https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020

समय से पहले छात्रावास से दे दी सेवानिवृत्ति,अभी नौकरी के 14 साल शेष

नलजल योजना में कार्यरत चौकीदार ने 16 माह के मानदेय दिलाने की अपील
अनूपपुर रमसा बालिका छात्रावास कोतमा में दालचंद महरा चौकीदार के पद पर कार्यरत था। जिसे बिना कारण 31 दिसम्बर 2019 को शिक्षा विभाग द्वारा सेवा निवृत्ति का आदेश दे दिया गया है। चौकीदार का कहना है कि यह विधि संगत नहीं है। जबकि मेरा स्कूल में दाखिल खारिज पंजी के अनुसार जन्मतिथि 8 जनवरी 1972 है। इसके अनुसार मेरी सेवा निवृत्ति वर्ष 20134 में पूर्ण हो रहा है। जनसुनवाई में चौकीदार अपर कलेक्टर बीडी सिंह से बताई। चौकीदार ने बताया कि मैंने पूर्व में भी आवश्यक कार्रवाई के लिए जनसुनवाई में आवेदन दिया था, बावजूद आजतक कार्रवाई नहीं हो सकी है। एक ओर 14 साल पूर्व सेवा निवृत्ति का आदेश और दूसरी ओर विभागीय अधिकारी द्वारा कारणों पर कोई जानकारी नहीं दिए जाने के कारण परिवार के भरण पोषण में अब समस्या आने लगी है। जब शासन से स्वेच्छा सेवानिवृत्ति के प्रावधान रखे हैं और हमने अबतक कोई आवेदन नहीं दिया है। वहीं दुलहरा गांव निवासी नलजल योजना में चौकीदार पद पर कार्यरत ग्रामीण ने वर्ष 2019 और 20192020 तक कुल 16 माह के मानदेय भुगतान कराने की मांग की है। चौकीदार का कहना है कि वह नलजल योजना में वर्ष 2016 से पम्प चालन पानी वितरण व चौकीदारी सहित रात के समय पानी टंकी भरने का कार्य करते हुए ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराता आया है। वर्ष 2018 में 9 माह का भुगतान प्राप्त हुआ। इसके बाद शेष माह का भुगतान रूका है। मुझे पेयजल उप समिति के निर्णय के अनुसार पम्प चालन सहित अन्य कार्यो के लिए 24 घंटे कार्य का आदेश दिया गया था। पेयजल उपसमिति द्वारा 300 रूपए प्रदान किया जाता था।
नर्मदा वृक्षारोपण का नहीं मिली मजदूरी

धीरजलाल ने जनसुनवाई के दौरान नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान हुए पौधारोपण में पंचायत द्वारा अबतक भुगतान नहीं किए जाने की शिकायत की है। जिसमें धीरजलाल ने बताया कि ग्राम करौंदा टोला पुष्पराजगढ़ स्थित राजस्व भूमि खसरा नम्बर 342, 343, 423 पर सघन सरई के पेड़ हैं जिसकी सुरक्षा वह पिछले 10 वर्षो से करता आ रहा है। नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान ६२५ पौधों का रोपण भी किया था। जिसमें प्रथम वर्ष की राशि मिली है लेकिन उसके बाद की राशि नहीं दिया जा रहा है। खसरा नम्बर 343 में पौधारोपण होना था जहां एक पौधा नहीं है। जिसकी जांच कराई जाए।

फोन पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक

अनूपपुरमुस्लिम समाज में तीन तलाक जैसी कुरीतियों को समाप्त करने केन्द्र सरकार द्वारा पारित किए गए बिल के बाद भी पति ने अपनी पत्नी को मोबाइल फोन पर तीन तलाक देकर शादी का रिश्ता तोड़ लिया। घटना 9 फरवरी की शाम 5 बजे के आसपास की बताई जा रही है, जहां महिला ने अपने मायके भालूमाड़ा थाना में 9 फरवरी को शिकायत दर्ज कराया है। जिसमें आरोप लगाया है कि उसके पति ने मोबाइल पर ही तीन तलाक कहकर उससे शादी का रिश्ता तोड़ दिया, जो कानूनन अपराध है। बताया जाता है कि थाना भालूमाड़ा निवासी महिला का निकाह हाफिज मोहम्मद रमजान निवासी मेडियारास खोली थाना चचाई के साथ 12 अप्रैल 2012 को हुआ था, जहां अब पांच वर्षीय एक पुत्री भी है। महिला का कहना है कि शादी के पांच साल बाद किसी विवाद में उसे घर से निकाल दिया गया। वह पिछले तीन वर्ष से मायके में रह रही है। इस बीच पति और पत्नी की बीच बातचीत भी होती रही है।

थाना प्रभारी भालूमाड़ा रामनाथ आर्मो ने बताया कि महिला की शिकायत बाद तीन तलाक कानून के अंतर्गत आरोपी पति के विरूद्ध मामला कायम किया गया है। ऐसे मामलो में तीन तलाक बोलना और कहना भी अपराध होता है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

नपं के ग्राम पंचायत ही बने रहने के विरोध में भाजपा ने आयोजित की आमसभा

अनूपपुर राजनगर की 3 नगर पंचायत बनगवा, डोला एवं डूमरकछार के नगरपंचायत बनाए जाने की घोषणा के बाद शासन द्वारा जारी आदेश में पुन: इन्हें ग्राम पंचायत ही बनाए रखने के विरोध में 11 फरवरी को भाजपा मंडल राजनगर द्वारा भगत सिंह चौक पर विशाल आम सभा का आयोजन किया गया। जहां अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हिनायत उल्ला, जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम, पूर्व विधायक दिलीप जायवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष आधाराम वैश्य, रामदास पुरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल गुप्ता, लवकुश शुक्ला, असरार अहमद सिद्धकी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रेमचंद यादव, पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह परिहार शामिल रहे। बृजेश गौतम ने कहा कि सरकार ने जो निर्णय किया है वह जनविरोधी है। जिसे यहां की जनता कभी माफ  नहीं करेगी। जिस नगर को बसाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद भी न्यायालय का सम्मान करते हुए नगर परिषद का दर्जा देकर बचाने का प्रयास किया था, और लोगों का पलायन रूका था। प्रदेश की सरकार के इस निर्णय से यहां के लोगों को निराश किया है। इसे भाजपा कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी। इस दौरान आधाराम वैश्य, अनिल गुप्ता, दिलीप जायसवाल, प्रेमचंद यादव, धर्मेंद्र सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने सरकार की इस नियत को लोगों का विनाश करना बताया।  

चंदा न देने पर मारमीट करने वाले आरोपियों को एक-एक वर्ष की सश्रम कारावास एवं अर्थदंड

अनूपपुर करनपठार थाना के दमेहड़ी गांव में चंदा मांगने और नहीं देने पर मारपीट की घटना में न्यायाधीश सुशील कुमार अग्रवाल राजेन्द्रग्राम ने बल्देव सिंह, कमला सिंह, राजकुमार, रामसिंह, सुकाल सिंह, महेश सिंह सभी निवासी ग्राम दमेहड़ी पीपरटोला करनपठार को दोषी पाते हुए एक-एक वर्ष सश्रम कारावास एवं 2000-2000 रूपए जुर्माना से दंडित किया गया है। राज्य की ओर से प्रकरण में सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी नारेन्द्र दास महरा द्वारा पैरवी की गई।
मंगलवार को मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि 15 नवम्बर 2010 को रात 8.30 बजे लल्ला प्रसाद अपने साथी राजकुमार किशोर, मोतीलाल, इन्द्रपाल के साथ सप्ताहिक बाजार राजेन्द्रग्राम से जीप से वापस लौट रहा था, तभी ग्राम दमहेड़ी पीपरटोला नाला के पास आरोपियों ने चंदा मांगा तथा उसके न देने पर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए उनके साथी राजकुमार किशोर, मोतीलाल इन्द्रपाल के साथ मारपीट की थी। घटना की रिपोर्ट थाना करनपठार में दर्ज कराया गया। करनपठार थाना द्वारा आरोपीगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना कर गिरफतार किया और अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने अपराध को प्रमाणित पाते हुए उपरोक्त दंड से दंडित किया।


लोगो का सहारा बना अमरकंटक का मृत्युंजय आश्रम

अनूपपुर। पवित्र नगरी अमरकंटक में मृत्युंजय आश्रम जो विगत कई वर्षों से संचालित है जहां परम सदगुरु देव श्री स्वामी एकरसानन्द जी महाराज एवं परमाध्य सदगुरुदेव श्री स्वामी भजनानंद सरस्वतीजी महाराज जैसे महापुरुष संचालन कर रहे है। जहां भूखो को भरपेट भोजन खिलाया जाता है। आश्रम में हर दिन कम से कम 500 लोगो को भोजन कराया जा रहा है। बाहर से आए हुए लोगो को रुकने की व्यवास्था की जाती है। जहाँ अन्य आश्रमो में प्रवेश नही मिलता। 
नर्मदा परिक्रमावाशियो पंसददीदा आश्राम 
दूर दूर से नर्मदा परिक्रमा करने वाले लोग इस प्रकार से यहां रहते है जैसे उन्हें अपना खुद का आवास मिल गया हो परिक्रमा कर रही एक महिला से आश्रम के बारे में बताया की हम दो दिनों से इस आश्रम में रुके हुए है हमे यहाँ अपने घर जैसा सदस्य समझा जा रहा है। यहा समय से भोजन व अन्य सुविधाये मिल रही है। अमरकंटक आए थे तब हम कई आश्रमों में गए लेकिन कोई भी आश्रम में हम लोगो के जाने की अनुमति नही मिली। अमरकंटक निवासियों ने मृत्युंजय आश्रम में भेजा।
अमरकंटक में विगत 5 दिनों से सेना भर्ती प्रक्रिया चालू है जहाँ प्रदेश कई जिलों से लड़के अपना सपना पूरा करने अमरकंटक आए हुए हैं, प्रशासन की ओर से उनके रहने खाने की कोई व्यवस्था नही की गई है। किन्तु मनवता देखते हुए मृत्युंजय आश्रम ने उनके रुकने व भोजन की संपूण व्यवस्था कराई है।

ट्रेनो में मोबाइल व नगद चोरी का आरोपी गिरफ्तार

जितेन्द्र मिश्रा
अनूपपुर दो-तीन माह पूर्व दुर्ग अंबिकापुर एक्सप्रेस से एक व्यक्ति के जेब से मोबाइल एवं दस हजार नगद चोरी के आरोप में मुखबिर की सूचना पर रेसुब गुप्तचर शाखा,शा.रेलवे पुलिस चौकी संयुक्त कार्यवाही करते हुए 32 वर्षीय लवलेश प्रसाद चंद्रवंशी पुत्र ऋषि लाल चंद्रवंशी निवासी थाना राजेंद्रग्राम ग्राम बरबसपुर को गिरफ्तार करते हुए 11 फरवरी को न्यायालय में पेश किया जहां से जेन भेज दिया गया।
घटना 17 नवम्बर 2019 को गाड़ी क्रमांक 18241 दुर्ग अंबिकापुर ट्रेन की जनरल बोगी से कीमती मोबाइल एवं 10 हजार नगदी चोरी की घटना की शिकायत पर निरीक्षक, रेसुब/अपराध गुप्तचर शाखा एवं उप निरीक्षक, शा. रेलवे पुलिस चौकी अनूपपुर सी.ड़ी.आर. एवं मुखबीर की सूचना की पर अपने-अपने बल के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए थाना राजेंद्रग्राम ग्राम बरबसपुर पोस्ट करौधी निवासी लवलेश प्रसाद चंद्रवंशी से पूछताछ पर करीब दो-तीन माह पूर्व दुर्ग अंबिकापुर एक्सप्रेस से एक व्यक्ति के जेब से मोबाइल एवं नगद चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के पास से मोबाइल जप्त किया गया एवं चोरी का पैसा खर्च करने की बात कहीं। आरोपी पर पूर्व में भी दर्ज अपराध धारा 379 को 17 नवम्बर 2019 के साथ संबंध किया गया। जप्त मोबाइल की अनुमानित कीमत रू.15000 है। कार्यवाही में रेलवे सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर के निरीक्षक आरपी सिंह प्रधान आरक्षक सिंह प्रधान आरक्षक एसबी प्रसाद, जीआरपी चौकी प्रभारी डीके सिंह आरक्षक विजय एवं संदीप की रही।


सोमवार, 10 फ़रवरी 2020

ट्रेन से यात्री का मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर रेलवे सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा एवं जीआरपी चौकी अनूपपुर ने संयुक्त कार्यवाही में 9-10 अक्टूबर की रात भोपाल-बिलासपुर ट्रेन के जनरल बोगी से मोबाइल चोरी पर सीडीआर के आधार पर संदेह होने पर अशोक कुमार प्रजापति पिता शिव चरण प्रजापति 30 वर्ष धनपुरी वार्ड क्रमांक 16 कच्छी निवासी 1 से पूछताछ पर बताया लगभग 3 से 4 माह पूर्व भोपाल-बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन से जैतहरी स्टेशन से एक यात्री का मोबाइल फोन अनुमानित कीमत 17 हजार 990 को चोरी किया। जिसपर धारा ३७९ के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए 10 फरवरी को न्यायालय में पेश किया गया। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर के निरीक्षक आर.पी. सिंह, प्रआ. अमरेन्द्र सिंह, एस.बी.प्रसाद एवं जीआरपी चौकी प्रभारी अनूपपुर शेख जुम्मन, आरक्षक आकांक्षा शुक्ला एवं रंजीत की भूमिका सराहनीय रही।


वेयरहाउस के सहयोग से कन्या विद्यापीठ पोड़की में 6.5 लाख रुपए लागत से बनेगें तीन कमरे

अनूपपुर माँ शारदा कन्या विद्यापीठ पोड़की आज यह संस्थान अनूपपुर जिले में जनसेवा का पर्याय बन चुका है। अपने घर परिवार से दूर डॉ.प्रवीर सरकार ने अपना जीवन क्षेत्र की बैगा बालिकाओं को अच्छा पोषण एवं अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने में समर्पित कर दिया है। त्याग और समर्पण की यह अनूठी दास्ताँ सभी समाज सेवियों के लिए अनुकरणीय एवं आमजनो को उनकी सामाजिक जिम्मेदारी का अहसास दिलाती है। शासन द्वारा भी डॉ सरकार द्वारा सतत रूप से किए जा रहे इस प्रयास को समझा गया एवं विभिन्न उपलक्ष्यों में डॉ.सरकार को सम्मानित कर समाज के समक्ष डॉ.सरकार के जीवन का उनके संघर्ष का आयना रखा गया। इस प्रयास को और वृहद रूप देने के लिए कलेक्टर अनूपपुर को वेयर हाउस कार्पोरेशन द्वारा 6.5 लाख रुपए प्रदान करने की सहमति दी गयी है जिसकी प्रथम किश्त के रूप में 3.25 लाख रुपए की राशि प्राप्त हो चुकी हैं। उक्त राशि से लोक निर्माण विभाग द्वारा 3 नए क्लास रूम एवं बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि माँ शारदा कन्या विद्यापीठ पोड़की में वर्तमान में कक्षा 7 तक की 90 बालिकाएँ अध्ययन कर रही हैं, जहाँ उन्हें शिक्षा के साथ आवासीय एवं पोषण सुविधा भी प्रदान की जा रही है। आज की भागदौड़ भरी जिन्दगी जहां लोग स्वयं को समय नही दे पा रहे हैं इस युग में समाज की सेवा कर रहे डॉ. सरकार सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।

खाद्य पात्रता पर्ची सत्यापन का कार्य प्राथमिकता से करें पूर्ण- कलेक्टर

जनपद पंचायत जैतहरी एवं पुष्पराजगढ़ की लचर प्रगति पर लगाई फटकार

अनूपपुरजनपद जैतहरी एवं पुष्पराजगढ़ जहाँ सत्यापन की कार्यवाही अब तक महज 40 फीसदी ही हुई खाद्य पात्रता पर्ची के सत्यापन की कार्यवाही की वृहद समीक्षा कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सोमवार करते हुए विभागिय अधिकारियो को जम कर फटकार लगाते हुए सम्बंधित क्षेत्र में संलग्न दलों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए कहा जिन दलों के द्वारा लापरवाही की गयी है उन पर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने अगले सप्ताह उल्लेखित जनपदों की प्रगति रिपोर्ट के साथ 1 सप्ताह में हुई सत्यापन कार्य की पुन: समीक्षा करने के लिए कहा। उन्होने सत्यापन कार्य में लगे दल के सभी सदस्यों पटवारी, रोजगार सहायक, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता सभी को प्राथमिकता के साथ खाद्य पात्रता पर्ची के सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही अथवा लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।

व्यवस्थित एवं पारदर्शी रूप से बोर्ड परीक्षाएँ सम्पन्न कराने हेतु कलेक्टर ने दिए निर्देश

संवेदनशील केंद्रो हेतु बनेगी विशेष कार्ययोजना
अनूपपुर अच्छी पढ़ाई के साथ व्यवस्थित रूप से परीक्षाओं का संचालन योग्यता निर्धारण एवं उज्जवल भविष्य के लिए अहम है। आगामी माह में बोर्ड परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते शिक्षा विभाग के लोगो को एड़ी चोटी का जोर लगाने के निर्देश कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सोमवार को शिक्षा अधिकारियो को दिए। उन्होने व्यवस्थित एवं पारदर्शी रूप से परीक्षा के संचालन हेतु अधिकारियों को अभी से कमर कसने के लिए कहा है। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों सहित बोर्ड परीक्षा संचालन में शामिल समस्त शासकीय सेवकों को नकल पर नकेल कसने एवं समस्त संदिग्ध केंद्रों में अभी से नजर रख प्रशासन की मंशा का स्पष्ट संदेश पहुँचाने के निर्देश दिए हैं। किसी भी नकल प्रकरण को नजर अन्दाज नही किया जाएगा।

इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा बच्चों को नियमित रूप से अभ्यास करने एवं किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अपने शिक्षकों सम्बंधित शाला प्रमुखों से नि:संकोच सम्पर्क करने एवं शिक्षकों को बच्चों के भविष्य निर्माण में उनके आत्मविश्वास को बनाए रखने आत्मविश्वास को सँवर्धित करने हेतु विशेष प्रयास करने की बात कही। उन्होने छात्रों शिक्षकों एवं शाला प्रमुखों को अच्छे परिणाम प्राप्त होने की शुभकामनाए दी हैं।

माता पिता के भरण पोषण पर लापरवाही पर होगी कठोर कार्यवाही- कलेक्टर

पीडि़त माता-पिता कर सकते हैं सम्बंधित एसडीएम अथवा कलेक्टर कार्यालय में सम्पर्क
भरण पोषण में लापरवाही पर एसडीएम ने जारी किया नोटिस
अनूपपुर माता पिता अपने बच्चे के लालन पालन में उन्हें अच्छी शिक्षा स्वास्थ्य दिलाने में अपना जीवन समर्पित कर देते हैं, हर एक नागरिक का दायित्व है कि वह अपने माता पिता अभिभावक की जब वे उम्र के उस पड़ाव पर हैं जब उन्हें अपने बच्चों की मदद एवं देखभाल की आवश्यकता है आगे आकर सेवा करे। सोमवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सीधी जिले के बैढंन से सेवानिवृत्त शिक्षक वर्तमान में चचाई निवासरत सुरेशचंद्र सिन्हा की शिकायत कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए,जिसपर पर एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी ने उनके पुत्र को कारण बताओ नोटिस जारी किया। उन्होने बताया कि इस अधिनियम में बच्चों की परिभाषा में (नाबालिग बच्चों को छोड़कर) बच्चे और नाती-पोते शामिल हैं। अधिनियम अंतर्गत एसडीएम 10 हजार रुपए तक प्रतिमाह भरण पोषण राशि स्वीकृत करने के लिए सक्षम हैं।

कलेक्टर ने सभी नागरिकों से यह अपेक्षा करते हुए समस्त एसडीएम को ऐसे सभी प्रकरणो जहां पर माता-पिता अथवा वरिष्ठ नागरिकों की उनके बच्चों द्वारा उपेक्षा की गई है पर माता पिता और वरिष्ठ नागरिकों के लिए भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम अंतर्गत त्वरित एवं कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने वरिष्ठ नागरिकों से अनुरोध किया है कि अगर उन्हें उनके बच्चों द्वारा उपेक्षित किया गया है अथवा किया जा रहा है तो वे सम्बंधित एसडीएम कार्यालय अथवा कलेक्टर कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं,सभी प्रकरणों पर त्वरित संज्ञान लेकर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

सीएम हेल्पलाइन प्रकरणो की प्रगति पर कलेक्टर ने असंतोष व्यक्त करते हुए दी चेतावनी

1 सप्ताह में परिलक्षित होना चाहिए सुधार
अनूपपुर सीएम हेल्पलाइन प्रकरणो के निराकरण की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए,समस्त विभागीय अधिकारियों को 1 सप्ताह में युद्धस्तर पर कार्यवाही करने के निर्देश सोमवार को समय सीमा की बैठक में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने दिए हैं। उन्होने आशानुरूप परिणाम प्राप्त न होने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की बात कहीं। इस दौरान मुख्य कार्यपालन जिला पंचायत सरोधन सिंह, अपर कलेक्टर बीडी सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में राजस्व विभाग द्वारा 5 वर्ष से अधिक समय के समस्त प्रकरणों के निराकरण पर कलेक्टर ने संतोष व्यक्त करते हुए अगली कड़ी में 2 से 5 वर्ष के बीच लम्बित प्रकरणों को शत प्रतिशत निराकृत करने को निर्देशित किया। उल्लेखनीय है कि जिले में 2 से 5 वर्ष की अवधि के लगभग 175 प्रकरण वर्तमान में लम्बित हैं। इस दौरान कलेक्टर द्वारा जनगणना के कार्यों एवं आगामी पंचायत निर्वाचन की तैयारियों के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होने समस्त विभागीय अधिकारियों को सम्बंधित जिला स्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय समितियों में मनोनीत सदस्यों के पुनर्गठन हेतु प्रस्ताव तैयार कर समक्ष स्तर पर अनिवार्य रूप से अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया। 23 से 28 फरवरी के मध्य अनूपपुर में आयोजित होने वाली वायु सेना भर्ती रैली की तैयारियों की समीक्षा की एवं सम्बंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान मदद योजनांतर्गत खाद्यान्न की उपलब्धता की पूँछतांछ की गई,अधिकारी द्वारा पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध होने की जानकारी दी।

राजेश शुक्ला

रविवार, 9 फ़रवरी 2020

मलेरिया विभाग में कर्मचारियों की भर्ती, आरक्षण रोस्टर का नहीं हुआ पालन

बिना विज्ञापन अधिकारियों ने पदोन्नति पर भी कर दी सीधी भर्ती
अनूपपुर प्रदेश शासन द्वारा अनूपपुर, अशोक नगर, मालवा-आगर और बुढ़ानपुर जिलों में जिला स्तर पर मलेरिया कार्यालय में कर्मचारी भर्ती के आदेश जारी किए थे। जिसमें अबतक तीन जिलों में मलेरिया विभाग जिला स्तरीय किसी प्रकार की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण नहीं की गई। जबकि अनूपपुर स्वास्थ्य विभाग में अधिकारियों ने नियमों के विपरीत अलग अलग पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया पूरी कर कर्मचारियों को जिला स्तर कार्यालय की बजाय विकासखंड स्तर पर पदस्थापित कर दिया है। जिसमें विभाग द्वारा भर्ती प्रक्रिया सम्बंधित गड़बड़ी कर भर्ती सम्बंधित अनेक सवाल खड़े कर दिए हैं। इसके लिए जिला प्रशासन ने चार सदस्यीय जांच टीम गठित कर जांच प्रतिवेदन मांगी है। भर्ती प्रक्रिया में विभाग द्वारा अबतक 14 पदों पर सीधी भर्ती कराई गई है। जिसमें 2 सर्वलेंस वर्कर, 2 सर्वंलेस निरीक्षक, 1 निम्न श्रेणी लिपिक, 2 सुपीरियर फील्ड वर्कर, 5 फील्ड वर्कर, तथा 2 भृत्य शामिल है। इनमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्वप्रथम 2 सर्वंलेस वर्कर के साथ भर्ती प्रक्रिया आरम्भ की। शेष अन्य पदों को चंद दिनों बाद लिया गया। लेकिन इन सबसे सबसे अनोखी प्रक्रिया यह रही है कि विभाग ने किसी भी अखबार में इसका विज्ञापन प्रकाशित नहीं कराया। यहां तक भर्ती प्रक्रियाओं में आरक्षण रोस्टर को भी तिलांजलि देते हुए आवेदकों को भर्ती कर दी। जबकि शासन ने सर्कुलर के आधार पर जारी आदेश में वर्ष 1989 भर्ती नियम के तहत प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। इस आदेश के पीछे यह आशय था कि भर्ती नियम 1989 के दौरान सर्वंलेस वर्कर, सर्वलेंस निरीक्षक, और सुपीरियर फील्ड वर्कर के पद स्वीकृत नहीं थे। इन पदों को नए सिरे से स्थापित किया गया था। जिसकी योग्यता सहित अन्य मापदंडों को लेकर शासन ने भर्ती नियम 1989 और 2008 में संसोधन की मांग की थी, जो अबतक संशोधित नहीं हुए हैं। और ना ही भर्ती प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों ने संचालनालय से इस सम्बंध में मार्गदर्शन ही मांगा। यहीं कारण रहे कि भर्ती नियम के संशोधन के अभाव में अन्य तीन जिलों आगर-मालवा, अशोक नगर और बुढ़ानपुर में जिला मलेरिया कार्यालय में किसी पद पर भर्ती की प्रक्रिया अबतक आरम्भ नहीं की जा सकी। शासन ने 11 श्रेणियों में 23 पद भरने  की स्वीकृति प्रदान की है। शासन द्वारा जारी आदेश में सहायक मलेरिया अधिकारी के 1 पद, लेब टेक्नीशियन के 1 पद, मलेरिया निरीक्षक 3 पद, सर्वलेंस इंस्पेक्टर 3 पद, उच्च श्रेणी लिपिक 1 पद, निम्न श्रेणी लिपिक 1 पद, सर्वलेंस वर्कर 2 पद, ड्राइवर 1 पद, सुपीरियर फिल्ड वर्कर 2 पद, फिल्ड वर्कर 5 पद तथा भृत्य के लिए 2 पद स्वीकृति के लिए आदेशित है।
जानकारी के अनुसार 2 जनवरी 2020 को जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर ने प्रक्रियाओं की अनदेखी करते हुए कलेक्टर दर पर सर्वलेंस वर्कर के दो पदों पर बाहरी आवेदकों की नियुक्ति कर भर्ती नियमों को घत्ता कर दिया था। जबकि रोस्टर नियमों के अनुसार अनूपपुर जिले में पहला पद आरक्षित, दूसरा पद अनुसूचित जनजाति की है। बावजूद अधिकारियों ने आरक्षण रोस्टर के विपरीत दोनों पदों पर सामान्य आवेदकों की भर्ती कर दी। इस पद के लिए विभाग के पास सम्भाग के अनूपपुर, शहडोल, उमरिया जिलों से कोई आवेदन नहीं प्राप्त हुए। बल्कि सीधी रीवा जिले से मात्र दो आवेदन ही प्राप्त हुए। इन दोनों वर्करों को पुष्पराजगढ़ पदस्थापित कर दिया। जबकि भर्ती जिला मलेरिया कार्यालय विभाग जिला मुख्यालय में किया जाना था।
पदोन्नति पद पर सीधी भर्ती
अनूपपुर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नवीन जिला मलेरिया कार्यालय अनूपपुर के लिए स्वीकृत हुए पदोन्नति पद पर भी सीधी भर्ती प्रक्रिया की गई। सहायक मलेरिया अधिकारी, लैब टेक्नीशियन, मलेरिया निरीक्षक, सर्वलेंस निरीक्षक, उच्च श्रेणी लिपिक ऐसे पद है जिनपर शासन स्तर से पदोन्नति के आधार पर पदभर्ती प्रक्रिया पूर्ण कराई जानी है। बावजूद अधिकारियों ने इनमें कुछ पदों पर सीधी अप्रशिक्षित आवेदकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर दी है। बताया जाता है कि इन भर्ती प्रक्रिया में जिला मलेरिया अधिकारी को ही अलग कर दिया गया है। जहां विभाग के चंद कर्मचारियों की समिति बनाकर विभागीय कर्मचारी के रिश्तेदारों को ही आवेदक के रूप में भर्ती कर लिया है। 

राजेश शुक्ला

पत्नी की आत्महत्या मामले में पति पर मामला दर्ज, आरोपी फरार

अनूपपुरबिजुरी थाना अंतर्गत गोपाल मार्केट निवासी 23 वर्षीय सिवानी त्रिपाठी पति सत्यजीत त्रिपाठी की 29 जनवरी को उसके कमरे में फांसी के फंदे से लटकी पाई गई शव के मामले में पुलिस ने मृतिका के पति आरोपी बनाया है, जिसके खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है। वहीं आरोपी फरार बताया जाता है। पुलिस ने 9 फरवरी को पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि पति पत्नी के चरित्र पर शंका करता था, जिस कारण वह परेशान थी। इसी वजह से उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। विदित हो कि शिवानी त्रिपाठी ने 29 जनवरी को घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिसकी सूचना पुलिस को 30 जनवरी को होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर 100 का पीएम करवाते हुए मर्ग कायम किया था। शिवानी की शादी अप्रैल 2019 में सत्यजीत के साथ हुई थी। 


सागौन की अवैध कटाई कर फर्नीचर बनाकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

सागौन की अवैध कटाई कर फर्नीचर बनाकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुरबिजुरी वनपरिक्षेत्र में छत्तीसगढ़ के अंतरराज्यीय लकड़ी तस्करों द्वारा वनों की कटाई कर उसके फर्नीचर बनाकर बिक्री करने की मिल रही शिकायत पर वनविभाग ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 26 हजार से अधिक राशि की फर्नीचर सामग्री जब्त की। यह कार्रवाई 9 फरवरी की सुबह बिजुरी रेलवे स्टेशन पर मुखबिर की सूचना पर की गई, जहां बिलासपुर- चिरमिरी सवारी ट्रेन से फर्नीचर लेकर उतरे दो लोगों को वनविभाग अमला ने पकडा, और फर्नीचर सम्बंधित कागजात की मांग की। जिसपर दोनों संदेही राजकुमार पात्रे पिता सामलदास पात्रे और अमित कुमार कुर्रे पिता हरप्रसाद कुर्रे दोनों निवासी करवा थाना वेलगहना छत्तीसगढ़  के द्वारा  कोई कागजात नहीं दिखाए जा सके। वनविभाग ने फर्नीचर की सामग्री को जब्त करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खोंगसरा टेंगनमाड़ा से बिजुरी लाकर निर्माण की बात कही। वनविभाग ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। वनपरिक्षेत्र रेंजर रमेश सिंह पाटले ने बताया कि पूर्व में तस्करों द्वारा वन से सागौन की लकडिय़ों की कटाई कर इसे छत्तीसगढ़ ले जाते और वहां से पटिया, पावा सहित अन्य जरूरत के फर्नीचर तैयार करते थे, जिसे बिजुरी आकर उसे पूर्णरूप देकर विक्रय करते थे। इस सम्बंध में लगातार शिकायत मिलने पर वनमंडलाधिकारी व उपवनमंडलाधिकारी के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। इसमें विनोद कुमार मिश्रा, आरक्षक शिव कुमार तिवारी, वनरक्षक, शुभम गुप्ता, दीनदयाल केवट सहित अन्य स्टाफ शामिल रहे। 

शनिवार, 8 फ़रवरी 2020

नवमी कक्षा में 3 सीटों के प्रवेश के लिए 803 छात्र-छात्राएं ने दी परीक्षा

अनूपपुर जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में कक्षा नवमी के लिए प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें प्रवेश परीक्षा के लिए रिक्त 3 सीटों के लिए कुल 1020 छात्र छात्राओं ने अपना पंजीयन कराया था। 8 फरवरी को आयोजित हुए इस परीक्षा में 803 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं। जबकि 217 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रवेश परीक्षा के लिए अमरकंटक में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें एक परीक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक तथा दूसरा परीक्षा केंद्र जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक था। प्राचार्य कविता सिंह ने  बताया गया कि इस परीक्षा के लिए सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक से भी पर्यवेक्षक आमंत्रित किए गए थे। शांति एवं अनुशासन व्यवस्था के लिए विद्यालय द्वारा नेशनल कैडेट कोर एनसीसी के छात्र-छात्राओं की ड्यूटी लगाई गई थी, जहां परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई।


राष्ट्रीय लोक अदालत में जिले के तीन न्यायालयों में 1377 प्रकरणों में 187 प्रकरण निराकरण

प्रीलिटिगेशन के 469 मामलों में 37 का निराकरण, 1 करोड़ 41 लाख से अधिक का हुआ अवार्ड
अनूपपुरजिला मुख्यालय अनूपपुर सहित कोतमा व राजेन्द्रग्राम तहसील स्तरीय न्यायालय में 8 फरवरी को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर डॉ. सुभाष कुमार जैन के मार्गदर्शन में किया गया। जिला न्यायालय में न्यायाधीश डॉ. सुभाष कुमार जैन ने दीप प्रज्जवलित कर लोक अदालत का शुभारंभ किया। इस दौरान जिले के तीनों न्यायालय के लिए कुल 13 खंडपीठों का गठन कर दाण्डिक, शमनीय प्रकरण, चेक अनादरण प्रकरण, बैंक वसूली प्रकरण, मोटर दुर्घटना प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, सिविल प्रकरण एवं बिजली व पानी के बिल से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिला मुख्यालय अनूपपुर, तहसील कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम में लंबित प्रकरणों मे से 1377 प्रकरणों को लोक अदालत में रेफर किया गया था, जिनमें कुल 187 प्रकरणों का निराकरण सम्भव हो सका। जबकि प्रीलिटिगेशन के 469 प्रकरण  में से 37 प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से हुआ। आयोजित लोक अदालत में कुल 1 करोड़ 41 लाख 96 हजार 588 राशि अवार्ड हुई। इस मौके पर न्यायाधीश भू-भास्कर यादव,राजेश कुमार अग्रवाल, भूपेन्द्र नकवाल, स्वयं प्रकाश दुबे,राकेश सनोडिय़ा, आरती रतौनिया, निधि चिटकारा, रवि साहू, भाविनी सिंह, रश्मि काकोटिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष दुर्गेश पांडेय सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। 
पुत्र देगा प्रतिमाह माता पिता को भरण पोषण की राशि

लोक अदालत में माता-पिता एवं पुत्र के बीच चल रहा भरण-पोषण का प्रकरण में 80 वर्षीय पिता एवं 70 वर्षीय माता को पुत्र द्वारा प्रतिमाह 2500 रूपए की राशि भरण पोषण के लिए दिलाया गया। मामले में माता पिता ने पुत्र से भरण पोषण प्राप्त करने के लिए न्यायालय की शरण ली थी। जिसपर न्यायालय ने 2500 रूपए प्रतिमाह भरण पोषण दिए जाने का निर्देश पारित किया था। लेकिन पुत्र द्वारा किसी माह में राशि दी जा और  किसी माह में नहीं दिया जाता था।

तेज रफ्तार की जीप ने बाइक सवार को मारी ठोकर, दो युवक गम्भीर

कोतमा-मनेन्द्रगढ़ मार्ग पर हुआ हादसा, एक गम्भीर शहडोल रेफर

अनूपपुर कोतमा-मनेंद्रगढ़ नेशनल हाईवे 43 पर 8 फरवरी को हारून टाल से चंद दूरी तेज रफ्तार की जीप ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। जिसमें बाइक पर सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों में मोनू केवट व मखना कोल दोनों निवासी वार्ड क्रमांक 1 भट्टी टोला कोतमा बताया जाता है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना एम्बुलेंस 108 सहित पुलिस को दी। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस वाहन से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने मखना कोल की हालत नाजुक पाते हुए प्राथमिक उपचार के बाद शहडोल रेफर कर दिया। वहीं मोनू केवट का इलाज कोतमा स्वास्थ्य केन्द्र में जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जीप की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक में ठोकर लगने के बाद दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे, जबकि बाइक सड़क किनारे जा फेंकाई। वहीं जीप चालक अपनी वाहन सहित भाग निकला।  

शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

कायाकल्प की जांच में पहुंची भोपाल टीम, व्यवस्थाओं से दिखे संतुष्ट

दो सदस्यी टीम ने सुबह जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण,
शाम नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठककर जताई प्रसन्नता
अनूपपुर कायाकल्प योजना के तहत जिला चिकित्सालय  अनूपपुर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने पिछले ढ़ाई माह से बदल जा रही काया का अंतिम मुआयना करने भोपाल की दो सदस्यी टीम ने 7 फरवरी की सुबह  से लेकर शाम तक निरीक्षण किया, जिसमे नेत्र विभाग, डॉक्टर कक्ष, नि:शुल्क दवा वितरण केन्द्र, ड्रेसिंग रूम, मरीज भर्ती वार्ड, नर्स स्टाफ रूम, सुविधाघर, मेटरनिटी विंग, ऑपरेशन थियेटर, टीबी वार्ड, सिकलसेल वार्ड, एसएनसीयू वार्ड, पेड्रियाट्रिक वार्ड, महिला वार्ड सहित मर्चुरी थियेटर व ट्रामा सेंटर बिल्डिंग में संचालित पोषण पुर्नवास केन्द्र का निरीक्षण किया। टीम में डॉ.नीरज निगम तथा डॉ. संजय मिश्रा शामिल रहे, जांच टीम ने जिला चिकित्सालय के पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण करते हुए विभागों में कार्यरत कर्मचारियों से कार्य को लेकर उनसे पूछताछ की।
इस दौरान कर्मचारियों के हिचकिचाहत को देखते हुए नहीं घबराने की बात कही। चिकित्सालय प्रबंधक व कायाकल्प से जुड़े विभिन्न अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। जांच टीम अधिकारियों ने अपने निरीक्षण में जिला चिकित्सालय में बदली गई काया पर संतोष जाहिर करते हुए व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताई। साथ ही कहा यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। इससे पूर्व सभी नोडल अधिकारियों का सिविल सर्जन कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बताया जाता है कि कायाकल्प योजना में शामिल होने पर भोपाल की टीम द्वारा प्रत्येक छह माह पर एक बार जांच की जाएगी। जिसमें स्वास्थ्य सुविधाओं को विस्तारित करने के साथ और बेहतर बनाने पर कार्य कराया जाता है। 7 फरवरी को जांच टीम ने सेनिटेशन, हाईजिन, वेस्ट मैनेजमेंट, सर्विस प्रोमोशन, सपोर्ट्स सर्विस, इंफेक्शन कंट्रोल, क्लालिटी मैनेजमेंट, फीड बैक सहित अन्य बिन्दूओं पर जांच की। इस दौरान जांच टीम ने थोड़ी खामियां भी बताते हुए शीध्र दूर करने के निर्देश दिए। विदित हो कि 23 जनवरी को भोपाल की ओर से जिला अस्पताल की कायाकल्प का निरीक्षण कराया गया था, जिसमें डॉ. महेन्द्र श्रीवास्तव, और डॉ.हेमंत अग्रवाल ने कायाकल्प का निरीक्षण किया था।  
यह है कायाकल्प योजना
कायाकल्प अवार्ड योजना मुख्य रूप से स्वास्थ्य केंद्रों में सफाई सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं में दिए जाते हैं। इनमें सेनिटेशन, हाईजिन, वेस्ट मैनेजमेंट, इंफेक्शन कंट्रोल, सपोर्ट सर्विस सहित अन्य मानक को निर्धारित किया गया है। ताकि अस्पतालों में प्रतिस्पर्धी भाव का भी विकास उत्पन्न कर शासन स्तर से मरीजों को शासकीय अस्पतालों से ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराया जा सके। प्रदेश में मेडिकल कॉलेज अस्पताल, जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की कैटेगरी बनाकर अलग-अलग श्रेणी में अलग-अलग इनामी राशि बतौर पुरस्कार दिया जाता है।
रिपोर्ट के आधार पर मिलेंगे अंक

सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय अनूपपुर डॉ.एससी राय ने बताया कि निरीक्षण का कार्य शाम 6 बजे चला है, टीम ने पूरे अस्पताल का बारीकि से परीक्षण किया है और समीक्षा बैठक लेकर दिशा निर्देश भी दिए हैं। आगे जो रिपोर्ट होगी उसके आधार पर अंक मिलेंगे।

संविधान बचाव एकता मंच बिजुरी में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में निकाली रैली

संविधान बचाव एकता मंच बिजुरी में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में निकाली रैली
अनूपपुर सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में संविधान बचाव एकता मंच बिजुरी ने 7 फरवरी को रैली निकाल विरोध प्रदर्शन किया और देश के राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार रामखेलावन सिंह को ज्ञापन सौंपा। दोपहर निकाली गई रैली में बिजुरी के हजारो नागरिक शामिल हुए। रैली नगर के गुलाब स्कूल ग्राउंड बिजुरी से आरम्भ हुई, जो पीपल चौक, पुराना थाना होते हुए स्टेशन चौक पहुंचा जहां से पुन: आगे रवाना होते हुए हनुमान मंदिर चौक पहुंचा। हनुमान मंदिर पहुंचने के उपरांत संविधान बचाव एकता मंच द्वारा आमसभा का आयोजन किया गया।
जिसमें वक्ताओं ने संविधान बचाओं की बात कहते हुए केन्द्र सरकार द्वारा हाल में नागरिकता संशोधन कानून को काला कानून बताते हुए वापस लेने की मांग की। वक्ताओं का कहना था कि इससे धार्मिक स्तर पर सरकार द्वारा भेदभाव किया गया है और इसके लागू होने से हजारों परिवार भारतीय नागरिकता से वंचित हो जाएंगे। इस दौरान भीड़ ने आजादी हम लेके रहेंगे, हमें चाहिए आजादी जैसे नारो से नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तिरंगा लेकर रैली का आयोजन किया और तख्तियों पर विरोध सम्बंधित नारे प्रदर्शित किए गए थे। बताया जाता है कि रैली ने नगरभ्रमण के दौरान नारों के साथ नारेबाजी करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया था।


मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को मिला बिछड़ा परिवार

महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रयासों से घर में वापस आई खुशियां
अनूपपुरमहिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के मार्गदर्शन एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु सतत रूप से प्रयास किए जा रहे हैं। विगत दिवस डायल 100 द्वारा एक मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला की खबर प्राप्त होते ही विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा महिला को वन स्टॉप सेंटर लाया गया। जहां पर महिला की देखरेख एवं काउन्सलिंग की गई। काउन्सलिंग उपरांत प्राप्त जानकारी के आधार पर महिला के बिछड़े परिवार का ग्राम चिचौयापारा बिलासपुर छ.ग. में पता चला। जहां से महिला के भाई को बुलाया गया और 7 फरवरी शुक्रवार को बहन को भई के सकुशल सुपुर्द कर दिया गया। इस मिलन में खोई बहन को देखते ही देखा भाई के आंखो से अश्रुधारा बह निकली। कलेक्टर एवं महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है। इस दौरान एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी,सहायक संचालक महिला सशक्तिकरण मंजूषा शर्मा, तहसीलदार अनूपपुर भागीरथी लहरे सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


मारपीट आरोपियों को 6 माह का सश्रम कारावास

अनूपपुर मारपीट करने वाले आरोपी को न्यायिक मजिस्टे्रट प्रथम श्रेणी राकेश सनोडि़या की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के आरोपी रामूसिंह गोंड 35 वर्ष पिता ददुआ सिंह गौंड निवासी और आरोपी चंदू उर्फ चंद्रमणि 40 वर्ष पिता स्व. ददुआ सिंह गोड दोनों निवासी ग्राम खाड़ा थाना कोतवाली अनूपपुर को धारा 323 का दोषी पाते हुए 06-06 माह का सश्रम कारावास एवं 500 रूपये जुर्माने की सजा सुनाई। राज्य की ओर से पैरवी एडीपीओ विशाल खरे की।

शुक्रवार को मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि फरियादी बंजारू सिंह गोंड 23 मई 2015 को कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट की थी कि उसका और आरोपितों से जमीन विवाद का केस 16 सालों से सिविल कोर्ट अनूपपुर में चल रहा था। जिसका फैसला उसके पक्ष में हुआ था। जिससे आरोपी उससे रंजिश रखते थे और 22 मई 2015 की रात दुकान से घर जा रहा था, तभी रोककर बोले कि अदालत में जीत गये हो परन्तु खेत में पांव मत रखना नही जान से खत्म कर देगें। आरोपी रामू अपने हाथ में रखी टांगी से उसके बायें कान में मारा जिससे उसका कान कट गया तथा आरोपीयों ने मिलकर उसके साथ मारपीट करने से बांये पैर और घुटने में चोट आई। घटना की रिपोर्ट फरियादी ने कोतवाली अनूपपुर में की जहां विवेचना पश्चात मामला न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने दोषी मानते हुए सजा सुनाई।

राष्ट्रीय लोक अदालत 8 फरवरी को,13 खण्डपीठों प्रकरणों का होगा निराकरण

अनूपपुरराष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार 8 फरवरी शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष डॉ.सुभाष कुमार जैन के मार्गदर्शन में नेषनल लोक अदालत का आयोजन जिला मुख्यालय अनूपपुर तथा तहसील मुख्यालय कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम न्यायालय परिसर में किया जा रहा है।

जिला विधिक सहायता अधिकारी,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जितेन्द्र मोहन धुर्वे ने बताया कि लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिए जिला न्यायालय अनूपपुर में 6, तहसील कोतमा में 4 एवं तहसील राजेन्द्रग्राम में 3 खण्डपीठों का गठन किया गया है। इसमे अनूपपुर, कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम न्यायालयों में विचाराधीन समझौता योग्य समस्त दाण्डिक, सिविल, विविध, मोटर दुर्घटना दावा, विद्युत अधिनियम, धारा 138 एनआई एक्ट एवं नगर पालिका/नगर परिषद, बैंकों के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह और समझौते द्वारा किया जायेगा। 

नपा को ग्रापं में बदलने को लेकर प्रदेश सरकार के विरोध में होगा आंदोलन 10 फरवरी को -गौतम

जिले की तीन नगर पारिषद अस्तित्व में आने से पहले होगी खत्म
अनूपपुर जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार काबिज हुई है तब से जनता के विरोध में लगातार निर्णय लिए जा रहे हैं। पूर्व में भाजपा सरकार द्वारा संचालित तमाम योजनाओं को बंद करके जनता की कमर तोडऩे का काम किया है। झूठे वादे करके सत्ता में आई कांग्रेस सरकार एक के बाद एक जन विरोधी फैसले ले रही है जिसको लेकर आम जनता में भारी गुस्सा है हाल ही में प्रदेश सरकार ने उन तमाम नगर पंचायतों को फिर से ग्राम पंचायत में परिवर्तन करने का प्रस्ताव रखा है जिसे शिवराज सरकार ने बड़े संघर्ष के बाद ग्राम पंचायत से नगर पंचायत का दर्जा देने की पूरी प्रक्रिया पूरी कर दी थी, लेकिन कमलनाथ सरकार उन नगर पंचायतों फिर से ग्राम पंचायत में तब्दील करने का प्रस्ताव लाकर ठीक नहीं किया है, इसका क$डा विरोध किया जाएगा। जिसका परिणाम भुगतने के लिए सरकार को तैयार रहना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने सरकार के इस प्रस्ताव का कड़ा विरोध करते हुए कहा है 10 फरवरी को दोपहर 2 बजे से जिले के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले राजनगर के भगत सिंह चौक में आमसभा और विरोध प्रदर्शन कर सरकार निर्णय लेने की मांग होगी। ज्ञात हो कि अनूपपुर जिले की डोला,डूमर कछार एवं बनगवां ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा दिया गया था,लेकिन अब सरकार के नये निर्णय में पुन: ग्राम पंचायत बनाने की रणनीति अपनाई जा रही है।

भाजपा जिला अध्यक्ष ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लगता है मौजूदा कांग्रेस की सरकार चुनाव के भय से भयभीत होकर नई नगर पंचायतों में  चुनाव कराना नहीं चाह रही है। जानती है कि उसकी हकीकत सामने आ जाएगी इसीलिए पूर्व सरकार के फैसले को पलटने की तैयारी में कमलनाथ सरकार लगी हुई है। जब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में नई नगर पारिषदो को गजट में लाकर सरकार ने इन नगरीय निकायों को अस्तित्व में ला दिया था, प्रति निकाय 200 करोड़ का बजट दे दिया। वार्डों का परिसीमन प्रारम्भ हो गया था। नई सरकार आने के बाद परिसीमन का काम अधूरा था। वार्डों का विभाजन  हो गया। नई नगर पारिषद पुन: ग्राम पंचायतें हो जाएगी। तब इन 30 नगर पारिषदों के लगभग 9 जिलो में परिसीमन तथा आरक्षण का कार्य पुन: करना होगा। नई तीन नगर पारिषद बनगवां,डोला एवं डूमर कछार के नागरिक भाजपा के नेतृत्व में आंदोलन के लिए विवश हो रहे हैं। जिले का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश नेतृत्व के साथ जाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

सेना भर्ती रैली प्रथम दिवस में 4000 युवा हुए शामिल, 19 फरवरी तक सर्किट अमरकंटक

कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर शुभकामनाओं के साथ भर्ती रैली का किया शुभारंभ
अनूपपुर। भर्ती रैली में सैनिक लिपिक,स्टोर कीपर, सैनिक ट्रेड्स मैन, सैनिक नर्सिंग, सहायक पशु चिकित्सा एवं सैनिक तकनीकी के पदों भर्ती रैली 7 से 19 फरवरी तक सर्किट हाउस अमरकंटक के पीछे स्थित मैदान में आयोजित की जा रही है।
रैली के प्रथम दिवस 7 फरवरी को अनूपपुर, सतना, बालाघाट,नरसिंहपुर जिलो के लगभग 4000 प्रतिभागियों का मानसिक एवं शारीरिक परीक्षण कर दस्तावेजों की जाँच की गई। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर भर्ती रैली का शुभारम्भ किया गया। रैली में मेजर भूपिंदर सिंह, कर्नल पी.चक्रवर्ती समेत भारतीय सेना के अधिकारी एवं सहायक स्टाफ कार्यपालिक मजिस्ट्रेट शशांक शेंडे, क्षेत्र संयोजक जनजातीय कार्य विभाग एसके वाजपेयी, सहायक यंत्री पीडबल्यूडी पंकज बागरी तथा रैली के व्यवस्थित आयोजन हेतु नियुक्त शासकीय अधिकारी उपस्थित रहे।

इस भर्ती में कटनी, बालाघाट, सीधी, सिंगरौली, जबलपुर, उमरिया, सतना, अनूपपुर, मण्डला, नरसिंहपुर, सिवनी, शहडोल, डिण्डौरी एवं रीवा जिलों के वह युवा ही भाग ले सकते हैं जिन्होंने अपना ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण की प्रक्रिया निर्धारित अवधि में पूर्ण की हो। आवेदकों को भर्ती रैली स्थल पर एडमिट पंजीकरण, एडमिट कार्ड व अन्य दस्तावेजों के साथ भर्ती स्थल पर एडमिट कार्ड में निर्धारित तिथि एवं समय पर रिपोर्ट करना आवश्यक है।

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...