https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 3 अगस्त 2018

जबलपुर सांतरागांधी के स्टॉपेज पर रेलवे बोर्ड ने लिया संज्ञान



छग नेता प्रतिपक्ष के लिखे पत्र से ठहराव पर बनी सम्भावना
अनूपपुर। रेलवे बोर्ड के पूर्व घोषित जबलपुर-सांतरागाछी साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस के अनूपपुर स्टॉपेज के बजाय
शहडोल रेलवे स्टेशन स्टॉपेज पर रेलवे द्वारा किए गए ठहराव तथा इस स्टॉपेज पर छग के नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंह देव द्वारा की गई आपत्ति तथा रेल मंत्रालय को लिखे गए पत्र के बाद अब रेलवे बोर्ड हरकत में आ गई। जहां आनन फानन में रेलवे बोर्ड ने इसपर गम्भीरता दिखाते हुए पूर्व प्रस्तावित अनूपपुर स्टॉपेज पर अपनी यथा स्थिति निर्णय जाहिर की है। रेलवे सूत्र बिलासपुर के अनुसार इसपर मंत्रालय ने दो टूक में कहा है कि जब पूर्व में अनूपपुर को स्टॉपेज के लिए घोषित किया गया था तो बाद में यह शहडोल कैसे शामिल हो गई। सूत्रों का मनना है कि  रेलवे बोर्ड द्वारा लिए गए आपत्ति के बाद सम्भावना है कि रेलवे जल्द ही अनूपपुर स्टॉपेज की घोषणा कर सकती है। विदित हो कि जबलपुर-सांतरागाछी साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस का शुभारंभ गुरूवार को जबलपुर से हुआ था। जिसके ठहराव के लिए पूर्व से ही रेलवे बोर्ड द्वारा अनूपपुर स्थान घोषित किए गए थे। लेकिन सांसद द्वारा नियुक्त रेल सलाहकार सदस्य ने बैठक में संभाग का हवाला देकर इसका ठहराव अनूपपुर से हटाकर इसकी जगह शहडोल को करवा दिया था। जिसपर छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष ने अनूपपुर सहित छग के १४ विधानसभा क्षेत्रों का हवाला देते हुए पूर्व तयानुसार इस गाडी का स्टापेज जब अनूपपुर था तो इसे बदला क्यों गया? पर रेलमंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर अपना विरोध दर्ज कराया था। इसमें नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह देव ने अपने पत्र में लिखा है कि अनूपपुर छग. का प्रवेश द्वार कहलाता है। यहां छग. के उत्तरी क्षेत्र सरगुजा संभाग जिसके अंतर्गत कोरिया, सूरजपुर, रामानुजगंज, बलरामपुर, सरगुजा तथा जशपुर जिले आते हैं। इनमें कुल १४ विधानसभा क्षेत्र हैं।

जिपं.सीईओ के खिलाफ सरपंच संघ पुष्पराजगढ ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन



७ दिवस के अंदर कार्यवाही नही होने पर देगे सामुहिक स्तीफा
राजेन्द्रग्राम। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ के सरपंच संघ द्वारा जिला पंचायत अनूपपुर की सीईओ द्वारा सरपंचो को अश्लील शब्दो का प्रयोग कर गाली देने और मारने के लिए हाथ उठाने के मामले में १ अगसत को जन आर्शीवाद यात्रा में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को १४ ग्राम पंचायतो के सरपंच, उपसरपंच एवं पंचो ने ६ सूत्री ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से सरपंच संघ ने बताया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर डॉ. सलोनी सिडाना द्वारा सरपंच ग्राम पंचायत मझौली गे$डीआमा के सरपंच कमला सिंह को मारने के लिए हाथ उठाया गया है जिसमें १ जुलाई को स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण के कार्य ग्राम पंचायतो को सौंपा गया और मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा १५ दिवस के अंदर ओडीएफ कराने की बात कही गई, जिला पंचायत सीईओ द्वारा अपने संपर्क के ठेकेदार द्वारा एसी ब्लॉक ईटा ग्राम पंचायतो में शौचालय निर्माण में भेजा गया है साथ में अपने गृह ग्राम के राज मिस्त्रियों को बुलाकर शौचालय निर्माण का काम कराया जा रहा है, एसी ब्लॉक ईटा एवं सामग्री सरपंचो द्वारा लेने से इंकार करने पर धारा ४० लगाकर पद से हटाने की धमकी दी जा रही है, पीएम आवास निर्माण कार्य हितग्राही मूलक है एवं हितग्राही के खाते में राशि आता है एवं ४५ दिन में पूर्ण कराने की बात कही गई जनपद पंचायत पुष्पराजग$ढ आदिवासी बाहूल्य क्षेत्र है यहां की जनता कृषि पर आश्रित है बरसात का समय होने के कारण समस्त किसान अपने अपने खेती के बोवाई जोताई में लगे है जिस कारण शौचालय एवं पीएम आवास का निर्माण कार्य तीव्र गति से नही हो पा रहा है। गांव के अधिकतर पहा$डी जंगलो में स्थित है जहां पर बरसात में शौचालय निर्माण एवं आवास निर्माण की सामग्री ईट, रेत, गिट्टी, सीमेंट रोड में पडे है क्योकि रोड हितग्राहियों के घर तक न होने के कारण लोग अपने सर में रखकर घर तक ले जाते है और शौचालय निर्माण एवं पीएम आवास का निर्माण कार्य करते है इस कारण कार्य प्रगति तेज गति से नही हो पा रहा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा मझौली गेडीआमा सरपंच कमला सिंह को मारने के लिए हाथ उठाया गया और धारा ४० लगाकर पद से हटाने के बात कही गई एवं एक कार्यकर्ता व्यक्ति विष्णु सिंह पिता लक्ष्मण सिंह के ऊपर बिना कारण के एफआईआर दर्ज कराने गई व ग्राम पंचायत किरगी के सरपंच अहिल्या बाई को भी धारा ४० की कार्यवाही की गई एवं ग्राम पंचायत खजुरवार के पूर्व सरपंच को जेल भेजा गया। वहीं जनता द्वारा चुना हुआ सरपंच प्रतिनिधियों को जनताओं के सामने अश्लील बात करती है व डांट फटकार, माने के लिए हाथ उठाना और जनता के सामने अपमानित करती है। जिस पर जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर के खिलाफ ७ दिवस के अंदर कार्यवाही करने की मांग तथा कार्यवाही नही होने जनपद पुष्पराजग$ढ के समस्त सरपंचो, उपसरपंचो व पंचो द्वारा सामुहिक रूप से कलेक्ट्रेट का घेराव कर सामूहिक त्याग पत्र दिए जाने की बात कही गई।

जिला स्तरीय कराते चयन प्रतियोगिता संपन्न



अनूपपुर। सेल्फ डिफेंस स्पोट्र्स एकेडमी अमलाई में जनजातीय कार्यविभाग अनूपपुर द्वारा २ अगस्त को जिला स्तरीय कराते चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अनूपपुर जिले से लगभग ५० बालक-बालिका सम्मिलित हुए एवं २५ छात्र-छात्राओं का चयन क्षेत्र स्तरीय कराते प्रतियोगिता उमारिया के लिए किया गया। जिसमें मुख्य निर्णायक के रूप में किशोर कुमार साकेत, जिला कराते प्रशिखक अनूपपुर एवं जिला क्री$डा समिति सदस्य सुधारानी राव उपस्थित रहे एवं रेफरी जज की भूमिका सुमित यादव, अभिलाषा काछी, मोण् याहिया, मनीष चौहान ने निभाई। प्रतियोगिता में प्राचार्य शा. उमा. विद्यालय अमलाई आर.बी. प्रसाद, जिला क्रीडा अधिकारी बी.के. मिश्रा, प्रधानाध्यक्ष के.के. सिंह, जे.पी राय, आर.बी. मिश्रा, अखिलेश सिंह, अमन बैगा, अभय विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

नपा परिषद विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 3 से 9 अगस्त तक



अनूपपुर। नगर पालिका परिषद् अनूपपुर के तत्वाधान में एक्युप्रेशर सुजोक कपिंग चिकित्सा शिविर का आयोजन ३ से ९ अगस्त तक राम जानकी मंदिर के पास मंगल भवन में आयोजित किया जा रहा है। नपाध्यक्ष रामखलेवान राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि एक्युप्रेशर रिसर्च ट्रेनिंग ट्रिटमेंट संस्थान जोधपुर राजसािान के विशेषज्ञो द्वारा किया जाएगा। शिविर में ब्लडप्रेशर, शुगर, मोटापा, लकवा, दमा, बावासीर, पेट के रोग, साइटिका, पुराना सिरदर्द, जुकाम, जोडो का दर्द, घुटनो का दर्द, आंख, नाक, कान की बिमारी, लंबाई ब$ढाना, मानसिक परेशानी, थायराइड, किडनी स्टोन, अनिद्रा आदि अनेक बीमारियों का इलाज बिना दवाईयों के उपरोक्त प्राकृतिक चिकित्सा एक्युप्रेशर, एक्युपंचर, सुजोक चिकित्सा द्वारा किया जाएगा।

 

गुरुवार, 2 अगस्त 2018

जबलपुर सांतरागांछी के ठहराव के लिए छ.ग. नेता प्रतिपक्ष ने लिखा पत्र

मांग पूरी न हुई तो होगा रेल रोको आंदोलन
अनूपपुर। रेलवे बोर्ड द्वारा घोषित जबलपुर सांतरागांछी साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस का शुभारंभ गत दिनों जबलपुर से हुआ। अभी तक यह विशेष गाडी के रूप में चल रही थी, जिसे अब नियमित कर दिया गया है और इसमें नये कोच लगाये गये हैं। बोर्ड द्वारा इसके ठहराव पहले से ही घोषित कर दिया गया था, सांसद द्वारा नियुक्त रेल सलाहकार सदस्य ने बैठक में  तथाकथित संभाग का हवाला देकर इसका ठहराव अनूपपुर हटाया गया और इसकी जगह शहडोल किया गया। जिसे लेकर अनूपपुर ही नहीं अपितु छ.ग. के १४ विधानसभा क्षेत्र के नेताओं ने एक सुर से इसका विरोध किया है कि तयानुसार इस गाडी का स्टापेज जब अनूपपुर था तो इसे बदला क्यों गया? इसे लेकर छ.ग. के नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंह देव ने रेलमंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर अपना विरोध दर्ज कराया है। नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह देव ने अपने पत्र में लिखा है कि अनूपपुर छ.ग. का प्रवेश द्वार कहलाता है। यहां छ.ग. के उत्तरी क्षेत्र सरगुजा संभाग जिसके अंतर्गत कोरिया, सूरजपुर, रामानुजगंज, बलरामपुर, सरगुजा तथा जशपुर जिले आते हैं। इनमें कुल १४ विधानसभा क्षेत्र हैं। जबलपुर सांतरागांछी का अनूपपुर स्टापेज नहीं दिये जाने से एक बडी आबादी को इस सुविधा से बंचित किया गया है। पूर्व घोषित समय चक्र में अनूपपुर स्टापेज रखा गया था, अज्ञात कारणों से इसे हटा दिया गया है। लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि छ.ग. का सरगुजा संभाग आदिवासी बाहुल्य संभाग के निकट व पहुंच में है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्रीगण अनूपपुर होकर देश के विभिन्न दिशाओं में यात्रा करते हैं। इस क्षेत्र में एक द्रुतगामी एक्सप्रेस के ठहराव की नितांत आवश्यकता है, जिसकी बहुप्रतीक्षित मांग लंबे समय से हो रही थी। इस ट्रेन के अनूपपुर ठहराव से न केवल यात्रियों को सुविधा होगी, अपितु रेल विभाग के राजस्व में भी वृद्धि होगी। इसे अनूपपुर ठहराव देना आवश्यक होगा। तो वहीं दूसरी ओर अब तक स्थानीय किसी सत्ता या विपक्ष के नेताओं ने इसके लिए कुछ नहीं किया है। वहीं क्षेत्र के लापता सांसद की भी इस सलाहकार सदस्य ने नहीं मांनी, बल्कि सांसद के गृह जिला उमरिया में भी इसका ठहराव नहीं हो पाया है। वैसे भी क्षेत्र के सांसद ने अब तक ऐसा कोई कार्य नहीं किया है और ना ही रेल मंत्री से क्षेत्र की समस्याओं को रख सकें हैं। ऐसे में इनसे अपेक्षा करना बेईमानी होगी।



मुख्यमंत्री के जाते ही चोरो ने दिन दहाड़े किया हाथ साफ

भारी पुलिस बल के रहते 

कोतम। थाना कोतमा अंतर्गत वार्ड क्रमांक 12 गोविंदा कॉलोनी सिंगल स्टोरी कैलाश पाटकर पिता गया प्रसाद पाटकर के घर पर दिनदहाड़े  2 अगस्त को चोरी हो गई ताला तोड़कर लाखों का सामान किया पार अलमारी पेटी तोड़कर जिंदगी भर की कमाई चोर लेकर नौ दो ग्यारह हो गया कैलाश पाटकर  जी घर में ताला बंद करके मनेंद्रगढ़ गए हुए थे शाम को जब वह अपने घर अपनी पत्नी के साथ आए घर का ताला टूटा देखकर अचंभित रह गए घर में घुस कर देखा तो पूरा सामान बिखरा हुआ था अलमारी पेटी टूटी हुई पढ़ी हुई थी जिसकी जानकारी सो नंबर को फोन से दी गई और मेरे को कैलाश पाटकर जी द्वारा फोन से जानकारी घर  में चोरी होने की बताई गई ऐसे हौसले बुलंद है दिनदहाड़े चोरी चोरी करके फरार हो जाते हैं और किसी को पता नहीं चलता है आज गणेश नगर में दिनदहाड़े राम सिंह के घर भी चोरी अज्ञात चोरों द्वारा की गई लगभग ₹15000 नगदी चोरों ने उसके घर से पार कर दिया आज गोविंदा वार्ड क्रमांक 12 में दो घरों में दिनदहाड़े चोरी हो गई आज अपराधियों को पुलिस को ख्वाब नहीं रहा अपराधी चोरों को बचाने में कुछ राजनीतिक नेताओं का भी हाथ रहता है जब पुलिस अपराधियों को पकड़ती पूछताछ करने के लिए राजनेता अपने राजनीतिक फायदे के लिए चोरों को छोड़ देने की सिफारिश करते हैं ऐसा नहीं है राजनेता ही पूर्ण रुप से दोषी हैं पुलिस प्रशासन के कुछ भ्रष्ट अधिकारी भी चोरों से पैसे ले बचाने का प्रयास इसके पहले भी किया गया है जिससे बेधड़क होकर चोरी हो रही है आज कानून नाम का चोरों में दहशत नहीं है प्रशासन को निष्पक्ष होकर चोर अपराधी की धरपकड़ करनी चाहिए चोरी का खुलासा हर हाल में करने चाहिए जिससे पुलिस प्रशासन पर आम जनता का विश्वास हमेशा की तरह बना रहे। अब देखना यह होगा कोतमा पुलिस कितने दिनों में इन चोरियों का खुलासा करती है दो-तीन हफ्ते पहले पहले भी  दो मेडिकल स्टोर एवं एक जनरल स्टोर में चोरी करके सामान एवं 30 हजार नगदी पार कर दिया कोतमा पुलिस चोरों को पकड़ने की पहल नहीं की भगवान भरोसे लगता है  कोतमा पुलिस को चोर मिल जाएंगे ईश्वर ही मालिक है ।

नाम बदल कर रह रहे वारंटी को रेलवे पुलिस बल ने किया गिरफ्तार



अनूपपुर। वर्ष 2014 से फरार वरंटी मुकेश सिंह मरावी पिता सुरेश सिंह मरावी उम्र २२ वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 10 को रेलवे पुलिस बल मनेन्द्रगढ़ ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार मुकेश सिंह के खिलाफ वर्ष 2014 में कोयला चोरी के मामले में अपराध पंजीबद्ध किया गया जो की जमानत के बाद से लगातार फरार चल रहा था जिसके बाद न्यायालय ने उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया, जहां पर आरोपी ने अपना नाम व पता बदल कर रहने की सूचना पर आरोपी को उसके नए पते वार्ड क्रमांक 12 घोडा मोहल्ला बिजुरी से गिरफ्तार कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मनेन्द्रगढ़ लाया गया जहां 1 अगस्त को विशेष रेलवे मजिस्ट्रेट रेलवे न्यायालय बिलासपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

खेल मैदान में कब्जा को लेकर छात्राओं ने सीएम को घेर सौंपा ज्ञापन



सीएम ने मिल दिया आश्वासन
अनूपपुर। मुख्यमंत्री के जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान विकासखंड जैतहरी के शासकीय विद्यालय महुदा में अध्ययनरत छात्राओ ने भाजपा नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल गुप्ता के विरोध में नारेबाजी की गई। जिसमें यात्रा के दौरान अनिल गुप्ता चोर है की नारेबाजी की गई। जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान ने छात्राओ से मिले जिस पर छात्राओं ने कहा कि जैतहरी जनपद के ग्राम महुदा के चांदपुर की शासकीय स्कूल की खेल मैदान की जमीन जिसका आराजी खसरा नंबर 2152 रकबा 0.947 हेक्टेयर को क्योटार सरपंच धनराज व केशव राठौर से सांठगांठ कर के पूर्व भू स्वामी को बरगलाकर सत्तापक्ष का दबाव बनाते हुए अनिल गुप्ता, जफर खान निवासी जैतहरी ने विक्रय कर रजिस्ट्री कर की खेल मैदान का कब्जा कर लिया गया है।

अवैध बोल्डर परिवहन करते डम्फर जब्त



अनूपपुर। कोतवाली थानांतर्गत ग्राम सकरा में अवैध बोल्डर परिवहन कर रहे वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 1845 को खनिज निरीक्षक सुरेन्द्र पटले ने जब्त करने की कार्रवाई की, जिसे जब्ती के उपरांत कलेक्टर परिसर में खड़ा कर मामले में जांच प्रतिवेदन कलेक्टर न्यायालय में प्रेषित किया। बताया जाता है कि बोल्डर भरे डम्फर के परिवहन के दौरान क्षेत्र भ्रमण में जा रहे खनिज निरीक्षक सुरेन्द्र पटेल ने वाहन चालक को वाहन रोककर परिवहन सम्बंधित कागजात की मांग की, जहां कोई भी दस्तावेज नहीं होने पर निरीक्षक ने वाहन को जब्त किया।

आबकारी अधिकारी डिंडौरी को अनूपपुर का मिला अतिरिक्त प्रभार



अनूपपुर। जिला आबकारी अधिकारी टी.एस.धुर्वे को अनियमितता मामले में आबकारी आयुक्त रजनीश श्रीवास्तव ने निलंबित करते हुए डिंडौरी जिले में पदस्थ आबकारी अधिकारी विकास मंडलोई को जिले का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया, जिसके बाद विकास मंडलोई द्वारा २ अगस्त को जिले में पहुंच पदभार ग्रहण किया गया। 

विश्व स्तनपान दिवस पर निकाली गई रैली



एवं मांताओं को बताया गया मां के दूध की महत्ता
अनूपपुर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर. पी.श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में विकासखण्ड अनूपपुर, जैतहरी,कोतमा, पुष्पराजग$ढ एवं जिला चिकित्साल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इन कार्यशाला में स्तनपान एवं शिशु स्वास्थ्य के संबंध में प्रदर्शन कर स्तनपान के महत्व को बताया गया। स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत माताओं की बैठक में डॉ.एस.बी.चौधरी, डी.एम. सी.एच. ओ.,ज्योति विश्वकर्मा प्रभारी प्राचार्य एएनएमटीसी आई.ई.सी. सलाहकार मो. साजिद खान, डॉ. शिवेन्द्र द्विवेदी कुष्ठ सलाहकार एवं पोषण सलाहकार आरती सिंह ने उपस्थित माताओं को स्तनपान से होने वाले लाभ व हानि के बारे में बताया।
स्तनपान सप्ताह के अन्तर्गत स्तनपान के संबंध में जिले के चारो विकासखण्ड़ में आयोजित कार्यशाला में मॉ की दूध की महत्ता को बताते हुए सही जानकारी उपस्थित महिलाओं को दी, कार्यशालाओं में ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता एवं काफी संख्या में मातायें उपस्थित रहें। जिला स्तर पर एएनएमटीसी की छात्राओं ने नगर में रैली निकाल कर नारों के माध्यम से स्तनपान के महत्व को बताया। रैली को डॉ. एस.बी.चौधरी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया, जो कि तहसील कार्यालय से होते हुये इन्द्रा चौक, बाजार से होते हुये जिला चिकित्सालय में सामाप्त हुई।

निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष पुनरीक्षण अंतर्गत स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक संपन्न



अनूपपुर। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई बैठक में निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष पुनरीक्षण २०१८ के अंतर्गत मतदाताओं के वोटल लिस्ट में नाम डालने की चर्चा की गई। इसके अलावा बैठक में मान्यता  प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में नये नाम के जो$डने नाम काटने तथा संशोधन के संबंध में फार्म ६,७ एवं ८ के बारे में विस्तार से बताया गया। जिला स्तरीय मास्टर टे्रनर द्वारा ईव्हीएम  तथा वीवीपीएटी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। सदस्यों को बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र कोतमा में ०२ एवं अनूपपुर में ०१ मतदान केन्द्र में वृद्घि होने से आयोग द्वारा अनुमोदन के पश्चात् कोतमा में कुल १९९, अनूपपुर में २२० एवं पुष्पराजगढ में २७० मतदान केन्द्र इस प्रकार जिलें में कुल ६८९ मतदान केन्द्र हो गये है। श्रीमती अनुग्रह पी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार ३१ जुलाई से २१ अगस्त तक निर्वाचक नामावली के संबध में दावा आपत्ति दर्ज की जायेगी। २० सिंतबर तक दावा आपत्तियों का निराकरण कर २६ सिंतबर तक डेटा बेस का अद्यतन कर पूरक प्रकाशन किया जायेगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन २७ सिंतबर को किया जायेगा। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.आरपी तिवारी, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

म.प्र. पर्यटन क्विज प्रतियोगिता संपंन



विजेता टीम जायेगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में
अनूपपुर। स्वसहायता भवन में ३१ जुलाई कों मध्यप्रदेश  पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है प्रतियोगिता में जिलें के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के ४८० छात्र-छात्राओं ने भाग लिया प्रतियोगिता दो चरण में हुई प्रथम चरण में लिखित परीक्षा हुई जिसके फलस्वरूप छ: टीमों का चयन द्वितीय चरण के प्रतिस्पर्धा के लिये हुआ। इन समस्त टीमों के प्रतिभागियों को पर्यटन विभाग प्रदेश अंतर्गत पर्यटन स्थलों का भ्रमण करायेगा। प्रतियोगिता में आर.सी.इग्लिश मीडिया स्कूल चचाई, ग्रीन लैण्ड पब्लिक स्कूल कोतमा एवं शा.उत्कृष्ट उ.मा. स्कूल कोतमा के छात्र एवं छात्रा विजेता रहे एवं शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर, सरस्वती उ०मा० विद्यालय कोतमा, तथा सरस्वती उ०मा० विद्यालय अनूपपुर के प्रतिभागी उपविजेता रहे। आर.सी स्कूल चचाई के सौरव कुमार समन, असमित कुमार पनिका और प्रिंयश नामवेद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये चयनित हुये है। प्रतियोगिता में म०प्र० टूरिज्म प्रबंधक मोहन शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी यू.के.बघेल, महिला सशक्तिकरण अधिकारी मंजूषा शर्मा, क्विज मास्टर संजय मिश्रा उपस्थित रहे।

भालूओं के हमले में बाल बाल बचे वनरक्षक और सुरक्षा श्रमिक



डीएफओ एवं एसडीओ ने किया घटना स्थल का निरीक्षण
अनूपपुर। जिला मुख्यालय अनूपपुर से 40 किलोमीटर दूर वनपरिक्षेत्र जैतहरी के बीट पोंडी के कक्ष क्रमांक आरएफ २५३ गोडपसरी लहसुना जंगल में सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि भालू द्वारा डेरा डाले गडेरियों के काफिले पर हमला कर तीनों को मौत की नींद सुला दी। वहीं दर्जनभर बकरियों के बच्चों को भी मार डाला। जिसकी जांच में बुधवार की शाम घटना स्थल पर मृत बकरियों के बच्चों के अंतिम संस्कार के दौरान भालूओं के जत्थे ने पुन: वहां अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे वनरक्षकों व सुरक्षा श्रमिकों को दौड़ाकर हमला करने का प्रयास किया। भालू व उसके बड़े खाई से आना बताया जाता है। इसी बीच खाई से एक अन्य बच्चे की आवाज आने पर मादा भालू व एक बड़ा शवक खाई की ओर वापस लौट गया। वनरक्षक तरूण सिंह मसराम, बिहारीलाल रजक एवं संतीश बैगा के साथ सुरक्षा श्रमिकों ने भी अपनी जान बचने पर राहत महसूस की। 

तेंदुआ ने किया गाय का शिकार, पशु पालकों में बनी दहशत



अनूपपुर। वन परिक्षेत्र अनूपपुर के बीट ग्राम दैखल पश्चिम अंतर्गत ग्राम पसला के राजस्व क्षेत्र में बुधवार 1 अगस्त की शाम तेंदुआ ने एक गाय का शिकार किया। जहां पशु पालक हरिश्चंद्र पिता गोरेलाल पटेल ने गाय के विक्षप्त शव को देखकर घटना की जानकारी वनविभाग को दी। घटना की सूचना पर वनविभाग कर्मचारी, पशु चिकित्सक, गांव के सरपंच रोहित सिंह, तथा वन्यप्रेमी शशिधर अग्रवाल ने स्थल का निरीक्षण किया। घटना स्थल के पास रेत पर तेंदुआ के पंजों के निशान पाए गए। पशु चिकित्सक ने शव का पंचनामा तैयार किया। वनविभाग आगे की कार्रवाई कर रही है।

म.प्र. शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री को सौंपा तीन सूत्री ज्ञापन



अनूपपुर। म.प्र. शिक्षक संघ जिला इकाई अनूपपुर के संगठन मंत्री नरेन्द्र पटेल के संयुक्त नेतृत्व में शिक्षकीय समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु 1 अगस्त को अभी नहीं तो कभी नही नारे के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान तीन सूत्री मांगो का ज्ञापन जिसमें योग्यताधारी सहायक शिक्षक, शिक्षक, प्रधानाध्यापक, व्याख्याता को वरिष्ठ वेतनमान के अनुरूप पद नाम दिए जाने, अध्यापक संवर्ग का संविलियन एक विभाग एक कैडर के रूप में संशोधित किए जाने, एम शिक्षा मित्र, ई-अटेंडेंस मध्यप्रदेश के सभी विभागों में एक साथ लागू किए जाने संबंधी मांग पत्र जिला मुख्यालय स्थित इंदिरा तिराहे में ज्ञापन सौपते हुए शीघ्र निराकरण करने का आग्रह किया। जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा म.प्र. शिक्षक संघ को उक्त समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिए। ज्ञापन सौंपते समय जिला संगठन मंत्री नरेन्द्र प्रसाद पटेल,सचिव रामकुमार राठौर, कोषाध्यक्ष संजय  निगम, उपाध्यक्ष अमृत लाल मौर्य, सहसचिव उम्मेद सिंह राठौर, सी.आर.रविदास, शिक्षक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम पटेल, सचिव राजभान मिश्रा, संभागीय उपाध्यक्ष म.प्र. शिक्षक संघ राकेश बाधवा, कोषाध्यक्ष आर.बी. पयासी अनूपपुर तहसील अध्यक्ष प्यारेलाल साहू, जैतहरी विनोद कुमार शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेन्द्र कुमार पांडेय, उमाशंकर जायसवाल, मनोज सोनी, अनूपपुर सामान्य इकाई अध्यक्ष वृंदावन पटेल, जवाहर लाल कोठी, राम सुशील वैश्य, बृजभूषण शुक्ला, संतोष मरावी सहित भारी संख्या में शिक्षक समुदाय उपस्थित रहे।

जिला निर्माता बिसाहूलाल के जन्मदिवस पर रेलवे मजदूर कांग्रेस ने दी बधाई



अनूपपुर। पूर्व मंत्री एवं जिला निर्माता बिसाहू लाल सिंह के जन्मदिन पर १ अगस्त को रेलवे मजदूर कांग्रेस के शाखा सचिव रामदास राठौर, कोषाध्यक्ष जयंतो दास गुप्ता, दयानंद डीक्सेना, गंगाराम बैगा एवं अन्य रेलवे मजदूर कांग्रेस के सदस्यों द्वारा बिसाहूलाल को माला पहना उन्हे बधाई दी।

सर्पदंश से एक की मौत



अनूपपुर। थाना करनपठार अंतर्गत ग्राम अल्हवार निवासी मोती सिंह की सर्पदंश से मौत हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। जहां पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के अस्पताल भेजा जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच मे जुटी हुई है।

पत्ती सिंह की संदिग्ध मौत, पुलिस जुटी जांच में



अनूपपुर। करनपठार थाना अंतर्गत ग्राम कंचनपुर निवास पत्ती सिंह की २ अगस्त को अपने ही घर में संदिग्ध मौत की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। मृतक की पत्नी ने सुरतिय बाई ने पुलिस को बताया कि 2 अगस्त की शाम पत्ती सिंह घर से घुमने निकला था, जो वापस नही आया। जिसके बाद परिजनो ने काफी खोजबीन की जहां घर से 100 मीटर दूर गंभीर हालत में पड़ा मिला जिसे परिजनो ने घर लाकर सुला दिया जहां रात लगभग 1 बजे पत्ती सिंह कि मौत हो गई वहीं उसके सर पर चोट के निशान भी पाए गए है।

60 शीशी कोरेक्स सहित एक आरोपी गिरफ्तार



अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत 1 अगस्त की रात ग्राम पिपरिया क सिकटाटोला टोला में पुलिस ने 100 एमएल की 60 शीशियों नशीली दवा
ई को जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिकटाटोला में निवास करने वाले रामनारायण पटेल पिता भईयालाल पटेल उम्र 38 वर्ष ने अपने घर में बेचने के लिए नशीली दवाईयों आनरेक्स (कोरेक्स)की सूचना मुखबिर से मिलने पर पुलिस ने छापामार कार्यवाही की गई। जिसमें उन्हे 100 एमएल की 60 शीशियों जिसकी अनुमानित लागत 6 हजार 600 रूपए जब्त करते हुए म.प्र. ड्रग्स कंट्रोल एक्ट 1949 की धारा 5/13 के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं कार्यवाही में उपनिरीक्षक के.एल. वर्मा, पीएसआई प्रवीण साहू, आरक्षक शेख रसीद एवं दिनेश बधईयां की भूमिका सराहनीय रही।

शादी के झांसे में नाबालिक किशोरी से ज्यादती, ४ दिनों तक घर में रखा बंधक



किशोरी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किए मामले
अनूपपुर। जैतहरी थाना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय किशोरी के साथ चार दिनों तक ज्यादती करने का मामला सामने आया है। जहां किशोरी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पाक्सो व एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवक की तलाश कर रही है। घटना 29 जुलाई की बताई जाती है। पुलिस के अनुसार किशोरी 29 जुलाई की सुबह नित्यक्रिया के लिए जा रही थी, जहां गांव के युवक रवि राठौर पिता गणेश राठौर ने उसे शादी करने का झंासा देते हुए बहला-फुसला कर पास के तालाब की झाडिय़ों के पास ले गया, जहां रात 12 बजे तक उसे छिपाकर रखा। फिर रात में ही गांव के एक सुने घर में ले जाकर किशोरी को बंधक बना लिया, जहां आरोपी ने चार दिनों तक उसके साथ ज्यादती की। किसी तरह किशोरी 1 अगस्त को घर से निकल भागने में सफल हुई।

अंग्रेजी शराब दुकान में अनियमितता पर आबकारी आयुक्त ने जिला आबकारी अधिकारी को किया निलंबित



अनूपपुर। जिले के राजनगर में संचालित अंग्रेजी शराब दुकान में अनियमितता करने और नवीनीकरण किसी अन्य के नाम पर होने के बावजूद भी लाइसेंस किसी और को देने की शिकायत जिला आबकारी अधिकारी टीएस धुर्वे को आबकारी आयुक्त रजनीश श्रीवास्तव ने निलंबित कर दिया है। बताया गया कि पूर्व ठेकेदार भोजलाल सरनावत ने शिकायत की थी। भोजलाल सरनावत ने अपने शिकायत में लिखा था कि 3 विदेशी व एक देशी मदिरा दुकान का लाइसेंस 2018-19 में नवीनीकृत कराते हुए 6 करोड़ 34 लाख में जिला समिति द्वारा निष्पादित किया गया था किन्तु आबकारी अधिकारी टीएस धुर्वे द्वारा कूटरचित कर भोजलाल के स्थान पर दुकान का हस्तांतरण नागेन्द्र पटेल के नाम पर कर दिया गया था। मामले की शिकायत 9 फरवरी 2018 को पूर्व कलेक्टर अजय शर्मा को की गई थी जिसमें जांच कराए जाने पर शिकायतकर्ता की शिकायत उचित व सत्य पाए जाने पर कलेक्टर ने आबकारी आयुक्त को कार्यवाही का प्रस्ताव भेजा गया था, किन्तु वहां से भी भोजलाल को न्याय नहीं मिल तब भोजलाल ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, जिसमें पूरे मामलें की जांच आबकारी आयुक्त द्वारा कराई जा रही थी जांच में शिकायतकर्ता का शिकायत प्रमाणित पाए जाने पर आबकारी आयुक्त द्वारा 30 जुलाई को आबकारी अधिकारी अनूपपुर टीएस धुर्वे को निलंबित कर दिया गया।

पूर्व मंडी अध्यक्ष विनोद सराफ के आकस्मिक निधन पर मुख्यमंत्री ने किया शोक व्यक्त´



घर पहुंच परिजनों को बँधाया ढाढ़स दी श्रधांजलि
अनूपपुर। २ अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मंडी अध्यक्ष विनोद सराफ के कोतमा स्थित आवास में पहुँचकर श्रधांजलि दी। ज्ञात हो कि १ अगस्त को श्री सराफ  का मुख्यमंत्री जन आर्शीवाद यात्रा के दौरान देवगवां सभा स्थल में ही ह्दय गति रूक जाने से मौत हो गई। जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रथ सभा को देवगांवा में ही समाप्त कर दी थी। मुख्यमंत्री के साथ धर्मपत्नी साधना सिंह के घर पहुँचकर अश्रुपूर्ण श्रधांजलि दी एवं परिवार जनो को ढाढ़स बँधाया। श्रधांजलि देने वालो में राज्य सभा सांसद प्रभात झा, विधायक कोतमा मनोज अग्रवाल कलेक्टर अनुग्रह पी समेत जनप्रतिनिधि,कोतमा के गणमान्य नागरिक शामिल रहें।

मुंशी प्रेमचंद की रचनाओं ने राष्ट्रीय चेतना को जगाया



हिन्दी साहित्य में अहम योगदान के लिए याद किए गए
अनूपपुर। हिन्दी साहित्य की अमूल्य निधि मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के हिन्दी विभाग के तत्वावधान में विगत दिवस कार्यक्रम आयोजित कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रमुख शिक्षाविदों ने प्रकाश डाला। इस अवसर पर छात्रों का आह्वान किया गया कि वे मुंशी प्रेमचंद के राष्ट्रीय चेतना को जगाने वाले साहित्य को आत्मसात कर सामाजिक विकास में अहम योगदान दे।
मुख्य अतिथि डॉ.राधेश्याम शुक्ल ने साम्राज्यवाद के दौर में साहित्य लेखन की चुनौतियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुंशी जी की रचनाओं में राष्ट्रीय चेतना रेखांकित होती है। उन्होंने मुंशी प्रेमचंद की पहली कहानी दुनिया का सबसे अनमोल रत्न का सरस पाठ भी किया। संकायाध्यक्ष प्रो. खेमसिंह डहेरिया ने मुंशी प्रेमचंद के उपन्यासों में व्यक्त किसानों की जीवन शैली और उसकी वर्तमान प्रासंगिकता के बारे में बताया। विभागाध्यक्ष प्रो. रेनू ङ्क्षसह ने प्रेमचंद के ङ्क्षचतन और उनके आध्यात्मिक सामाजिक दृष्टिकोण के बारे में जानकारी साझा की। डॉ. वीरेंद्र प्रताप ने प्रेमचंद के वैचारिक लेखन समकालीन संदर्भ में प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रो.तीर्थेश्वर सिंह, डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, डॉ.जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ. प्रवीन कुमार आदि ने भाग लिया। संचालन नंदिनी जायसवाल ने किया,धन्यवाद रेशम सोनकर ने दिया।

बुधवार, 1 अगस्त 2018

कोतमा जन आर्शीवाद यात्रा के सह प्रभारी की देवगवां यात्रा सभा में मौत



अनूपपुर। मुख्यमंत्री जन आर्शीवाद यात्रा के दौरान कोतमा जन आर्शीवाद के सह प्रभारी एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष कोतमा विनोद सराफ उर्फ गुड्डू की यात्रा के दौरान देवगवां सभा स्थल में ही ह्दय गति रूक जाने से मौत हो गई। जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रथ यात्रा सभा को देवगांवा में ही समाप्त कर दी गई। वहीं विनोद सराफ की ह्दय गति रूकने से मौत पर जिले भर में शोक की लहर दौड गई।

मध्य-प्रदेश मेरा मंदिर है, जनता भगवान और मै उनका पूजारी हूॅ - शिवराज सिंह



प्रशासन की बड़ी चूक, सिंग्नल न मिलने पर है एकलव्य हैलीपैड के बाहर उतरा हैलीकॉपटर
यात्रा का विरोध एवं काला झंडा दिखाने पर जिले भर के पांच सैकडा कांग्रेसी हुए गिरफ्तार
अनूपपुर। जन आर्शिवाद यात्रा में १ अगस्त की सुबह लगभग ११ बजे पुष्पराजग$ढ के सभा स्थल शा. माध्य. विद्यालय लखौरा, शा.उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर एवं कोतमा में ठाकुर बाबा धाम में मुख्यमंत्री ने एक तरह से रटा-रटाया उद्बोधन दिए। शिवराज सिंह ने जनता से कहा कि अगर आप अपनी एवं अपने बाल-बच्चो की जिंदगी बनाना चाहते है तो भाजपा को वोट दे, इसके लिए मुख्यमंत्री ने सभी को मॉ नर्मदा का संकल्प दिलाया। शिवराज सिंह ने कहा कि म.प्र. मेरा मंदिर, जनता मेरी भगवान एवं शिवराज सिंह चौहान उनका पूजारी है। राजेन्द्रग्राम की जनता को सुख समृद्घि देने एवं उनके कष्ट दूर करने के लिए मॉ नर्मदा द्वारा कृपा करने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने आदिवासी कला गुदुंम, शैला एवं करमा को जीवित रखने समिति को २५-२५ रूपए देने की घोषणा की है। उन्होने कहा की मै लोगो की जिंदगी बदलने आया हूॅ। कांग्रेस ने मुझे बीमारू प्रदेश दिया जिसे मैने विकासशील बनाया और आगे ५ वर्षो में इस समृद्घ म.प्र. बना दूंगा। कांग्रेस ५० वर्षो से गरीबी हटाने का नारा लगाती थी, लेकिन गरीबी तो नही हटी बल्कि गरीब ही हट गए। मै शिवराज सिंह एवं भाजपा गरीबी हटाएगी इसके लिए मैने सस्ता राशन, भूमिहीन परिवारो को पट्टा, पक्के मकान, गरीबो को नि:शुल्क इलाज, योजना अंतर्गत नि:शुल्क गैस कनेक्शन, गरीब की मृत्यु पर २ लाख, एक्सेडेंट पर ४ लाख, अंतिम संस्कार के लिए ५ हजार रूपए दिए जाएगे। इतना कुछ देने पर ४ साल बाद गरीबी नही बचेगी। वहीं अनूपपुर मुख्यालय से आमसभा के पश्चात मुख्यमंत्री बस से आर्शीवाद यात्रा के लिए निकले जो बरबसपुर, पाली, बदरा में जनता से मिलते हुए कोतमा पहुंचे थे।
प्रशासन की चूक से हैलीपेड के बाहर उतरा हेलीकॉप्टर
राजेन्द्रग्राम आमसभा के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हेलीकॉप्टर से अनूपपुर पहुंचे, जहां एकलव्य मॉडल स्कूल के कैंम्पस में बने हेलीपैड में उतरना था, जहां पर प्रशासन ने पूरी तरह से व्यवस्थाओं के इंतजाम किए गए थे। लेकिन प्रशासन की चूक के कारण सिंग्नल नही मिलने पर पॉयलट ने एकलव्य कैम्पस के बाहर पुलिस लाईन के पास बने पुराने हैलीपैड में हैलीकॉप्टर उतर गया। जिसके बाद पूरा प्रशासन तथा पाटी कार्यकर्ता तत्काल पुराने हेलीपैड पहुंच मुख्यमंत्री का स्वागत किए। जिसके बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा व उनकी व्यवस्था के किए गए इंतजाम की पोल खुल गई।
पुष्पराजगढ विधायक पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अनूपपुर जिले में जितना भी काम किए है उसे शिवराज सिंह चौहान ने किया है। कांग्रेस गरीबो को चूसा है, जो गरीबो को बर्बाद कर देगी। यहां के विधायक निष्क्रीय है, इन्होने ने कुछ भी नही किया। मेरे द्वारा जिले भर में ५१ हाई स्कूल, ४० हायर सेकेण्ड्री, ७.१२ लाख की लागत से पॉलीटेक्निक कॉलेज, ४.३५ लाख की लागत से आईटीआई, ६३ करोड की लागत से वेंकटनगर मार्ग, तालाब निर्माण, ८८ स$डक निर्माण किए गए और अगर आप लोगो ऐसे कामो को अगर ब$ढाना है तो वोट भारतीय जनता पाटी को दे। पिछली बार भारतीय जनता पार्टी से विधायक पुष्पराजगढ़ से हार गई थी।
पांच सैकडो कांग्रेसियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री के जन आर्शीवाद यात्रा का विरोध कर काला झंडा दिखाने की तैयारी में जिले भर के पांच सैकडा से अधिक कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ को यात्रा पहुंचने के पहले ही पुलिस प्रशासन द्वारा गिरफ्तार किया गया। जहां जन आर्शीवाद के नाम पर मुख्यमंत्री द्वारा पार्टी के प्रचार-प्रसार पर करोडो रूपए खर्च करने, अमरकंटक में २०० करोड़ की झूठी घोषणाओं, पुष्पराजग$ढ सहित प्रदेश के १३३ कौशल विकास केन्द्र को बंद करने पर २३ लाख लोग बेरोजगार हुए, प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाओं में वृद्घि एवं सरकार की गलत नीतियो के विरोध एवं काला झण्डा दिखाने के प्रयास में पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल,
पुष्पराजगढ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, कोतमा विधायक मनोज अग्रवाल सहित सैकडो कांग्रेस पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ को काला झंडा दिखाने के प्रयास पर पुलिस ने गिरफ्तार किया गया, पुलिस ने तीनो जगहो से ४५ लोगो को गिरफ्तार किए जाने की बात कह रही है। वहीं अनूपपुर में पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष जय प्रकाश सहित अन्य पदाधिकारियो को गिरफ्तार किए जाने पर सैकडो लोगो ने कोतवाली अनूपपुर का घेराव कर नारे लगाए गए।

पुराना बिजली बिल भरेगा मामा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रत्येक आदिवासियों को बिजली कनेक्शन दिया जाएगा, इसके लिए पुराने बिजली बिल का बडा भुगतान आपका ये मामा भरेगा। इसके लिए प्रशासन शिविर लगाकर गरीबो का बिल भर उन्हे प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसके साथ ही मैने सरल बिजली बिल योजना प्रारंभ की है, जिसमें एक गरीब परिवार को ७ बल्व, २ पंखे, १ टीवी एवं १ कूलर का बिल २०० रूपए दिया जाएगा। वहीं मामा ने कहा कि इसका मतलब यह नही की बिल २०० आएगा बिल ज्यादा आएगा लेकिन बाकी का रूपए मामा जमा करेगा मैने अब तक ५ हजार ३०० करोड रूपए बिजली भर चुका हॅू। मुख्यमंत्री ने कहा मै एक उमरिया से बांधवगढ़ आ रहा था जहां रास्ते में तेन्दुपत्ता एवं महुंआ फूल बिनने वाली महिलाओं को नंगे पैर जंगल से आते देखा जिस पर मैने महिलाओं को चप्पल, साड़ी एवं पानी की कुप्पी एवं पुरूषो को जूता एवं पानी की कूप्पी दिया, जिससे जंगल मे जाते समय उन्हे उनके पैरो में कांटे एवं जंगल में पानी के बिना परेशान न होना पड़े।

भालू के हमले से 12 बकरी सहित 3 व्यक्तियों की मौत, एक गंभीर



अनूपपुर। जिले के अंतिम छोर पर स्थित वेंकटनगर से 10 किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत लहसुना के  गोड़पसरी के जंगल आरएफ क्रमांक 253 में 31 जुलाई की रात ऊंट और भेड़ चराने वाले दल पर भालू ने हमला कर दिया, जिसमें दल के 2 व्यक्ति और एक महिला एवं १२ बकरी की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दल के प्रमुख भारमल रव्वारी ने बताया कि वे गुजरात से अपनी जीवकोपार्जन करने के साथ-साथ भेड व बकरी चराने आए हुए थे। जहां 31 जुलाई की शाम को सरईपानी थाना गौरेला से लहसुना के जंगल मे रात्रि लगभग २ बजे विश्राम करने तंबू लगाकर सो रहे थे, जहां अचानक एक भालू ने हमारे दल के साथियों पर हमला कर दिया जिसमें चेलाराम रव्वारी पिता बन्नो रव्वारी उम्र 48 वर्ष, नाकी रव्वारी पति चेलाराम रव्वारी उम्र 45 वर्ष, मेरा रव्वारी पिता नारायण रव्वारी उम्र 35 वर्ष तीनो निवासी लाखापर थाना अनजार जिला भुजकक्ष गुजरात की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राघा रव्वारी उम्र 45 वर्ष को गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना भारमल रव्वारी द्वारा पुलिस सहायता केन्द्र वेंकटनगर में दी गई, जिस पर चौकी प्रभारी रविकांत शर्मा द्वारा प्रधान आरक्षक सुरेश कोरी, आरक्षक अब्दुल कलीम के साथ घटना स्थल पहुंच शव का निरीक्षण कर पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया, वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्राधिकारी सुरेश बहादुर सिंह, सहायक वन परिक्षेत्राधिकारी रावेंद्र सिंह सिकरवार, बीटगार्ड सतीश कुमार बैगा, बी.एल. रजक, सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल सहित ग्राम पंचायत लहुसना के सरपंच शुभलाल मरकाम भी घटना स्थल पर पहुंच निरीक्षण कर कार्यवाही पूर्ण की।

उच्च शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान के लिए इगांराजवि के कुलपति को मुंबई में वाग्धारा सम्मान



अनूपपुर। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए मुंबई विश्वविद्यालय के ङ्क्षहदी विभाग और महाराष्ट्र की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था वाग्धारा द्वारा संयुक्त रूप से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के कुलपति प्रो.टी.वी.कटटीमनी को वाग्धारा नवरत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रो. कटटीमनी ने उच्च शिक्षा को सामाजिक और आॢथक विकास का आधार बताते हुए इसके व्यापक प्रसार पर जोर दिया। सांताक्रूज स्थित कालीना कैंपस में आयोजित भव्य व्यंग्य महोत्सव के अवसर पर प्रो.कटटीमनी सहित विभिन्न क्षेत्रों की नौ प्रमुख हस्तियों को सम्मानित किया गया। प्रो. कटटीमनी ने विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में आॢथक रूप से पिछड़े वर्गों विशेषकर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए निरंतर प्रोत्साहित कर उनके सामाजिक स्तर को बदलने में अहम योगदान दिया। विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा और सामाजिक कार्यक्रमों से संबंधित अनूठे प्रयोगों के माध्यम से उन्होंने छात्रों को शिक्षा के साथ अनुसंधान और समाज में स्वयं के रचनात्मक योगदान के लिए प्रेरित किया। इन्हीं योगदान के लिए उन्हें प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। दो दिवसीय मुंबई व्यंग्य महोत्सव का उद्घाटन करते हुए प्रो. कटटीमनी ने व्यंग्य को जीवन का अभिन्न अंग बताया और इसके रंग में मुंबई को रंगने के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया। उनका कहना था कि पश्चिमी जीवन शैली से तनाव और अवसाद अधिक उत्पन्न हो रहा है ऐसे में व्यंग्य को भी जीवन में अपनाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में दो दिनों तक साहित्य और व्यंग्य के विभिन्न आयामों पर देशभर की प्रमुख हस्तियों ने मंथन भी किया। प्रो.कटटीमनी के अलावा व्यंग्यकार डॉ.सूर्यबाला, कथाकार-कार्टूनिस्ट आबिद सुरती, रंगकर्मी पद्मश्री निरंजन गोस्वामी,वरिष्ठ पत्रकार विश्वनाथ सचदेव,फिल्मकार अविनाश दास,तबला वादक पंडिता अनुराधा पाल, कवि रवि यादव और पत्रकार राजीव खांडेकर को भी वाग्धारा नवरत्न सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में डॉ.वागीश सारस्वत सहित कई प्रमुख साहित्यकार उपस्थित थे।

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...