https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 4 अप्रैल 2020

जिले में 24 घंटे के लिए घोषित कफ्र्यू का दिखा असर

कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक ने स्थिति का लिया जायजा
अनूपपुर देश में लगातार बढ़ते नोवेला कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और सार्वजनिक स्थलों के सैनिटाईज करने के उद्देश्य से अनूपपुर जिला प्रशासन ने 4 अप्रैल को 24 घंटे के लिए घोषित कफ्र्यू का दिनभर व्यापक असर दिखा। हलांकि जिले में अभी तक इसका असर देखने को नही मिला है। पूर्व से जारी लॉकडाउन के दौरान घरों में कैद नागरिकों में कुछ के सड़क पर निकलने का सिलसिला शनिवार को पूर्णत: बंद रहा। जिसके कारण जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित जैतहरी, पसान, बदरा, कोतमा, बिजुरी, राजनगर, चचाई, अमरकंटक, रामनगर, राजेन्द्रग्राम की बाजारों में सुबह से वीरानी छाई रही। जबकि मुख्य सड़कों से लेकर नगर की गलियों व ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें भी सूनी पड़ी रही। नगर और ग्रामीण अचंलों की सड़को पर एक्का दुक्का जरूरतमंद लोगों की आवाजाही के अलावा कहीं कुछ नहीं दिखा। नगर से लेकर गांव तक के घरों में आम नागरिक कैद रहे। सब्जी और राशन सहित सभी प्रकार की आमजन से सम्बंधित सेवाओं को बंद रखा गया। सिर्फ दूध विक्रेता ही सुबह 6 से 9 बजे के बीच घर-घर जाकर दूध विक्रय कर सके इसके अलावा जिले में संचालित मेडिकल स्टोर्स को इस प्रतिबंध से मुक्त रखा गया था। इसके अलावा जिला प्रशासन ने बिजली उत्पादन में लगे संयत्र चचाई पावर प्लांट, एमबी पावर प्लांट तथा बिजली उत्पादन के लिए कोयला सप्लाई करने वाले एसईसीएल की खदानों तथा क्लोरीन उत्पादन करने वाले अमलाई कॉस्टिक सोडा फैक्ट्री को कफ्र्यू से राहत प्रदान की थी।

जिले में कफ्र्यू के जायजे में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर और पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने अनूपपुर जिला मुख्यालय सहित जैतहरी, पसान, कोतमा, बिजुरी नगरीय क्षेत्र का भ्रमण किया। यहां तक बिजुरी-मनेन्द्रगढ़ मार्ग स्थित चेक पोस्ट पहुंचकर भी आसपास की स्थिति का जायजा लिया और वहां मौजूद अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए। माना जाता है कि प्रधानमंत्री द्वारा 22 अप्रैल को अपील की गई 14 घंटे की जनता कफ्र्यू के बाद लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा घोषित यह दूसरा कफ्र्यू रहा, जो पूर्णत सफल रहा।

भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में भी जिला प्रशासन की घोषित कफ्र्यू का व्यापक असर देखा गया। थाना क्षेत्र में जगह-जगह तैनात पुलिस के जवानों ने अपनी ड्यूटी निभाई। इस दौरान नगर के लोगों ने भी शासन के आदेश का पालन करते हुए अपना पूरा सहयोग दिया। पूरा दिन नगर में शांति रही। केवल एसईसीएल कर्मचारी ही सड़कों पर आते जाते नजर आएं। दुकानों मे मेडिकल की दुकानें खुली रहीं। एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र में खदानों, फिल्टर प्लांट, वर्कशॉप में काम जारी रहा। सुरक्षा की दृष्टि से अनूपपुर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भी भालूमाड़ा थाने का निरीक्षण किया और अधिकारियों से जानकारी ली। शनिवार के इस कफ्र्यू में जिस तरह का बंद देखा गया उससे यह बात स्पष्ट हो चली है कि  लोगों में अब धीरे-धीरे इस वायरस के दुष्परिणामों का ज्ञान हो चुका है। लोगों का कहना है कि करोना की जंग जीतने के लिए जिला कलेक्टर ने जो कदम उठाया है वह सराहनीय है। वहीं कफ्र्यू के मद्देनजर बिजुरी पुलिस द्वारा व्यापक तैयारी भी की गई थी। 4 पेट्रोलिंग वाहन लगातार भ्रमण कर कानूनन व्यवस्था पर नजर बनाए हुए थे। नगर मे चौतरफा पुलिस के हूटरो की आवाज सुनाई पड़ती रही। चौराहो पर भी पुलिस बल तैनात कर 2 फिक्स प्वाइंट बनाए गए थे। कफ्र्यू के दौरान बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बिजुरी माइनस कॉलोनी, कपिलधारा कॉलोनी मे भी सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद थे और लोग अपने -अपने घरो के अंदर थे। इस दौरान कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने बिजुरी नगर का भ्रमण कर बारीकी जायजा लिया।
क्वारंटीन सेंटर का का किया निरीक्षण

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने शुक्रवार को जिले में बने क्वारंटीन सेंटर का निरिक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बीडी सोनवानी सहित अन्य चिकित्सकीय स्टॉफ उपस्थित रहा।

प्रशासन के साथ नर्मदे हर नव युवक फाउंडेशन एवं प्रणाम नर्मदा युवा संघ बैगा परिवारो कर रहा मदद

प्रशासन के साथ नर्मदे हर नव युवक फाउंडेशन एवं प्रणाम नर्मदा युवा संघ बैगा परिवारो कर रहा मदद
पुष्पराजगढ़ कोरोना संक्रमण को लेकर देश में पूर्ण तालाबंदी से रोज कमाने खाने वाले समय गरीब असहाय मजदूरो के लिए कठिन समय में है,इसके लिए प्रशासन ने  स्वंमसेवी संस्थाओ के सहयोग से जरूरतमंद लोगों तक निशुल्क सेवा कर रहे है। नर्मदे हर नवयुवक फाउंडेशन के समाजसेवी युवा तनमन धन के साथ प्रशासन एवं स्थानीय समाजसेवी ब्यवसायियो की मदद से विगत वर्ष से ही सब्जी बैंक कपड़ा बैंक के माध्यम से दानदाताओ से कपड़े लेकर हाट बाजार से सब्जी एकत्रित कर स्कूल छात्रावास बैगा बाहुल्य गाँव मे जाकर जरूरत मंद लोगो तक उनकी आवश्यकताओ की पूर्ति करते है। अमरकंटक में आयोजित विशाल नर्मदा महोत्सव में प्रणाम नर्मदा युवा संघ संस्था ने पूरे नगर के साथ साथ नर्मदा नदी के आसपास की सफाई अपनी टीम के साथ मिलकर निशुल्क करने में अपनी सहभागिता निभाई थी।
लोग कोरोनो वायरस जैसी गंभीर समस्या से जूझ रहे है पूर्ण तालाबंदी के दौरान अपने अपने घरों में महफूज है। पुष्पराजगढ़ का नर्मदे हर नव युवक फाउंडेशन सामाजिक संगठन शासन प्रशासन के साथ मिलकर अपनी सहभागिता निभा रहा है संगठन के सदस्यों द्वारा दुकानों से आटा चावल दाल तेल एवं सब्जी जैसी खाद्य सामग्रियों का दान एकत्रित कर उन जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम कर रहे है। आपात स्थिति में अपने घरों में फॅसे ऐसे मजदूर गरीब असहाय बैगा बाहुल्य गाँव मे उनकी आवश्यकताओ की सामग्री निशुल्क घर घर पहुँचाने का पुनीत कार्य के साथ ही लोगो को अपने अपने घरों में रहने शोसल डिस्टेंस एवं मास्क लगाने हाथो में सेनेटाइजर लगाने के लिये भी जागरूक कर प्रेरित कर रहा है ।
एसडीएम और पुलिस की मदद से बैगाओ के घर जले चूल्हे

ग्राम पंचायत गढ़ीदादर के ग्राम फाकीबीजा के बैगा  समुदाय के लोगों को तीन महीने से राशन ना मिलने की सूचना पर ग्राम के लोगो को राजेन्द्रग्राम समुदायिक भवन बुला कर उन्हें खाध सामग्री मुहैया कराई गई। पुष्पराजगढ़ एसडीएम विजय डेहरिया के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति नर्मदे हर नवयुवक फाउंडेशन राजेन्द्रग्राम के सदस्यों ने मिलकर सब्जी व किराने की दुकानो से सहयोग की अपील करते हुये खाने की समाग्री एकत्रित कर बैगा जनजाति परिवारों को वितरण किया। ग्राम पंचायत गिरारी के इमली टोला गांव एवं ग्राम पंचायत अमंगवा के भाठी बहरा गांव जहाँ शत प्रतिशत विशेष बैगा जनजाति के लोग निवासरत है एवं राजेन्द्रग्राम प्रेम नगर बस्ती एवं किरगी गरीबो को खाद्य सामग्री का निशुल्क वितरण किया गया। पुलिस अधीक्षक किरणलता किरकिटा के निर्देशन पर पुलिस विभाग द्वारा एक सराहनीय पहल ग्राम पंचायत गढ़ीदादर के फाकीबीजा ग्राम में विगत दिनों 30 बैगा परिवारों को निशुल्क राशन घरो में पहुंचाया। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भराड़े सहित नगर निरीक्षक खेम सिंह पेन्द्रों शमिल रहे।

आशुतोष सिंह

कोतमा विधायक की पहल जरूरतमंदों को जहुंचा रहे भोजन व राशन

कोतमा विधायक की पहल जरूरतमंदों को जहुंचा रहे भोजन व राशन
अनूपपुर कोरोना संक्रमण में पूरा देश लॉकडाउन है। भगवान के रूप में हमारे डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस, सफाईकर्मी, स्थानीय कर्मचारी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवा में लगे हैं। लेकिन इस विपदा की घड़ी में सबसे कठिन समय उन गरीब, मजदूर व किसानों का है जो रोजाना अपना पसीना बहाकर अपने बच्चों का पालन करते हैं। गरीबों व जरूरतमंदों को खाना और राशन की समस्या से न जूझना पड़े कोतमा विधायक सुनील सराफ अपने क्षेत्र में लगातार पिछले 1 सप्ताह से लगतार राशन और भोजन वितरण के कार्य में लगे हुए हैं। विधायक द्वारा अपने क्षेत्र में प्रशासनिक व्यवस्था एवं शहरी नगरी क्षेत्रों के साथ-साथ दूरदराज ग्रामीण अंचलों में खुद पहुंचकर लोगों की समस्याओं को भी सुन रहे है और जरूरतमंदों को भोजन व राशन भी उपलब्ध करा रहे हैं।
पिछले 1 सप्ताह से ग्रामीण अंचल आमाघाट, थानगांव, जोशी महुआ, छिरहाघाट, बंधवाटोला, घोचीमुड़ा, कनईटोला में जरूरतमंदों को अपने साथियों के साथ भोजन राशन पहुंचाया। जहां मासूम बालक बालिकाएं, महिलाएं व बुजुर्ग के आंखों में मदद की आशा जगती नजर आ रही है। विधायक ने आश्वस्त किया जबतक आपदा की ऐसी परिस्थितियों बनी रहेगी, क्षेत्र में जनता को समस्याओं से जूझने नही दिया जाएगा। शासन और प्रशासन द्वारा हर सम्भव प्रदाय किया जा रहा है, हमारी तरफ से भी जो बन पाएगा नागरिकों के लिए किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

एमबीपावर ने कोरोना की लड़ाई में मदद के लिए जिला चिकित्सालय को मिले 2 वेंटिलेटर्स

एमबीपावर ने कोरोना की लड़ाई में मदद के लिए जिला चिकित्सालय को मिले 2 वेंटिलेटर्स
अनूपपुर कोरोना संक्रमण की लड़ाई में जहाँ आमजनो द्वारा जिम्मेदार आचरण के माध्यम से सहयोग प्राप्त हो रहा है वहीं समाज सेवियों, आमजनो एवं औद्योगिक संस्थानो ने भी प्रशासन को विभिन्न आयामों में सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
शनिवार को जिला चिकित्सालय अनूपपुर को एमबीपावर जैतहरी द्वारा 2 वेंटिलेटर्स दिये गए, जिससे अब जिला चिकित्सालय में कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए कुल 3 वेंटिलेटर्स हो गये। एमबीपावर प्लांट हेड एवं सीईओ  बीके मिश्रा, एचआर एडमिन हेड आरके खटाना ने 20 लाख लागत के वेंटिलेटर्स कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा की उपस्थिति में जिला प्रशासन को सौंपा। कलेक्टर ने इस सहयोग हेतु एमबी पावर चेयरमैन रतुल पुरी एवं समस्त एमबीपावर प्रबंधन को धन्यवाद दिया है। प्लांट हेड ने कोरोना से लड़ाई के इस अभियान में सहयोग करने एवं शासन के समस्त निर्देशो के अनुपालन की बात कही। जिला चिकित्सालय अधीक्षक डॉ.एससी राय ने कहा आपात परिस्थितियों में वेंटिलेटर अत्यंत आवश्यक, इनसे कोरोना से संघर्ष करने में बल मिलेगा। इस दौरान कोरोना संक्रमण रोकथाम एवं बचाव नोडल मेडिकल आफिसर डॉ आरपी श्रीवास्तव सहित जिला चिकित्सालय का स्टाफ एवं एमबीपावर के लोग अधिकारी उपस्थित रहे। इसके पूर्व सांसद हिमान्द्री सिंह ने एक वेंटिलेटर्स के लिए राशि दी थी।

कोरोना संक्रमण धर्म पंथ संप्रदाय से ऊपर समस्त मानवजाति के लिए खतरा - कलेक्टर

धर्मगुरुओं ने भी निर्देशों के पालन करने ईस्टर, बैशाखी, शब ए बारात, हनुमान जयंती को घरों में मनाने की अपील
अनूपपुर कोरोना संक्रमण धर्म संप्रदाय पंथ से ऊपर पूरी मानवजाति के लिए खतरा है। इससे निपटने के लिए हर एक नागरिक का जिम्मेदार आचरण जरूरी है। एक छोटी सी चूक और लापरवाही एक बड़े खतरे को आमंत्रण दे सकती है। निजामुद्दीन मरकज घटना का उल्लेख करते हुए बताया इस तरह के आयोजन किसी भी धर्म सम्प्रदाय द्वारा आयोजित न किए जाएँ इस हेतु धर्मगुरुओं को भी आगे आकर सम्बंधित सम्प्रदाय धर्म के अनुयायियों को सचेत करना होगा, निर्देशों का पालन करने के लिए प्रेरित करना होगा। कोरोना संक्रमण के खतरे की रोकथाम एवं बचाव हेतु शासन द्वारा दिए गए निर्देशों की अनुपालना में सहयोग की अपील 3 अप्रैल को आयोजित विभिन्न धर्मों सम्प्रदायों पंथो के धर्मगुरुओं, प्रतिनिधियों की विशेष बैठक में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने की।
कलेक्टर के आह्वान पर सभी धर्मगुरुओं ने भरोसा दिलाते हुए जिले के अंदर किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए स्थगित कर दिए गए हैं, आश्वस्त किया कि कोरोना से इस लड़ाई में हम सब शासन के साथ हैं।
करतार सिंह
अनूपपुर गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष करतार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रति रोकथाम एवं बचाव को दृष्टिगत रखते हुए, गुरुद्वारा परिसर में आगमन प्रतिबंधित किया गया है। इसके साथ ही आपने सिख समुदाय के सभी निवासियों से अपील की है कि आगामी दिवसों में शासन के निर्देशो का पालन करें। 13 एवं 14 अप्रैल को बैशाखी के त्योहार भी घर पर रहकर ही मनाए जाएँ।
सदर मोहम्मद सलीम
सदर अनूपपुर अंजुमन इस्लामियाँ कमिटी मोहम्मद सलीम ने सभी मुस्लिम भाइयों से नमाज घर से अदा करने एवं कोरोना की रोकथाम हेतु शासन के समस्त निर्देशो को अमल करने की गुज़ारिश की है। जिला वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने आगामी 8/9 अप्रैल को शब-ए-बारात की नमाज घर से अदा करने एवं शासन के सभी निर्देशो के पालन करने की अपील की। आपने कहा शासन को अगर कभी भी आवास अथवा भोजन व्यवस्था हेतु सहयोग की आवश्यकता पड़े तो वे पूरी मदद के लिए तैयार हैं।
फादर विपिन कैथोलिक चर्च
फादर विपिन ने कैथोलिक चर्च के समस्त अनुयायियों से शासन के निर्देशों का पालन करने का अनुरोध करते हुए बताया आगामी 10 एवं 12 अप्रैल को गुड फईडे एवं ईस्टर के कार्यक्रम बिशप स्वामी द्वारा स्थगित कर दिए गए हैं। आपने अपील की चर्च में कोई भी अनुयायी सामूहिक प्रेयर अथवा उक्त त्योहारों हेतु न आए।
पंडित अजय शास्त्री ने सभी हिंदू धर्मावलम्बियों से अनुरोध किया है कि वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए शासन के निर्देशो का अनिवार्यत: पालन करें तथा कोई भी धार्मिक अनुष्ठान यज्ञ आदि आयोजित न करें जहाँ पर लोगों के एकत्रित होने की सम्भावना हो। आपने सभी से घर पर रहकर ही पूजन अर्चन करने एवं हनुमान जयंती का त्योहार मनाने की अपील की।
पंडित अजय शास्त्री

कलेक्टर ने धर्मगुरुओं कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही की जानकारी देते हुए आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया। इस दौरान आपने बताया कि जिले में लगभग 8 हजार लोगों को शासन जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों के सहयोग से नि:शुल्क राशन एवं भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। अगर किसी भी व्यक्ति के संज्ञान में ऐसे बेसहारा जरूरतमंद लोग अथवा समूह की जानकारी है तो वे शासन को सूचित कर सकते हैं उन्हें तुरंत सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। विभिन्न धर्म सम्प्रदाय को मानने वाले जिले के सभी निवासियों अब तक प्रदान किए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसा सहयोग एवं जिम्मेदार आचरण कोरोना को रोकने में कोरोना को हराने में अहम होगा।

कोरोनो से बचाव हेतु स्व सहायता समूह तैयार कर रहे मास्क,10 दिनों में तैयार किये 12500 मास्क

अनूपपुरवैश्विक महामारी कोरोना वायरस(कोविड 19) से बचाव हेतु स्व सहायता समूहों द्वारा सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा इस महामारी से बचाव हेतु किये जा रहे विभिन्न प्रयासों के साथ कदम से कदम मिलाकर जिले में मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित स्व सहायता समूहों द्वारा इस महामारी के रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में मास्क तैयार कर न सिर्फ विभिन्न विभागों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं, बल्कि आम नागरिको को भी मात्र 10 रूपए में उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया कि जिले के चारों विकासखंडों, जैतहरी में सिंदुरी, वेंकटनगर, कोतमा में बुढ़ानपुर, खमरोध,पचखुरा, कटकोना, कोतमा, मनमारी, छुलहा अनूपपुर में आमाडाँड, मलगा, बरतराई, जोगीटोला, देवगवां, बदरा, हरद एवं पुष्पराजगढ़ विकासखंड में धीरुटोला, किरगी, मझगवां जैसे 19 ग्रामों में 21 स्व सहायता समूहों की 48 महिलाओं द्वारा विगत 10 दिनों में 12500 मास्क तैयार कर उपलब्ध कराए गए हैं ताकि आमजन इस महामारी के कुप्रभाव से सुरक्षित रह सकें।

समूहों द्वारा अभी तक स्वास्थ्य, राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकस, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय, पुलिस एवं यातायात विभाग एवं आम नागरिकों को मास्क तैयार कर उपलब्ध कराए हैं। मास्क निर्माण में स्व सहायता समूहों को सतत् मार्गदर्शन जिला प्रबंधक दशरथ झारिया एवं ब्लॉक टीम सदस्य धर्मेंद्र गुप्ता,रजनीश सिंह, तारिक मलिक, सीमा पटेल, रामपाल पांडेय द्वारा प्रदान किया जा रहा है।

सिविल सर्जन ने बच्चों को बताए एहतियात के तरीके

अनूपपुर कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को दृष्टिगत रखते हुए आमजनो को जागरुक करने, सोशल डिस्टेंसिंग मानकों एवं एहतियात बरतने की समझाइश देने का कार्य नियमित रूप से प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ.एससी राय के साथ स्वास्थ्य दल बाल गृह जाकर बच्चों की स्वास्थ्य जाँच की गयी। साथ ही बच्चों सहित सम्पूर्ण स्टॉफ को सिविल सर्जन डॉ.एससी राय द्वारा नियमित रूप से हाथ को साबुन अथवा हैंडवॉश से साफ करते रहने की सलाह दी गयी। डॉ राय ने स्टॉफ को विभिन्न सामग्रियाँ लाते समय सम्पूर्ण एहतियात बरतने एवं परिसर में पहुँचते वक्त स्वयं को एवं सामग्री को सैनिटाईज करने की सलाह दी। इस दौरान बालगृह प्रबंधन स्टॉफ एवं महिला बाल विकास विभाग का स्थानीय अमला उपस्थित रहा।

लॉकडाउन में वाहन चालक उतरे सड़क पर,वसूले 18 वाहनों से 4500 रूपए

अनूपपुर देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। देश भर में लॉक डाउन किया गया है। बावजूद इसके भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में लॉकडाउन एवं धारा 144 को नजर अदंाज कर कुछ वाहन चालक सड़कों पर उतर आए,जिसपर पुलिस ने जागरूकता के साथ कार्रवाई के मद्देनजर वाहन चेकिंग अभियान चला दिया। जिसमें एक ही वाहन पर 2 से ज्यादा सवारियों के बैठाकर चलने पर चालानी कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया।

शुक्रवार को भालूमाड़ा थाना प्रभारी प्रभारी रामनाथ आर्मो ने बताया कि चेकिंग में 18 वाहनों की चालानी कार्रवाई करते हुए 4500 जुर्माना वसूल किया। इस मौके पर पुलिस ने वाहन चालकों को लॉकडाउन के दौरान सड़क पर बाइक सहित नही निकलने की चेतावनी दी। साथ ही दोबारा पकड़े पर वाहन को जब्त करने की चेतावनी दी। पुलिस ने अभिभावकों से भी बाइक नाबालिगों को नहीं थमाने की बात कही, नहीं तो पुत्र की जगह पिता के खिलाफ कार्रवाई और चालान वसूली की चेतावनी देते हुए बताया प्रशासन के निर्देशों के तहत जरूरतों के अनुसार बाजार के लिए घर से बाहर निकले,एक वाहन एक सवारी की ही तत्काल अनुमति और उसका पालन करें।

कृषि यंत्रों की मरम्मत दुकाने 12 से 3 के मध्य खुली रह सकती हैं - कलेक्टर

बीज, उर्वरक, कीटनाशक दवाओं का होगा विक्रय
सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख फसल कटाई का कार्य करवा सकते हैं कृषक बंधु
अनूपपुर कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु लगाए गए लॉकडाउन के दौरान कृषि कार्य सुचारु रूप से चालू रखने एवं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग मानको का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने बीज, उर्वरक व कीटनाशक दवाओं की दवाओं के खुलने का समय दोपहर 13 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया है।
रबी फसलों की कटाई में प्रयुक्त होने वाले कंबाइन हार्वेस्टर, ट्रेक्टर, कस्टम हायरिंग सेन्टर आदि कृषि यंत्रों के संचालन, जिले के अंदर तथा बाहर परिवहन की व्यवस्था के साथ ही इनकी रिपेयरिंग हेतु मेकेनिक की गैराज, दुकान, सर्विस सेंटर इत्यादि की सुचारू व्यवस्था हेतु कोविड 19 के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु जारी अन्य निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुये,अनुमति सोमवार से शुक्रवार तक ही वैध रहेगी एवं प्रत्येक प्रतिष्ठान कार्य के दौरान दो व्यक्तियों में 1 मीटर की दूरी बनाये रखने का पालन होना जरूरी है। नियमों का पालन नहीं होने पर यह अनुमति स्वत: निरस्त मानी जावेगी।
कलेक्टर ने एक बार पुन: स्पष्ट किया है कि कृषकों के निजी खेतों पर कटाई हेतु कोई रोक नहीं लगायी गई है। कृषक व कृषि श्रमिक आवश्यक सावधानियां तथा कोरोना वायरस के बचाव से विभिन्न उपायों का अनुपालन करते हुए, सोशल डिस्टेंस का ध्यान रख कम से 1 मीटर की दूरी सुनिश्चित कर एवं माक्स, सेनेटाईजेशन आदि का प्रयोग कर फसल कटाई कार्य कर सकते हैं। यदि भीड़ पाई जाती है तो दी गयी अनुमति स्वत: निरस्त हो जायेगी।


गुरुवार, 2 अप्रैल 2020

तीन ग्रामीणों की जान लेने के बाद डिंडोरी की तरफ लौटा 12 हाथियों का समूह

गांवों में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क कर रहा वन विभाग का अमला
अनूपपुर। छत्तीसगढ़ के अचानकमार के जंगलों से डिंडोरी जिले से होकर अनूपपुर जिले में घुसा 12 हाथियों का दल ग्राम पुरगा, मझौली व नौसा में तीन ग्रामीणों की जान लेने के बाद वापस डिंडोरी की तरफ बढ़ गया है। हाथियों के दिशा बदलने से ग्राम पुरगा से खतरा फिलहाल टल गया है, इसके बावजूद दहशत बरकरार है। इधर, वन विभाग का अमला गांवों में मुनादी कराकर उन गांवों के लोगों को सतर्क कर रहा है, जो हाथियों के आगे बढऩे के रास्ते में आते हैं।
राजेन्द्रग्राम वनपरिक्षेत्र के पुरगा ग्राम पंचायत के तीन गांव लंघवाटोला,मझौली और नौसा में 02 अप्रैल को डिंडौरी जिले की सीमा से नर्मदा नदी पार कर पहुंचे दर्जनभर हाथियों के दल ने खेत में काम कर रहे तीन ग्रामीणों को कुचल कर मार डाला। मृतकों में 50 वर्षीय प्रेम सिंह पिता छोटू सिंह निवासी लंघवाटोला, 30 वर्षीय जानकी बाई पति पंचम सिंह निवासी मझौली और 40 वर्षीय कुंतीबाई पति राम सिंह निवासी ग्राम नौसा मझौली शामिल हैं। हाथियों के इस हमले में प्रेम सिंह एवं जानकी बाई की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि गम्भीर रूप से घायल कुंतीबाई पिता राम सिंह निवासी नवता ने उपचार के लिए राजेन्द्रग्राम स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचने के दौरान दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना पर वनमंडलाधिकारी एसएस भगतिया, एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डेहरिया, एसडीओ वन ओजी गोस्वामी, राजेन्द्रग्राम वनपरिक्षेत्र रेंजर, अमरकंटक वनपरिक्षेत्र रेंजर सहित राजेन्द्रग्राम तहसीलदार, थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम सहित अन्य राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों का पंचनामा तैयार कर चिकित्सीय टीम ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

वनमंडलाधिकारी ने बताया कि घटना सुबह 5.45 बजे के आसपास की है। एक बच्चा सहित 12 हाथियों का दल सुबह डिंडौरी जिले की सीमा लांघते हुए नर्मदा पार कर अनूपपुर जिले में घुस आया था। ग्राम पुरगा में खेत में रखवाली कर रहे प्रेम सिंह व उनके पोते आत्माराम सिंह ने हाथियों के झुंड को देखा। इस दौरान प्रेम सिंह ने हाथियों के झुंड को देखकर उसे भगाने के उद्देश्य से हाथ दिखाते हुए आवाज लगाई। लेकिन इसी दौरान हाथियों ने प्रेम सिंह की ओर दौड़ लगा दी। हाथियों से बचने के लिए दादा और पोता भाग खड़े हुए। लेकिन इसी दौरान दादा प्रेम सिंह खेत में जा गिरा और हाथियों ने प्रेम सिंह को सूंड और पैर से बुरी तरह कुचल कर मार डाला। इसके बाद हाथियों का दल 2 सुबह 6.30 बजे दो किलोमीटर दूर स्थित मझौली गांव पहुंचा, जहां खेत में फसल काट रही जानकी बाई को कुचलकर मार डाला। इसके बाद नौसा गांव पहुंचकर खेत में काम कर रही कुंतीबाई को कुचल डाला। इसके बाद हाथियों का दल पुन: डिंडौरी की ओर वापस लौट गया। घटना की सूचना गांव में फैलते ही सैकड़ों ग्रामीण खेत की ओर दौड़े। जहां कुंतीबाई की सांसे चलता देखकर ग्रामीणों ने तत्काल राजेन्द्रग्राम स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे। लेकिन यहां पहुचते ही कुंतीबाई की सांसे उखड़ गई। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने कुंतीबाई के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया।
इस घटना के उपरांत वनमंडलाधिकारी ने ग्रामीणों से आह्वान किया है कि वे आगामी 3-4 दिनों तक सुबह 4.00 बजे से 8.00 बजे तक खोतों की तरफ न जाएं। उन्होंने इस संबंध में मुनादी कराने के निर्देश भी सरपंच व सचिवों को दिये हैं।

कोरोना के साये के बीच राम जन्मोत्सव मंदिरो में पुजारियो ने मनाया उत्सव

घरो में रह कर लोगो ने की विषेश पूजा अर्चना
अनूपपुरकोरोना संक्रमण से देश को मुक्त बनाने के लिए 21 दिन के पूर्ण तालाबंदी से वर्ष प्रदिपदा व चैत नवरात्रि का त्योहार लोगो ने घर में रह कर माता की पूजा अर्चना कर सप्तमी का अनुष्ठान और अष्ठमी का उपवास के साथ कन्याभोज के आयोजन में भी कोरोन का साया रहा। चैत नवरात्रि के अंतिम दिन राम नवमी का महोत्सव में मंदिरो में धूमधाम से नही मन सका, पुजारी के अलावा दो-चार लोग ही राम जन्मोत्सव मनाया।
नवरात्रि सहित राम जन्मोत्सव न मना पाने का मलाल लोगो में रहा तो वही कोरोना वायरस को लेकर मन में था कि भीड़ होने से कोरोना चैन टूट सकती है जिससे जिले के लोगो ने घरो में रह कर मां की अराधना करते रहे। कोरोना का असर रहा कि भंडारा का प्रसाद भी नही मिला। गुरूवार को जिला मुख्यालय की प्रसिद्घ रामजानकी मंदिर में राम जन्मोत्सव का आयोजन पूरी तरह फीका रहा, मंदिर में पुजारी के अलावा दो-चार लोगो ने ही विधिवत विषेश पूजा अर्चना की।


शनिवार के कफ्र्यू में ताप विद्युत,कॉस्टिक सोडा एवं कोयला उत्पादन क्षेत्र को होगी छूट

अनूपपुरकोरोना संक्रमण से जिले को मुक्त बनाने के लिए 4 अप्रैल को जिले में पूर्ण तालाबंदी में किसी भी प्रकार के 2/4 पहिया वाहन के निकलने, सब्जी राशन आदि सभी प्रकार की आमजन से सम्बंधित सेवाएँ बंद रहने के निर्देश कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चन्द्रमोहन ठाकुर ने कहा कि लोग अपने घरों में रहकर ही शासन प्रशासन को कोरोना वायरस से लड़ाई में सहयोग प्रदान कर कफ्र्यू का पूरी तरह पालन करे।
उन्होने बताया कि इस दौरान आमजनो का बाहर निकलना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। दूध विके्रता घर-घर जाकर सुबह 6 से 9 बजे तक विक्रय करगें। इस दौरान नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत द्वारा सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाईज करने का कार्य किया जाएगा।
जिला दंडाधिकारी ने बताया कि कफ्र्यू के दौरान अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई, एमबी पावर प्लांट जैतहरी,कोयला सप्लाई करने वाले एसईसीएल की खदानों तथा क्लोरीन उत्पादन करने वाले अमलाई कॉस्टिक सोडा फैक्ट्री पर लागू नहीं होगा। संस्थान न्यूनतम स्टाफ के साथ संयत्र कार्य कर सकेंगे।


बुधवार, 1 अप्रैल 2020

कोरोना की फेक खबरों का किया प्रसार तो होगी कार्यवाही

सत्यता परीक्षण हेतु के जिला प्रशासन ने जारी किया वाटएप नंबर
अनूपपुर जिले के नागरिकों से जिला प्रशासन ने अनुरोध है कि सोशल मीडिया में प्राप्त समाचारों की पुष्टि के बगैर उन्हें अग्रेषित, प्रसारित नहीं करें। अगर व्हाट्सएप पर ऐसा कोई समाचार प्रचारित-प्रसारित हो रहा हो जो, आपको प्राथमिक तौर पर फेक लग रहा हो,तो मो.नं. 7974880307 पर शेयर कर करे, ताकि उसकी सत्यता का परीक्षण करा आमजनो को अवगत कराया जाएगा।
शासन के निर्देशानुसार कोई भी व्यक्ति, संस्था तथा संगठन तथ्यों का पता लगाए बिना और जिला मजिस्ट्रेट के पूर्व मंजूरी के बिना किसी भी सूचना के प्रसार के लिए किसी भी प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक या सोशल मीडिया का उपयोग नहीं करेगा। कोविड 19 के संबंध में किसी भी अनौपचारिक जानकारी, अफवाहों के प्रसार से बचने के लिए यह आदेश जारी किया गया है। यदि कोई भी व्यक्ति,संस्था,संगठन इस तरह की गतिविधि में लिप्त पाया जाता है, तो सम्बंधित पर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।


छग के जंगलो से पहुंचा हाथियों के दल ने ग्रमीणों पर किया हमला , 3 की मुत्यु

अनूपपुर/पुष्पराजगढ़। छग के अचानक मार्ग के जंगलो से होते हुए जंगली हाथियो का समूह 1-2 अप्रैल की रात पुष्पराजगढ़ के पुरगा पंचायत में पहुंचा जहा 2 अप्रैल की सुबह ३ ग्रमीणो पर हमला किया। इस हमले में दो ग्रमीणो ने वहीं दम तोड़ दिया एक महिला पुष्पराजगढ़ चिकित्सालय में इलाज के दौरान मुत्यु हो गई।
एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डेहरिया ने बताया बीती रात छग के अचानक मार्ग के जंगलो लगभग 10 से 12 हाथियों का समूह ग्राम पुरबा में घुसे और तीन ग्रामीणों को अपना निशाना बनाया सुबह जब ग्रामीण खेतों में कार्य कर रहे थे तभी अचानक हाथियों के समूह ने किया हमला कर एक पुरुष और एक महिला की मुत्यु घटना स्थल पर हो गई वहीं एक महिला की मुत्यु इलाज के दौरान हो गई। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना के बाद एसडीएम पुष्पराजगढ़ के साथ वन अमला पहुंच कर जानकारी जुटा रहे है।

आशुतोष सिंह

लॉकडाउन में होटल विनायक पर जुआं खेलते होटल मालिक 4 पर मामला दर्ज,8,800 नगद जब्त

कोरोना महामारी के संक्रमण फैलाने के मामले में कार्यवाही
अनूपपुर कोरोना महामारी से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन के बीच जारी निर्देशो एवं आदेशो का होटल विनायक द्वारा खुला उल्लंघन करते हुए लोगो को एकत्रित कर कोरोना संक्रमण फैलाने के उद्देश्य से जुआं खिलाए जाने की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने 1 अप्रैल को होटल विनायक में छापामार कार्यवाही करते हुए होटल के कमरा नंबर 112 में जुआं खेल रहे लोगो से नगद 8 हजार 800 रूपए जब्त करते हुए धारा 188, 269, 270 एवं 3/4 जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इस जुंए में होटल मालिक भी शामिल रहा जो पुलिस की छापामारी के दौरान मौका पाकर फरार हो गया।
पुलिस की इस कार्यवाही में जहां पांच लोगो में एक आरोपी गिरफ्तार हुआ, वहीं 4 लोगो मौके से फरार हो गए है। मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक अजय यादव, सहायक उपनिरीक्षक महिपाल प्रजापति, अकबर खान, आमिन खान एवं आरक्षक जय बहादुर सिंह, सुरेश राव, अनूप पुसाम एवं दिनेश बंधैया ने दबिश दी। दबिश पर होटल के कमरा नंबर 112 में जुआं खेल रहे लोग पुलिस को देखकर भागने लगे, मौके से एक आरोपी अजय सोनी पिता लालदास सोनी को गिरफ्तार किया।

उपनिरीक्षक अजय यादव ने बताया की होटल विनायक में छापामार कार्यवाही सभी मौके से फरार हो गए है। पूरे मामले में पुलिस ने पांच लोगो पर कार्यवाही की है, जिसमें विवेक सरावगी पिता कन्हैयालाल सरावगी 45 वर्ष, अजय सोनी पिता लालदास सोनी, विक्की उर्फ अबरार खान पिता नूर मोहम्मद अंसारी 28 वर्ष, रफीक पिता स्व. मकबूल अहमद 26 एवं रंजित घंड़ी पाउउर वाले रहे है। जिनमें चार लोग छापामार कार्यवाही के दौरान होटल के पीछे से भाग निकले, वहीं मौके से सिर्फ एक आरोपी अजय सोनी को गिरफ्तार किया गया है।

चैत नवरात्र में सूने रहे दरबार,लोगो ने अष्टमी पूजा भी की घरो में

अनूपपुर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश बंद है मंदिर भी बंद है, चैत्र नवरात्रि चल रही है और बुधवार को अष्टमी होने से मां के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती है लेकिन ये भी एक विडंबना है कि मां के दरबार में इस पावन अवसर पर एक भी भक्त नजर नहीं आये।
जिला मुख्यालय समेत पूरे जिले में अष्टमी के दिन सूना रहा मां का दरबार चैत्र नवरात्रि चल रहे हैं लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इस बार पूरे देश में लॉकडाउन भी चल रहा है और इसका असर ही है कि ये मंदिर बंद हैं। चैत्र नवरात्रि में बुधवार को अष्टमी के दिन मढिय़ा में हजारो भक्त माता के दर्शन के लिए पहुंचते थे, लेकिन इस बार कोई नहीं पहुंचा। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब लोग माता मंदिर के चैत नवरात्रि में पूरे समय बंद रहे,और माता के दरबार सूने रहे। लोग माता के दर्शन तो करना चाहते हैं लेकिन कोरोना की वजह से दर्शन नहीं कर सकते  थे,सोशल डिस्टेंस बनाना जरूरी हो गया है, यहां तक कि लोग मां का प्रसाद लेने में भी संकोच कर रहे हैं, क्योंकि कोरोना वायरस का कहर इन दिनों पूरे देश में देखने को मिल रहा है।


अप्रवासी मजदूरों ने घर जाने की जिद में बैठे भूखे, प्रशासन की समझाईश के बाद किया भोजन

छत्तीसगढ़ की सीमा पार कर आए थे पैदल मजदूर, बिजुरी समुदायिक केंद्र में रोका गया
अनूपपुर छत्तीसगढ़ की सीमा पैदल पार कर आए लगभग 27 मजदूरो को बिजुरी नगर प्रशासन द्वारा समुदायिक केंद्र बिजुरी में रखा गया था जहां अलग-अलग स्थानों के कई मजदूर एवं राहगीर बीते कई दिनों से रुके हुए हैं जो बीती रात से बिना कुछ खाए पिए घर जाने का हट प्रशासन से कर बैठे हैं। बुधवार के दोपहर तहसीलदार पंकज नयन तिवारी पहुंचकर मजदूरो को समझा कर भोजन कराया।

शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना और जैतपुर थाना के छग से आए बीती रात से प्रशासन से घर जाने का हट करने लगे रहे। सरकार के कड़े निर्देश हैं कि जो भी यात्री पलायन कर अपने घर को जा रहे हैं। जो जहां है वहीं रहे जिसके बाद से राहगीरों को जहां है वहीं पर रैन बसेरा बना कर रुकने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई।  कोतमा तहसीलदार पंकज नयन तिवारी ने बताया और सारी व्यवस्था वही करने का आश्वासन दिया तथा मजदूरो को समझाया कि प्रशासन द्वारा सख्त आदेश है कि जो जहां है वही रहेने के आदेश आए हैं। बिजुरी नगर पालिका मजदूरो के रुकने की पूर्ण व्यवस्था की गई है।
इनका कहना है
शासन का आदेश के अनुसार जो जहां है वही रहे उसी आदेश का पालन करते हुए दूसरे राज्यों से आए लोगों को रोका गया है तथा उनके खाने-पीने की सारी व्यवस्था की गई है एक- दो ऐसे मजदूर थे जो घर जाने का हट कर रहे थे उन्हें समझाया गया है जिसके बाद मान गये।

पंकज नयन तिवारी, तहसीलदार कोतमा

अनूपपुर का कोई भी नागरिक चाहे वह कहीं भी हो, चिंता न करें, सम्पर्क करे - कलेक्टर

अन्य प्रदेशों में समस्याग्रस्त लोगो से जिला प्रशासन स्थानीय प्रशासन से सम्पर्क से कर राशन एवं आर्थिक सहायता कराई जा रही उपलब्ध
अनूपपुर लॉकडाउन के कारण अन्य प्रदेशों में फँसे हुए अनूपपुर के श्रमिक/नागरिक जो समस्याग्रस्त हैं, उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, जिला प्रशासन उनकी समस्याओं का निदान कर, उन्हें आवश्यक सहायता मुहैया कराने के लिए प्रदेशवार नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है। नोडल अधिकारियों द्वारा सम्बंधित जिला प्रशासन, सम्बंधी ठेकेदार आदि से चर्चा कर सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। विशेष प्रकरण जहाँ पर त्वरित सहयोग अपेक्षित हैं वहाँ श्रमिकों/ नागरिकों को आर्थिक सहयोग भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ राज्य में अनूपपुर के नागरिकों के सहयोग हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी सहायक संचालक मत्स्य शिवेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि जिले के छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों में कार्यरत श्रमिकों के 20 समूहों से सम्पर्क किया गया। जिनमे से 17 श्रमिक समूहों की शिकायतों का सम्बंधित ठेकेदार एवं कम्पनी प्रबंधन से सम्पर्क कर निदान कराया गया। रायपुर में 3 श्रमिकों/ नागरिकों को रायपुर संयुक्त कलेक्टर राजीव कुमार पांडेय से सम्पर्क कर राशन उपलब्ध कराया गया। साथ ही एक व्यक्ति को विशेष आवश्यकता हेतु 1000 रुपए की आर्थिक मदद प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त राइस मिल रायपुर में कार्यरत अनूपपुर के 11 कामगारों को सम्बंधित जिला प्रशासन के द्वारा राशन उपलव्ध कराया गया। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि आवश्यकतानुसार राशन सामग्री आगे और उपलब्ध करा दी जाएगी।
दिल्ली नोडल अधिकारी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि पुष्पराजगढ़ जनपद के ग्राम बीजापुरी शिवकुमार ने सम्पर्क कर बताया कि उनके साथ चार अन्य लोग आसाराम ,भालचंद, तुलसी एवं सुरतिया बाई द्वारका सेक्टर 19 में दिल्ली में फंसे हुए हैं एवं अभी उनके पास खाने और रहने की व्यवस्था है। आगे आने वाले दिनों में उन्हें खाने-पीने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इस सम्बंध में उनके ठेकेदार मुस्ताक से सम्पर्क कर उनके खाने-पीने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई।
आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना राज्य के नोडल अधिकारी कार्यपालन यंत्री पीएचई संतोष साल्वे ने बताया कि मोहम्मद बबलू एवं 22 अन्य जो कि तहसील शमशाबाद जिला रंगारेड्डी में फंसे हुए हैं। इस सम्बंध में सम्बन्धित तहसीलदार को विस्तृत जानकारी दी एवं तहसीलदार द्वारा आवश्यक मदद के लिए आश्वस्त किया गया है। इसके साथ ही मोहम्मद बबलू का सम्पर्क सम्बंधित प्रशासनिक अधिकारी से कराया गया। साल्वे ने बताया कि पड़रिया पुष्पराजगढ़ के ज्ञानलाल व 2 महिला सहित कुल 6 लोग राजबुलारम टांडा तहसील में फंसे हुए हैं, सम्बन्धित तहसीलदार द्वारा सम्बंधित ग्राम के सरपंच द्वारा मदद सुनिश्चित की गई।
जम्मू एवं काश्मीर के नोडल अधिकारी कार्यपालन यंत्री आरईएस एसबी रावत ने बताया कि कमल सिंह दोनिया सहित अनूपपुर के पुष्पराजगढ़ अंचल के 14 मजदूर दिहाड़ी काम करने करवंडा जम्मू गये थे। कमल सिंह बताया गया कि उनके रहने की व्यवस्था मकान मालिक जुमान अली द्वारा कर दी गई है। परंतु राशन नही मिल पा रहा है। इस सम्बंध में डॉ तहिर फिरदोस एडीसी जम्मू से निवेदन किया गया कि जहा डॉ फिरदोस द्वारा श्रमिकों से चर्चा कर की उन्होंने आश्वत किया गया कि शीघ्र ही सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। धन्नू बंजारा निवासी ग्राम बुट्टीतारा पुष्पराजगढ़ के 13 व्यक्ति ग्राम बुडोल तहसील रामनगर जिला ऊधमपुर (जम्मू) मे फंसे हैं एवं उनके पास भोजन की व्यवस्था नहीं है, ऐसी जानकारी प्राप्त होने पर सहायक आयुक्त राजस्व ऊधमपुर से चर्चा कर आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराने की बात की गयी जिस पर सहायक आयुक्त द्वारा सकारात्मक जवाब दिया गया। सम्बंधित श्रमिकों से सतत रूप से सम्पर्क जारी है।
गुजरात के नोडल अधिकारी उप संचालक कृषि एनडी गुप्ता ने अवगत कराया कि राजा बाबू राठौर, निवासी मुंडा सम्पर्क कर जानकारी दी कि इनके साथ 15 लोग और हैं, और वे गुजरात के द्वारिका जिले के आरएसपीएल घड़ी प्लांट द्वारिका में मजदूरी करते है। इनके ठेकेदार शौकत अली द्वारा 2 माह पिछला मजदूरी नहीं दिया, अब काम बन्द, राशन भी नहीं मिल रहा, और पैसे भी नहीं हैं। इस पर ठेकेदार शौकत अली एवं प्रोजेक्ट इनचार्ज नीरज बालियाँ से बात कर भोजन एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही प्रोजेक्ट इनचार्ज द्वारा बताया गया कि लॉकडाउन के कारण वेतन देने में कुछ परेशानी हुई है शीघ्र ही वेतन उपलब्ध कराया जाएगा तथा खाने एवं स्वास्थ्य सम्बंधी सुविधाएँ नियमित रूप से मुहैया करायी जायेंगी।
हरियाणा एवं पंजाब के नोडल उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ वीपीएस चौहान ने जानकारी दी है कि उनके द्वारा 3 समूहों के 9 श्रमिकों से सम्पर्क कर उनकी समस्याओं का समाधान किया गया है। कोतमा के ग्राम गोदा के निवासी रामसजीवन पाठक ने बताया कि वह गुरुग्राम हरियाणा में एचजी कम्पनी में कार्यरत है, कम्पनी 8 दिन से बंद है परंतु कम्पनी द्वारा राशन एवं आवास की व्यवस्था की गई है। अभी कोई समस्या नहीं अगर कोई समस्या होगी तो वे सम्पर्क करेंगे, इस पर उन्हें नि:संकोच सम्पर्क करने के लिए बोला गया। ग्राम लमसरी पुष्पराजगढ़ के अशोक पनिका ने बताया कि वे और 5 अन्य श्रमिक एक स्किन पाउडर कम्पनी में कार्यरत हैं, समस्या नहीं है पर वे वापस आना चाहते हैं, इस पर उन्हें समझाइश दी गयी कि जनहित में अभी वे जहाँ है वहीं रहना उचित है अगर कोई समस्या हो तो तुरंत सम्पर्क कर कर सकते हैं, आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।
उप संचालक सामाजिक न्याय डॉ उमेश द्विवेदी द्वारा बताया गया कि राजस्थान के धौलपुर में नीगौरा जैतहरी के 20 व्यक्ति पाइप लाइन कार्य में मजदूरी का कार्य कर रहे है। उन्हें राशन की समस्या थी, सम्बंधित ठेकेदार से चर्चा कर राशन उपलब्ध कराया गया।
गोवा राज्य के नोडल अधिकारी सहायक संचालक उद्यानिकी बीडी नायर ने बताया कि उनके द्वारा 9 समूहों जिनमे 112 अनूपपुर के व्यक्ति हैं समस्याएँ बताई इनमे 50 व्यक्तियों को स्थानीय प्रशासन, सम्बंधित ठेकेदार, कम्पनी से सम्पर्क कर राशन उपलब्ध करा दिया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य व्यक्तियों को राशन आवास अथवा अन्य गम्भीर समस्या नहीं थी सभी से सम्पर्क कर उन्हें किसी समस्या पर तुरंत सम्पर्क करने के लिए कहा गया।
जिला प्रशासन द्वारा जारी नम्बर पर सम्पर्क कर रहे अनूपपुर के नागरिकों की समस्याओं के समाधान के साथ जिला प्रशासन द्वारा ग्रामों से बाहर रोजगार के लिए गए हुए व्यक्तियों की सूची तैयार की गई हैं, जिनसे सम्बंधित नोडल अधिकारियों द्वारा सम्पर्क कर उनका कुशल क्षेम पूछा जा रहा है। एवं आवश्यकता पडऩे पर सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है।
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने स्पष्ट किया कि शासन के निर्देशानुसार, सभी नियोक्ता,चाहे वह उद्योग में हों या दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में लॉकडाउन की जिस अवधि के दौरान उनके प्रतिष्ठान बंद रहे हैं, अपने श्रमिकों के वेतन का भुगतान उनके कार्य स्थलों पर, नियत तिथि पर, बिना किसी कटौती के करेंगे। जिले में कार्यरत श्रमिकों सहित प्रदेश के बाहर अनूपपुर के श्रमिकों को उक्त सुविधाएँ सुनिश्चित करने हेतु सम्बंधित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। प्रथम दृष्ट्या सम्बंधित प्रतिष्ठान से सम्पर्क किया जाय, अगर व्यवस्था नही हो पाती है या अनावश्यक विलम्ब होता है तो सम्बंधित जिला प्रशासन से चर्चा कर दांडिक कार्यवाही करवाई जाए।


खतरा हम पर भी उतने ही बड़ा हैं,फिर भी आपके लिए खड़े है, आप घर पर रहें

जिले का हर सिपाही यही चाहता है कि आप घर पर रहें और कोरोना से सुरक्षित रहें

अनूपपुर। पूरे विश्व के साथ कोरोना संक्रमण की समस्या से भारत भी लड़ रहा है, और जहाँ बात हो शौर्य की वहाँ पुलिस का नाम न आए शायद ऐसा सम्भव नहीं। अनूपपुर जिले में भी शौर्य की कमी नहीं है, पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों ने भी इस चुनौती को आगे बढ़कर स्वीकारा है। मगर यह लड़ाई कुछ अलग है, यह सख्ती एवं पराक्रम से ज्यादा सोच बदलने की है। लोगों में कोरोना के खतरे को समझाने एवं उपाय अपनाने हेतु प्रेरित करने की जिम्मेदारी। इस अलग किस्म की लड़ाई में भी सभी पुलिस अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा के नेतृत्व में अपने आप को ढाल लिया है। देश भक्ति एवं जनसेवा की भावना लिए हुए वीरों का यह समूह (यहाँ वीरों का तात्पर्य लिंग जाति वर्ण भेद से ऊपर पुलिस से है) पूरी सेवा एवं तत्परता से लगा हुआ है। ऐसा नही है कि वैश्विक खतरा पुलिस को छू नहीं सकता पर अनुशासन से वह जरूर डरता है। यही अनुशासन अपनाने का संदेश इन वीरों द्वारा दिया जा रहा है। पुलिस का कहना है, सभी नागरिक घर पर रहें, कोरोना से बचाव के हर अनुशासन का पालन करें एवं सुरक्षित रहें। जिला प्रशासन इन वीरों के सहयोग एवं समर्पण का सम्मान करता है, साथ ही समस्त नागरिकों से अपेक्षा करता है कि इन वीरों के शौर्य का सम्मान करें एवं सारे निर्देशों का पालन करते हुए अपने घरों में रहें, सुरक्षित रहें।

किसी भी प्रकार की समस्या पर नि:संकोच करें सम्पर्क - कलेक्टर

ओडि़शा में 26 विद्यार्थियों से कलेक्टर ने वीडियो कॉल कर पूछा कुशल क्षेम, बच्चों ने कहा सब ठीक
अनूपपुर नवोदय विद्यालय अमरकंटक के २६ छात्र-छात्राएँ, इस समय नवोदय विद्यालय बोलांगीर (ओडि़शा) में हैं। इन बच्चों से बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने वीडियो कॉल के माध्यम से सम्पर्क कर उनका कुशलक्षेम पूछा। बच्चे कहा सकुशल है। कलेक्टर ने बच्चों को कोरोना संक्रमण के प्रति रोकथाम एवं बचाव के समस्त उपायों को अपनाने एवं नियमित रूप से हाथ साफ करते रहने के लिए कहा। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप तुरंत जिला प्रशासन अनूपपुर से सम्पर्क कर सकते हैं। इस सम्बंध में कलेक्टर बालांगीर अरिंदम दकुआ से बात की। कलेक्टर बालांगीर ने आश्वस्त किया गया कि बच्चों को यहाँ किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।

कलेक्टर अनूपपुर ने जिले के ऐसे नागरिक जो अन्य प्रदेशों में हैं, वे वहीं रहें, उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या है तो उसके लिए वे जिला प्रशासन अनूपपुर से सम्पर्क करें, उन्हें आवश्यक सहयोग मुहैया कराया जाएगा। विभिन्न प्रदेशों हेतु प्रदेशवार नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जिनसे सम्पर्क कर नागरिक/श्रमिक अपनी समस्याओं से अवगत करा सकते हैं। समस्याओं का सम्बंधित प्रशासन से सम्पर्क कर निदान कराया जाएगा।

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...