जिला सचिव रजन राठौर को सुधार के कई अवसर तथा चेतावनियां देने के बावजूद अपना आचरण न सुधारने व राजनीतिक अवसरवाद तथा कायरता का परिचय दिया। इससे पार्टी की छवि खराब हुई हैं। उन्होंने बताया कि जिला समिति ने वरिष्ठ नेता भगवानदास राठौर को नया जिला संयोजक चुना है। बैठक में पार्टी राज्य प्रमुख जसविंदर सिंह, बादल सरोज तथा रामनारायण कुररिया की मौजूदी में आगामी दिनों में किसान मजदूर आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया हैं।

इंगांराजावि तथा युवा संस्था प्रणाम नर्मदा युवा संघ ने चलाया आग बुझाओ जंगल बचाओ अभियान


अनूपपुर
। जल जंगल और जमीन तीनों हमें कुदरत ने उपहार में मिली है किंतु समय दर समय हम इन पर अपना अधिकार जमाते चले गए और परिणाम यह हुआ कि प्रकृति का विकृति प्रारंभ हो गया। मानव द्वारा प्रकृति का किया जाने वाला दोहन इतना विनाशकारी हो चला है कि आज पर्यावरण संतुलन केवल पाठ्यक्रमों पर ही संतुलित रह गया है। गत 1 सप्ताह से मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ और अमरकंटक सहित अनूपपुर के आसपास के जंगलों में आग लगने की खबर सुर्खियों में हैं। वन विभाग की उदासीनता आग में घी डालने का कार्य कर रही हैं। कुछ कर्मचारीयों द्वारा आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। प्रकृति को इस तरह झुलसता देख इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक के समाज कार्य विभाग तथा युवा संस्था प्रणाम नर्मदा युवा संघ ने संयुक्त रूप से आग बुझाओ वन बचाओ कार्यक्रम आयोजित कर दो दिनों में मैकल पर्वत श्रृंखला के पौड़ी बरसोत रेंज के जंगल में आग बुझाने में सफलता प्राप्त की।

शनिवार को आग बुझाने में सफलता के बाद नर्मदा युवा संघ ने बताया कि सामान्यत: यह आग ग्रामीणों द्वारा लगाई जाती है और कहीं कहीं अत्यधिक गर्मी होने के कारण भी स्वत: आग लग जाती है जिस पर काबू पाने वन विभाग के साथ ग्रामीणों की अहम भूमिका होती है। पतझड़ के मौसम के उपरांत सूखे पत्तों से भरे जंगल में आग भडक़ने की संभावनाएं और भी बढ़ जाती हैं ऐसे में आग बुझाना अपने आप में एक बड़ी चुनौती होती है इन परिस्थितियों में आग का रास्ता रोककर,उसके चैन को तोडक़र आग को काबू किया जाता है और यही उपाय टीम ने अपनाया।

छोटा प्रयास बचा सकतें है सैकड़ों जान

समाज कार्य विभाग के प्राध्यापक डॉ रमेश बी ने कहा कि हमारा एक छोटा सा प्रयास वन संपदा से परिपूर्ण मैकल पहाड़ के हजारों पेड़ों और सैकड़ों जीवो की रक्षा किया जा सकता है, महज कुछ घंटों की मेहनत पर हमने लगभग डेढ़ किलोमीटर ऊंचे पहाड़ पर चढक़र आग पर काबू पा लिया।

हमें अपने स्तर का प्रयास करना होगा, यदि आप हम इस तरह आग बुझाने ना पहुंच सकें तो कम से कम ऐसी संस्थाओं को सहयोग और प्रोत्साहित करें ताकि वह इस तरह के कार्य करते रहे। इस कार्य में अध्यक्ष विकास चंदेल, हरीश धुर्वे, शिवकुमार, माखन सिंह, पारुल धुर्वे, विष्णु, अनिस तथा भोजपत्र नेताम शामिल रहें।

अनूपपुर में 24 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि


अनूपपुर
। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को भी कोराना संक्रमितों में बढ़ोत्तरी हुई हैं प्राप्त 254 रिपोर्ट में 24 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क में लेने की कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले में 2223 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय 77 है। वहीं 11 स्वस्थ होकर रवाना हुए। अब तक 2130 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं तथा 16 की मृत्यु हो चुकी है।


शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021

दो स्थानों आग से जला जंगल, लपटों में पेड़-पौधों को हुआ नुकसान


अनूपपुर। जिले में जंगल क्षेत्र आग की चपेट में लगातार आ रहे हैं वन विभाग आगजनी की घटनाओं को रोकने में पूरी तरह प्रयास में तो लगा हुआ है लेकिन सफल नही हो पा रहा धीरे-धीरे जंगल की संपदा राख के ढेर में समाती जा रही है। २ अप्रैल को दो स्थानो में अचानक आग भडक़ गई। जिसमें कई स्थानों पर आग की लपटों में पेड़-पौधों को नुकसान हुआ है।


नेशनल हाईवे 43 स्थित कोतमा वनपरिक्षेत्र में अचानक आग भडक़ गई। जिसमें कई स्थानों पर आग की लपटों में पेड़-पौधों को नुकसान हुआ है। माना जाता है कि किसी ने जानबूझ कर चिंगारी या महुआ बीनने के लिए आग लगाई हो। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना वनविभाग को दी। लेकिन शाम तक कोई कर्मचारी या बीट गार्ड मौके पर नहीं पहुंचा। इससे पूर्व भी भोलगढ़ के जंगल में आग भडक़ी थी, जिसमें सैकड़ों पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचा था। 

दूसरी घटना वन परीक्षेत्र जैतहरी के कदमसरा बीट में आग विकराल रूप लेते हुए जंगल सीमा से जुड़े डोंगरिया बस्ती के पास दूर तक आग फैली हुई थी। आग लगने से छोटे जीव -जंतु और वनस्पतियों को नुकसान पहुंचा है। सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला आग बुझाने में जुटा हुआ है। ऐसा माना जा रहा हैं कि किसी ग्रामीणों ने महुआ बीनने के लिए आग लगाई हो और आग विकराल रूप लेकर जंगल तक पहुंच गई हो।

गैंती के हमले से घायल युवक ने दम तोड़ा, आरोपी पुलिस हिरासत में


अनूपपुर
। नगरपालिका पसान वार्ड 16 हनुमान दफाई में 26 वर्षीय मकसूद अली पिता शकुर अली निवासी ईटा दफाई पर 24 वर्षीय भूपेन्द्र सिंह पिता कोमल रघुवंशी ने गैंती से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। इलाज के लिए शहडोल ले जाते समय रास्ते में मकसूद अली सांसे उखड़ गई। युवक बीएससी द्वितीय वर्ष की पढ़ाई करता था। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को अभिरक्षा में लिया है और मामले में पूछताछ कर रही है।

बताया जाता है कि युवक मकसूद अली सुबह अपने दोस्त रवि के पास कुछ किताबें लेने उसके घर आया था। जहां रवि ने अपने पास किताबे नहीं होने पर अन्य दोस्त के पास जाकर किताबें मिल जाने की बात कहते हुए उसके पास जाने की बात कही थी। भालूमाड़ा पुलिस ने बताया कि मकसूद अली रवि के घर से बाहर निकल जैसे ही अपनी बाइक पर सवार हो रहा था। पास में आरोपी भूपेन्द्र सिंह भी अपने घर से बाहर निकला और गैंती लेकर मकसूद के सिर पर हमला कर दिया। हमला में  मकसूद घायल होकर नीचे गिर गया। खून की धार बहने लगी, आसपास के लोग चीखते चिल्लाते घटना स्थल की ओर दौडे, जहां भूपेन्द्र मौके से भाग निकला। घायल मकसूद को एसईसीएल अस्पताल भालूमाड़ा में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद शहडोल के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन शहडोल ले जाते समय रास्ते में घायल मकसूद की मौत हो गई। पुलिस ने मौके स्थल का निरीक्षण करते हुए आरोपी को अभिरक्षा में लिया है।

अनूपपुर: कोरोना विस्फोट में नये मिलें 39,संख्या हुई 64


अनूपपुर
। जिले में लगातार दूसरी बार कोरोना का विस्फोट शुक्रवार को 39 नये प्रकरण मिलने से प्रशासन हरकत में आ गया। दूसरें शहरो से आने वालो से जिले में संक्रमितो कि संख्या में बढ़ोत्तरी हुई हैं। नये संक्रमितों में पूर्व में संक्रमित के सम्पर्क में आने वाले परिवारों व नजदीकी लोगों में शामिल हैं।

 स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को प्राप्त 298 रिपोर्ट में 39 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क में लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले में 2198 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय 64 है। वहीं 5 स्वस्थ होकर रवाना हुए। अब तक 2119 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं तथा 15 की मृत्यु हो चुकी है।

टीकाकरण के प्रभारी डां.एसबी चौधरी ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आम जनों से अपील की हैं कि बाहर से आने पर कोरोना जांच करा अपने परिवार को संक्रमित होने से बचायें।

खरीदी केंद्र में रखी धान की बोरियों में अंकुरित हुईं धान,कैंप में रखे धान के रख-रखाव में लापरवाही


अनूपपुर। मप्र वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन कैम्प पयारी में रखी हुए धान की बोरियों की देखरेख में विभागीय अधिकारी लापरवाही के कारण यहां रखी हुई धान की बोरियों में बालियां उग आईं है। जिसे लेकर विभाग अभी तक इसकी सुरक्षा को लेकर कोई कार्रवाई नहीं किया है।

बताया जाता है कि पयारी में जनवरी माह में की गई धान की खरीदी तथा इसे भंडारित करने के लिए पयारी कैंप में भंडारित किया गया है, जहां लगभग 20865 मैट्रिक टन धान भंडारित है। विभाग द्वारा धान को भंडारित करने के लिए 168 कैप (स्टैक) बनाए गए हैं। जिनमें प्रत्येक कैप में 3105 बोरी धान रखा गया है। जनवरी तथा फरवरी माह में हुई बारिश के कारण तथा धान को सुरक्षित ना रखे जाने की वजह से इन बोरियों से अंकुरित होकर धान में बालियां निकल आई है।

शिकायत के बाद भी नहीं हुआ सुधार

इसे लेकर भाजयुमो जिला अध्यक्ष सुनील गौतम ने शिकायत की थी। जिसमें धान को असुरक्षित रखे जाने तथा बारिश तथा शीत की वजह से इसके अंकुरित होने के साथ ही अन्य अनियमितताओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी। शिकायत मप्र स्टेट सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन के मुख्य सचिव से की गई है। लेकिन इस सम्बंध में अबतक कोई कार्रवाई के निर्देश नहीं मिले हैं।

ईसाई धर्मालंबियों ने गुड फ्राइडे को गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना कर शोक दिवस के रूप में मनाया


अनूपपुर
। ईसाई धर्म के लोगों का यह त्योहार ईस्टर संडे से ठीक पहले वाले मनायें जाने वाला त्योहार हैं। इस दिन समाज के लोग गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना कर शोक दिवस के रूप में मनाया जाता है इसलिए इस दिन गिरजाघरों में घंटा न बजाकर लकड़ी के खटखटे बजाए जाते हैं। लोग चर्च में क्रॉस चूमकर यीशु का स्मरण कर दान-धर्म करतेें हैं।

पूरे जिले सहित जिला मुख्यालय में ईसाई धर्मालंबियों ने शुक्रवार 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे का त्योहार मनाया। लोगों उपवास रखते हुए गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना की शोक दिवस के रूप में मनाने के कारण गिरजाघरों में घंटा न बजाकर लकड़ी के खटखटे बजाए लोग चर्च में क्रॉस चूमकर यीशु का स्मरण कर गरीबो को दान दिया और धर्म के कार्य किए।

ईसाई धर्म में गुड फ्राइडे और फिर ईस्टर का बहुत महत्व है। यह दिन बेहद पवित्र माना गया हैं। ईसाई धर्म को मानने वाले गिरजाघरों में जाते हैं यीशु को याद करते हैं। माना जाता है कि इस दिन यीशु को सूली पर चढ़ाया गया वो यही शुक्रवार था। इसे गुड फ्राइडे इसलिए कहते हैं कि उन्होंने इंसानों के लिए आत्म-बलिदान देकर एक उदाहरण प्रस्तुत किया था। कई जगहों पर पवित्र या महान फ्राइडे या ब्लैक फ्राइडे भी कहने की परंपरा है।

कहा जाता है कि लगभग दो हजार साल पहले यरुशलमके गैलिली प्रांत में ईसा मसीह, लोगों को मानवता, एकता और अहिंसा का उपदेश देकर अच्छाई की राह पर चलने के लिए प्रेरित कर रहे थे। लोग उन्हें ईश्वर मानने लगे थे और उनके दिखाए रास्ते पर चल रहे थे। इसी वजह से धार्मिक अंधविश्वास करने वाले कुछ लोग उनसे चिढऩे लगे और उन्होंने ईसा मसीह पर धर्म अवमानना और राजद्रोह का आरोप लगा दिया। रोम के शासक पितालुस से उनकी शिकायत की गई और कहा गया कि वो खुद को ईश्वर का पुत्र बताकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। पितालुस ने उन्हें मौत की सजा सुनाई। यीशू के सिर पर कांटों का ताज पहनाकर उन्हें चाबुक से मारा गया और उन्हें कीलों के सहारे लटका दिया गया।

धर्म अवमानना और राजद्रोह के आरोप में यीशू को गोलगोथा नाम की सूली पर चढ़ा दिया गया, जिससे उनकी मौत हो गई। ईसाई धर्म के लोग इसे बहुत ही पवित्र समय मानते हैं। और बलिदान को याद कर उपवास रखते हैं। चर्च में उनके जीवन के आखिरी पलों को दोहराया जाता है और लोगों की सेवा की जाती है। हर साल गुड फ्राइडे के मौके पर ईसाई धर्म के लोग यीशू के बलिदान को याद करते हैं और इस दिन लोगों की सेवा करते हैं। विषेश प्रर्थना सभा में पास्टर विक्टर, एस टी रावलकर, एनोस, अमिता रावलकर, आमोस, रुथ रावलकर,नीना खेस, रिचर्ड रेगी राव, जॉन रावलकर, हनूक लाल, अरुणिमा लाल, राजेश भिसे, राजेस्वरी भिसे,चांद भिसे,विलियम,विजय रावलकर, जेनेट राव सहित अन्य शामिल रहें।

नवोदय विद्यालय अमरकंटक में मेधावी छात्र-छात्रओं को किया सम्मानित


अनूपपुर
। जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में 2 अप्रैल को सत्र 2020-21 परीक्षा परिणामो की घोषणा की गई, इसके साथ ही साथ आगामी सत्र का शुभारंभ कर दिया गया। इस दौरान प्रत्येक कक्षा में अव्वल आने वाले छात्रों का सम्मान विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कर किया गया। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सिर्फ मंधावी विद्यार्थी और उनके अविभावकों को ही आमंत्रित किया गया था तथा विद्यालय के अन्य छात्र ऑनलाइन कार्यक्रम का हिस्सा बने।

मेधावी छात्रों में कक्षा 6वीं से दीपाली तिवारी, श्रीसराफ तथा रामकृष्ण यादव। कक्षा 7वीं में सत्यम मिश्रा, भव्य दत्ता तथा चंद्र विजय सिंह। कक्षा 8वीं में अर्जुन त्रिपाठी और नन्दिनी सिंह,सीमा पनिका तथा अर्जिता श्रीवास्तव। कक्षा नवीं में अनुराधा कुमारी,श्रेया सिंह तथा शिवांश उरमलिया एवं कक्षा 11वीं श्रुति श्रीवास्तव, प्रतीक सोनी, ऋषभ गौतम, आदित्य सौरभ सिंह,अक्षत त्रिपाठी,सुमन कुमार को प्राचार्या कविता सिंह और उपप्राचार्य डॉ एके शुक्ला ने सम्मानित किया। अर्जुन त्रिपाठी और नंदिनी पैकरा को स्कूल टॉपर्स की ट्रॉफी प्रदान की गई। इसके पूर्व उपप्राचार्य ने प्राचार्या को पुष्प भेंट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

उपप्राचार्य ने परीक्षा में हुए परिवर्तन को शिक्षाविदों की दूरगामी सोच का परिणाम बताते हुए बच्चों को अवसाद जैसी समस्याओं से बचाव के लिए अपनायी जाने वाली शिक्षा नीति की सराहना की। प्राचार्या ने सभी अविभावकों को आभार व्यक्त हुए सभी बच्चों की मेहनत की सराहना करते हुए उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...