https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 30 जुलाई 2018

एक जननी एक्सप्रेस के भारोसे जिला चिकित्सालय

ईंधन के अभाव में वाहनो के पहिए थमे
अनूपपुर। जिला चिकित्सालय में दो जननी एक्सप्रेस हैं जिसमें से एक पिछले डेढ़ माह से बिगडऩे के कारण बंद है, एक जो चल रही है वह भी ईंधन के अभाव में पिछले 3 दिनों से नहीं चल रही। जननी एक्सप्रेस वाहन गुरुवार से हितग्राहियों को अस्पताल से घर तथा घर से अस्पताल नहीं पहुंचा रहे, जिससे प्रसूताधारी महिलाओं को वाहन की समस्या उठानी पड़ रही है। शासन ने गर्भवती महिलाओं की सुविधा के लिए जननी एक्सप्रेस का संचालन किया हुआ है। यह कार्य जिगित्सा हेल्थ कंपनी को मिला हुआ है। बताया गया दो दिनों से ईंधन के अभाव में वाहनो के पहिए थमे हुए हैं।
शनिवार को बच्चे के जन्म के बाद दो प्रसूता महिला को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर जाना था।  सुबह करीब 11 बजे हितग्राही की आशा कार्यकर्ता ने कॉल सेंटर में फोन किया, लेकिन घंटों रूकने के बाद भी वाहन की सुविधा नहीं मिली। तब निजी वाहन कर हितग्राही को घर जाना पड़ा। अगरियानार गांव की हितग्राही अर्चना नामदेव को छुट्टी कराकर आशा कार्यकर्ता सेमवती सिंह जब चालक से बात की तो बताया गया वाहन में ईंधन नहीं है। इसी तरह धिरौल गांव की हितग्राही सिलोचना सिंह को भी वाहन नहीं मिला। बताया गया कंपनी ने ईंधन के लिए वेंडर नियुक्त किए हैं जो वाहनो में पेट्रोल व डीजल की व्यवस्था कराते हैं। शुक्रवार से वेंडर ईंधन वाहनों में नहीं भरवा पा रहे। जिगित्सा हेल्थ कंपनी ने पेटी कांट्रेक्ट में रीवा के एक व्यक्ति को फयूल भराने का ठेका दिया हुआ है। अनूपपुर में एक ओमनी कार जननी एक्सप्रेस वाहन के तौर पर दौड़ाई जा रही है। जिला अस्पताल में हर रोज 8 से 10 महिलाओं की डिलेवरी हो रही है। ग्रामीण अंचल से महिलाएं जिला अस्पताल प्रसव हेतु लाई जाती हैं।
शासन ने ऐसी महिलाओं को अस्पताल लाने और घर छोडऩे परिवहन सेवा के लिए जननी एक्सप्रेस का संचालन किया हुआ है, लेकिन आदिवासी बाहुल्य अनूपपुर जिले में शासन-प्रशासन की उदासीनता और लापरवाही के चलते प्रसूताओं को जननी एक्सप्रेस वाहन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। एक वाहन होने की वजह से चालक को हर रोज 10 हितग्राहियों को छोडऩे के साथ ही काल सेंटर से आए सूचना पर हितग्राही को लेने जाने में समस्या आ रही है। कई बार एक से अधिक केस आ जाते हैं उस दशा में वाहन कहीं दूसरी जगह होता। बताया गया अस्पताल में जचकी कराने आए महिलाओं को वाहन सुविधा नहीं मिल पा रही है। हितग्राही के परिजन वाहन न मिलने पर खुद खर्च वहन कर आना-जाना कर रहे हैं। जबकि जिला अस्पताल में 3 जननी एक्सप्रेस वाहन होने चाहिए। इस बात की जानकारी चिकित्सा विभाग के अधिकारियों एवं विधायक सहित अन्य प्रतिनिधियों को है लेकिन वे कोई ध्यान नहीं दे रहे।
इनका कहना है
वेंडर को जिम्मेदारी दी गई है कि वे जननी एक्सप्रेस के संचालन को बिना किसी अवरोध के जारी रखें। यदि संबंधित वेंडर के कारण वाहन नहीं चल रहा तो शिकायत सही होने पर हटाने की कार्यवाही की जाएगी
नरेश मालवीय प्रभारी जिगित्सा हेल्थकेयर कंपनी अनूपपुर 

रविवार, 29 जुलाई 2018

भ्रष्टाचार की कार्यवाही से परेशान पंचायत प्रतिनिधि

जन आशीर्वाद यात्रा में फूट सकता है गुबार
राजेश शुक्ला
अनूपपुर। आगामी 1 अगस्त को मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ जिले के पुष्पराजगढ विकासखण्ड से प्रारंभ होकर जिला मुख्यालय अनूपपुर से कोतमा और फिर शहडोल जिले में प्रवेश करेगी। जब से जिले में नये जिलाधिकारी की तैनाती हुई है तब से भ्रष्टाचारियों पर लगाम कसी जा रही है। जिसे लेकर पंचायत प्रतिनिधि व जनपद के लोग इससे खासे परेशान हैं। अब तक हो रहे भ्रष्टाचारों पर अधिकारी की तिरछी नजर के कारण पुराने भ्रष्टाचार उजागर हो रहे हैं और इस पर पंचायत प्रतिनिधि सचिव पर कार्यवाही भी हुई है। जिसमें पंचायत सचिवों की सेवा समाप्त व सरपंचों को पद से पृथक किया गया है। अबतक दर्जन भर लोगो पर कार्यवाही की गई,जिसमें एक पूर्व सरपंच को जेल भी भेजा गया है। जिसे लेकर पंचायत प्रतिनिधि लामबंद होकर मुख्यमंत्री से इस आशय की शिकायत करेंगे। सूत्रों की मानें तो 1 अगस्त को मुख्यमंत्री पुष्पराजगढ से यात्रा प्रारंभ करेंगे, इसी का फायदा उठाकर सरपंच, पंच, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक सहित जनपद के अधिकारी शामिल होकर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को हटाने की मांग करेंगे। इसमें पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के ११९ पंचायतों के सभी पंचायत प्रतिनिधि, सचिव व अन्य शामिल होकर अपनी मांग मनवाने के लिए मुख्यमंत्री को बाध्य करने का विचार कर रहे हैं। अगर यह सत्य है तो मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा में बिघ्र पडता दिखाई दे रहा है, जिसे लेकर प्रशासन अभी से सजग है।

एक ओर सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई लड रही है तो वहीं दूसरी ओर भ्रष्टाचार में लिप्त प्रतिनिधि व अधिकारी इसका विरोध कर रहे हैं। अब मुख्यमंत्री को यह तय करना है कि जिले को भ्रष्टाचार से मुक्त करना है या आंदोलनकारियों का साथ देना है। वैसे भी जिले में पुष्पराजगढ विकासखण्ड में भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं है, प्रत्येक पंचायतों में भ्रष्टाचार की नई-नई कहानियां उजागर हो रही है। इतना ही नहीं विकासखण्ड मुख्यालय भी इससे अछूता नहीं है। ऐसा तो कोई शासकीय सेवक नहीं जो इसमें डुबकी न लगाई हो। सूत्रों की मानें तो इसमें सबसे बड़ा रोल विभाग के उपयंत्री व जनपद के मुखिया का होता है। अब जब ईमानदार जिले के अधिकारी इस पर लगाम लगाने का प्रयास किया तो भ्रष्टाचारियों में हाहाकार मच गया। ताबडतोड कार्यवाही से नाराज अधिकारी पंचायत प्रतिनिधि मुख्यमंत्री से अपना दुखडा रोयेंगे। वैसे आमजन इस कार्यवाही से प्रसन्न हैं कि अब शासन की योजनाओं का लाभ सीधे हितग्राहियों तक पहुंच रहा है। इसका श्रेय इन नवागत अधिकारियों को जाता है, जिन्होंने इस पर लगाम कस आमजन को लाभ दिलाने में सहायक बनी हैं।

15 वर्षीय नाबालिग ने अपने ही 3 वर्षीय चचेरे भाई की कि हत्या

मृतक की मॉ ने मारा इसलिए बदला लेने कर दी हत्या
अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम। थाना करनपठार क्षेत्र अंतर्गत 29 जुलाई को ग्राम उफरी र्खुद में 3 वर्षीय बच्चे के सर पर पत्थर पटक निर्मम हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है, जहां मृतक के पिता ने हत्या की आशंका अपने ही चचेरा भाई के 15 वर्षीय पुत्र पर जताई, जहंा पुलिस ने शंका के आधार पर 15 वर्षीय नाबालिग से पूछताछ की गई तो उसने हत्या करना स्वीकार किया गया। वहीं आरोपी पंकज कुशराम ने बताया कि 3 वर्षीय बालक ही हत्या उसने सिर्फ इसलिए कर दी कि एक सप्ताह पहले उसकी मॉ ने उसे किसी बात को लेकर तीन से चार झापड मार दी थी, जिसका बदला उसने उसके पुत्र की हत्या कर लिया।
यह है मामला
थाना करनपठार अंतर्गत ग्राम उफरी कला में निवास करने वाले बलराम कुशराम ने 29 जुलाई को थाने पहुंच बताया कि उसके ३ वर्षीय पुत्र पंकज कुशराम की हत्या कर दी गई है। जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया जहां पर शव को खेत में गड्ढा खोद कर छिपाने का प्रयास किया गया था, लेकिन गड्ढा ज्यादा गहरा नही होने के कारण मृतक का सर और पैर बाहर ही निकला रहा। जिस पर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार कर शव को गड्ढे से बाहर निकाल पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया।
पिता ने हत्या की जताई थी आशंका
मृतक के पिता ने अपने पुत्र की हत्या की आशंका चचेरा भाई के पुत्र पर जताते हुए बताया कि 28 जुलाई को वह अपने ३ वर्षीय पुत्र चंद्रप्रताप कुशराम को घर में अकेला छोड खेत में काम करने गए हुए थे, जहां सुबह 11 बजे पंकज कुशराम पिता राम अवतार कुशराम उम्र 15 वर्ष ने मेरे पुत्र को घर के बगल से सटे अपने खेत में मूली खिलाने के नाम से ले गया, जो फिर घर वापस नही आया, वहीं परिजनो द्वारा रात भर चंद्रप्रताप की खोजबीन की गई लेकिन वह कहीं नही मिला और जब सुबह फिर से अपने पुत्र की खोजबीन करने खेत के पास पहुंचे जहां खेत में ही एक गड्डे में उसका शव मिला, जिससे दफनाने का प्रयास किया गया था लेकिन गड्ढा ज्यादा गहरा नही होने के कारण उसका पैर और सर बाहर ही निकला रहा।
१५ वर्षीय पंकज ने कबूला अपना जुर्म
मृतक के पिता द्वारा अपने चचेरा भाई के 15 वर्षीय पुत्र पंकज कुशराम पर हत्या की आशंका जताई जिस पर थाना प्रभारी अरविंद साहू ने पंकज कुशराम से पूछताछ की गई। जिस पर उसने हत्या करना कबूला और उसे बताया कि एक सप्ताह पहले मृतक की मॉ तितरी बाई ने उसे मारा था जिसका बदला लेने उसने उसके 3 वर्षीय पुत्र को अपने खेत में बुलाकर खेत पर पडे बडे पत्थर से उसके सर पर पटककर उसकी हत्या कर दी तथा लाश छिपाने के लिए उसने खेत में लकडी से गड्ढा खोद उसमे छिपाने का प्रयास किया गया, लेकिन गड्ढा ज्यादा गहरा नही होने के कारण उसका सर और पैर बाहर ही निकला रहा और वह वहां से भाग निकला। जिसके बाद पुलिस ने पंकज कुशराम पिता राम अवतार कुशराम के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत मामला पंजीबद्घ कर गिरफ्तार किया।


लेट लतीफ कॉवरिया संघ बिजुरी बैजनाथ के लिए रवाना

बिजुरी। बिजुरी नगर के भक्त बीते 19 वर्षो से बोलबम कॉवरियां संघ द्वारा भोलेनाथ को जल चढाने बैजनाथ पहुंच जलाभिषेक करता हैं। इसी तारतम्य में 29 जुलाई रविवार की शाम बिजुरी लेट लतीफ कॉवरियां संघ द्वारा नगर में स्थापित मंदिरों में पूजा-अर्चना बाद जत्था देवघर के लिए रवाना हो गया। जत्थे में रामबाबू शुक्ला, मुकेश शर्मा, श्रीकांत द्विवेदी, विनोद द्विवेदी, शिवलखन शुक्ला, जे. एल. गुप्ता,लवकुश मिश्रा, लखन श्रीवास्तव, अवधेश केशरवानी, लवकुश गुप्ता, नरेश पांडेय, रितेश सिंह, अनिल सिंह सहित दर्जनों वाहन के साथ सैकड़ों कावरिया शिव भक्त शिव दरबार में हाजिरी लगानें रवाना हो गए। नगरवासियों ने कॉवरियों के यात्रा को सफल बनाने भगवान शिव से प्रार्थना कर उनके श्रद्वा भक्ति को नमन किया है।

पुष्पराजगढ विधायक के प्रयास से स्वीकृत हुए विकास कार्य

राजेन्द्रग्राम। विधानसभा पुष्पराजगढ के विधायक फुंदे लाल ङ्क्षसह मार्को के प्रयासो से क्षेत्र में कई विकास कार्यो को स्वीकृति मिली है। जिसमें पवित्र नगरी अमरकंटक में नर्मदा रिवर ब्रिज, ग्राम किरगी में आजीविका भवन निर्माण सहित पुष्पराजग$ढ क्षेत्रो की सडको में स्वीकृति मिली है। जिसमें प्रधानमंत्री सडक योजना के तहत ३८ गांवों को मुख्य मार्गों से जो$डने का निर्माण कार्य की स्वीकृति, अमरकंटक मुख्य मार्ग से लालपुर, पोंडी, पठैती, धरहर कला, पिपरहा, सुनहरा, मोहा$डी, हर्रई, सरवाही, घुई दादर, लीलाटोला, देवरा, भमरहा, बरटोला, विचारपुर, पटना-बडी तुममी से नोगई मार्ग, बेरागी, घाटा, पडरी खार, धुम्मा, खरसोल, धुराधर, खालेदूधी, इटौर, गुगुआ कापा, कुम्हनी से दलदली दबनियाँ, डोंडिया, नगपनचुहा से चचानाडीह, धुर्वा टोला, चौरादादर सडक निर्माण के अतिरिक्त खजुरवार एवं भगनिभावर ग्राम पंचायत के मध्य पुलिया निर्माण की स्वीकृति मिली है।

स्टैंट बैंक कोतमा कॉलरी के कैशियर ने महिला से की अभद्रता, हुई शिकायत

भालूमाड़ा। थाना भालूमाड़ा में निवास करने वाली भारतीय स्टेट बैंक कोतमा कॉलरी के कैशियर डी.साहू द्वारा महिला से अभद्रता किए जाने पर इसकी लिखित शिकायत मीना पांडेय पति सुरेश पांडेय ने एसडीओपी कोतमा एवं थाना प्रभारी कोतमा से करते हुए बताया कि २७ जुलाई को वह अपने पति के साथ बैंक गई हुइ थी, जहां लंबी कतार मे ख$डे होने के बाद अपना नंबर आने पर वह कैश काउंटर पहुंची और चेक व प्रस्ताव कागज कैशियर डी. साहू को दिया गया जिस पर भ$डक गए और चेक पर हस्ताक्षर की जगह पर नाम लिखने के साथ-साथ अनपढ, गवार जैसे शब्दो का प्रयोग अपमानित व अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया गया एवं मेरा चेक एवं प्रस्ताव के कागज को फेंक दिया गया। प्राथी ने बताया की वह शासकीय विद्यालय भालूमाडा ३ नंबर पर मध्यान्ह भोजन संचलित करती है एवं किराना व्यापारियों का पैसा चेक देकर कैश निकालने गई थी। इतना ही २६ जुलाई को भी कैशियर डी. साहू द्वारा अभद्रता पूर्वक बात की गई थी। मीना पांडेय ने बताया कि वह लंबी लाईन लग कर घंटो इंतजार के बाद अपना नंबर पर पहुंची लेकिन बैंको में पदस्थ कर्मचारियों द्वारा बिना लाईन के ही उनका कार्य किया जाता है। वहीं बैंक दलालो का बैंक में कब्जा होने के कारण खाता धारको से बैंक के कर्मचारी आए दिन उन्हे परेशान करते हुए अनावश्यक चक्कर लगवाते हुए अभद्रता की जाती है।

लायंस क्लब अनूपपुर टाउन ने किया वृक्षारोपण

अनूपपुर। विगत कई वर्षो की भांति इस वर्ष भी लायंस क्लब अनूपपुर टाउन द्वारा पॉलेटेक्निक महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां क्लब के अध्यक्ष दीपक सोनी के नेतृत्व में लायंस क्लब के सचिव उमेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष अमरदीप सिंह, रीजन चैयरमैन चंद्रकांत पटेल, दुर्गेन्द्र भदौरिया, मुकेश ठाकुर, कौशलेन्द्र सिंह, एम.के.दीक्षित,राजेन्द्रकुमार केशरवानी, मोहित तोमर, लायन तृप्ती ठाकुर, सरला भदौरिया, लक्ष्मी गुप्ता सहित अन्य सदस्यो ने पॉलेटेक्निक महाविद्यालय के उप संचालक कीर्ति किरण एक्का के सहयोग से 30 वृक्षो का रोपण किया। जिसमें बिही, नीम, जामुन, गुडहल, नीबू, आवला के पौधे रहे। इन रोपित पौधो को संरक्षित करने के लिए महाविद्यालय के उप संचालक कीर्ति किरण एक्का ने लायस क्लब के अध्यक्ष दीपक सोनी को दिया, जहां अध्यक्ष ने समय-समय पर महाविद्यालय परिसर पहुंच क्लब द्वारा रोपित पौधो की मॉनिटरिंग करने का संकल्प लिया।

शनिवार, 28 जुलाई 2018

लिपिक कर्मचारियों की छठवें दिन भी हड़ताल जारी, कलेक्टर ने एफआईआर दर्ज करने के दिये निर्देश

संघ ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर। लिपिक कर्मचारियों की हड़ताल छठवें दिन भी जारी रही, आंदोलन में उतरे कर्मचारियों पर सख्ती से कार्यवाही करने के लिए जिला प्रशासन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कलेक्टर ने 28 जुलाई 18 को निर्देश जारी किए गए हैं कि मध्यप्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ 23 जुलाई 18 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। विभिन्न माध्यमों से ज्ञात हुआ है कि कुछ कार्यालयों के अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारियों द्वारा अपने प्रभार की शाखाओं के कक्ष आलमारी की चाबियां कार्यालय में जमा नहीं कराई गई है। उन्होंने लिखा है कि आपके कार्यालय अंतर्गत ऐसे कर्मचारियों के विरूद्ध अपने समीप पुलिस थाना में एफआईआर की कार्यवाही कर कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें। ज्ञातव्य है जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने शासन में किए गऐ विकास को लेकर आम जनता के पास जन आशीर्वाद लेने जा रहे हैं, वहीं प्रदेश भर के लिपिक कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतर गये हैं, जिसके चलते प्रशासनिक कार्यव्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। इसके पूर्व कंागे्रस से पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह ने अनशन स्थल पर पहुंच कर समस्याओं को जाना वही लिपिक कर्मचारी संघ ने विधायक को अपनी मांगो का ज्ञापन सौंपा।
मध्यप्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज बाजपेयी के निर्देशानुसार विगत चार दिनों से जिले भर के कर्मचारी अनूपपुर इंदिरा तिराहे में भरी बरसात के समय टेंट लगाकर अपनी मांग मनाने में शासन, प्रशासन से लगे हैं, लेकिन इनका सुनने को कोई तैयार नहीं है, जिसे लेकर आंदोलन कारियों में दिनोंदिन आक्रोश का माहौल बनते जा रहा है। लोगों का कहना है कि जिले भर के बाबुओं के अनिश्चतकालीन हडताल में जाने से समस्त कार्यालयों की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, कारण कि मध्यप्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के बैनर तले सभी विभाग के बाबू अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर विगत 6 दिन से बैठे हुए हैं। विगत वर्षों से लिपिक वर्ग अपनी मांगों को लेकर अडा हुआ है, लेकिन शासन, प्रशासन व विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की नींद नहीं खुल रही, जिसके चलते उन्हें स्वयं का हक नहीं मिल पा रहा।

जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 1 अगस्त 18 को अनूपपुर आगमन हो रहा है, जिसकी तैयारी कार्यकर्ता सम्मेलन के प्रदेश शासन के शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह पहुंचे थे। जहां मध्यप्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। अपनी मांग को लेकर धरना स्थल पर जिलाध्यक्ष आरबी कोल के साथ अजय मिश्रा, रवि परस्ते, महेंद्र द्विवेदी, सुरेश चंद्र शर्मा, संतोष तिवारी, सुरेंद्र सिंह, महेश कुमार दीक्षित, जितेंद्र पटेल, राकेश कुमार सोनी, शंभू कोल, कौशलेश वर्मा, मदन सिंह आर्मों, विनय कुमार मौर्य, रामचंद्र प्रजापति, प्रेमलाल रौतेल, दीपक वर्मा, कावेरी सिन्हा, शिवम पाठक, जेएल वर्मा, कौशल प्रसाद केवट, आर के यादव, शशिबाला धुर्वे, मालती श्याम, मीरा सिंह, विमला सिंह, संतोषी राठौर के साथ जिले के राजेंद्रग्राम, जैतहरी, कोतमा, अनूपपुर अंतर्गत समस्त विभाग के लिपिक कर्मचारी धरना स्थल पर बैठे हुए हैं।

नशे में वाहन चलाने पर ८ चालको के लायसेंस होगे निरस्त, १०८ का वाहन चालक भी शामिल

राजेन्द्रग्राम। पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह के निर्देशन में करनपठार पुलिस ने २० जुलाई से लगातार वाहनो का जांच अभियान चलाते हुए बिना लायसेंस, बिना हेलमेट, बिना इंशोरेंस, माल वाहक वाहनो में यात्री को लोने एवं नशे में वाहन चलाने पर ४३ वाहनो पर कार्यवाही की जा चुकी है। जिनमें ८ चालको के लायसेंस निरस्त करने परिवहन कार्यालय भेजा जा चुका है जिसमें एक चालक जिला मुख्यालय के १०८ एम्बुलेंस वाहन का भी है। २८ जुलाई को करनपठार थाना प्रभारी अरविंद सेन द्वारा इस अभियान के तहत १३ वाहनो पर कार्यवाही की गई। जिसमें बिना इंशोरेंस के १० बाइक, १ कार

शामिल है को जब्त कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर जब्त करते हुए थाने में खड़ा कराया गया। इसके साथ ही बिना नंबर की ४०७ माल वाहक वाहन में यात्री को ढोते पाए जाने पर भी वाहन को जब्त कर थाने के सुपुर्द खडा करते हुए मोटर व्हीकल एक्ट की धारा १४६/१९६ के तहत कार्यवाही कर जब्त किया गया है।

नवोदय विद्यालय अमरकंटक में लक्की वंशकार का चयन

राजेन्द्रग्राम। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत किरगी के सबसे पिछडी जाति वंशकार (बसोर) परिवार के लक्की वंशकार पिता कैलाश वंशकार का चयन नवोदय विद्यालय अमरकंटक में हुआ है। जिससे वंशकार समाज सहित पूरे राजेन्द्रग्राम में खुशी की लहर छाई हुई है। जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता परीक्षा में कक्षा 6 के लिए 88 बच्चों का चयन हुआ है। जिसमें शासकीय विद्यालय किरगी में अध्ययनरत लक्की वशंकार ने 49 वी रैंक प्राप्त किया। जानकारी के अनुसार लक्की वंशकार का परिवार रोटी, कपड़ा और मकान के साथ शासन की योजनाओं से अछुता है। वहीं मुलभूत सुविधाओं के आभाव में जीवन यापन करने के बाद भी लक्की वंशकार का चयन नवोदय विद्यालय अमरकंटक में होने की सूचना पर वंशकार परिवार पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिग्राम से मिलने उनके आवास पहुंचे, जहां सुदामा सिंह सिग्राम एवं उनकी पत्नी इन्द्राणी सिंह सिग्राम ने बच्चे को मिठाई खिलाकर उसके उज्जवल भविष्य कि कामना की।

पुष्पराजगढ़ में ईवीएम एवं वीवीपीएटी से आमजनो को कराया जा रहा है अवगत

अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी के आदेश के पालन में पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम एवं वीवीपीएटी मशीनों का प्रदर्शन किया जा रहा है। एक मोबाइल वाहन के माध्यम से लोगो को क्षेत्र की जनता को मतदान के लिए प्रेरित करने के साथ साथ ईवीएम और उससे जुड़ी हुई नवीन वीवीपीएटी मशीन का प्रदर्शन नोडल अधिकारियो के माध्यम से किया जा रहा है। जागरूकता अभियान २३ जुलाई से ३ अगस्त तक कुल १२ दिवस तक चलेगा। नायब तहसीलदार शशांक शेंडे ने बताया कि मतदाता जागरूकता वाहन २५ जुलाई को सोनियामार से वाहन प्रचार करते हुए हर्राटोला कोहका किरगी बघर्रा बाघामार बसनिया धरहरकला ग$ढीदादर सल्हारो पठैति पिपरहा उमनिया बेलगवां बहपुर गौरेला पगना  खोलाइयाँ जाकर विस्तृत प्रचार प्रसार किया । २७ जुलाई  को वाहन नागुला देवरीदादर विचारपुर पिपरहा बरटोला उफरीखुर्द मेडाखार करपा लमसरई सालार गोंदी   सरईपतेरा  बीजापुरी जरही घाटा लीलाटोला पहुंचा । इसी क्रम में २८ जुलाई को अचलपुर मंझगवा पटना शिवरीचंदास हवेली नौगाई धनपुरी नौगांवा भमरहा चंदनिया दुधमनिया लेधरा गोंदा गोंदी का कार्यक्रम निर्धारित है।

कार्यक्रम अनुसार मतदाता जागरूकता वाहन २९ जुलाई को वाहन अमरकंटक क्षेत्र में मुंडाकोना से बोदा तक २३ ग्रामो में प्रचार करेगा। ३० जुलाई  को वाहन कांकरिया से घाटा तक २३ ग्रामो में प्रचार करेगा। ३१ जुलाई को वाहन पिपरखुटा से कछराटोला तक २३ ग्रामो में प्रचार करेगा। १ अगस्त को वाहन लालपुर से पगारी तक २३ ग्रामो में प्रचार करेगा। २ अगस्त को वाहन सरई से बड़ीतुम्मी तक २२ ग्रामो में प्रचार करेगा एवं  ३ अगस्त को वाहन बड़ीतुम्मी से खमरौद तक २२ ग्रामो में प्रचार करेगा। तहसीलदार पुष्पराजगढ़ व सहा०निर्वा०रजि०अधिकारी पंकज नयन तिवारी द्वारा उक्त प्रचार कार्यक्रम के प्रभारी के रूप में बीआरसी हरप्रसाद तिवारी को नियुक्त किया गया है। जबकि प्रतिदिवस वाहन में नोडल अधिकारी के रूप में सुशील मिश्रा,रामप्रसाद बंजारा,आर एल बर्मन, अंकिता गौतम,आदेश कुमार गुप्ता,संजय गवले, शशि दीक्षित, मदन साहू, आशीष पद्माकर की नियुक्ति की गई है। 

सर्प काटने से 6 लोग गंभीर

अनूपपुर। विगत शुक्रवार-शनिवार को जिले के अलग-अलग स्थानों में जहरीले सर्प काटने से 6 लोग को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरो द्वारा उनका उपचार किया जा रहा हैं। वहीं सर्पदंश से घायलो में ग्राम सोनमौहरी निवासी बल्लू बाई पिता भगवानदीन, कलेक्ट्रेट कॉलोनी अनूपपुर निवासी मोना पति वीरेंद्र केवट उम्र 26 वर्ष, वार्ड क्रमांक 2 पटौराटोला निवासी विजय पिता श्रीराम केवट उम्र 13 वर्ष, ग्राम सकरा निवासी ऋषि कुमार पिता स्व. दल्लू पटेल उम्र ५० वर्ष एवं ग्राम बिजौडी (अमरकंटक) के सरहाकोना निवासी सुखलाल पिता सम्हारू बैगा उम्र ३० वर्ष है।


तेंदुआ ने किया बैल का शिकार

अनूपपुर। वन परिक्षेत्र अनूपपुर के बीट पोंडी जंगल निवासी खेलन कुमार पिता बिशाली चर्मकार का 7 वर्षीय बैल को हिंसक वन्यप्राणी तेंदुआ द्वारा 26 जुलाई की रात हमला कर घायल कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं पशु मालिक द्वारा अपने मवेशी के घर न पहुंचने पर खोजबीन की गई, जहां शनिवार २८ जुलाई की दोपहर मृत मिला। जिसकी सूचना वन विभाग को दिए जाने पर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं पशु चिकित्सक सहित सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल मौके में पहुंचकर मृत बैल के शव का पंचनामा एवं शव परीक्षण कर घटना प्रारंभ की गई। 

मुख्यमंत्री जनदर्शन यात्रा कार्यक्रम की बैठक संपन्न

राजेन्द्रग्राम। जनपद पुष्पराजगढ़ के राजेंद्रग्राम में १ अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित जनदर्शन यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने व कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था को पूर्ण किए जाने के संबंध में जन दर्शन यात्रा कार्यक्रम के प्रभारियों की बैठक स्थानीय विश्राम गृह में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मध्य प्रदेश अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नरेंद्र मरावी ने कहा कि मुख्यमंत्री की जनदर्शन यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी को अपनी जिम्मेदारी का भाली-भांति निर्वहन कर अपनी सहभागिता निभानी होगी। बैठक में पूर्व विधायक सुदामा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जनदर्शन यात्रा कार्यक्रम के प्रभारी प्रशासन के साथ बैठकर सफल कार्यक्रम करे तथा सभी ग्रामों मे वाहन व्यवस्था  करे ग्राम केन्द्र के पालक संयोजकों को बूथ स्तर की जिम्मेदारी दी जाए, जिससे सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में आ सके। जनदर्शन कार्यक्रम के प्रभारी नवल नायक ने बैठक में कहा कि सभी प्रभारी अपनी अपनी जिम्मेदारी संभाल ले और आज से ही कार्य में लग जाएं ग्राम पंचायतों में यात्रा प्रभारी बनाकर सभी मंडल अध्यक्ष उनको जिम्मेदारी सौपे।  भजपा संगठन मंत्री पुष्पराजगढ इन्द्रेश जी उपस्थित रहे। पुष्पराजगढ़ विधानसभा मुख्यमंत्री जनदर्शन यात्रा के प्रभारी जो प्रदेश स्तर से नियुक्त किए गए हैं  सभा प्रभारी रज्जू सिंह नेताम, स्वागत सभा प्रभारी केशव सिंह, स्वागत स्थल प्रभारी उमेश पाठक, उप यात्रा प्रभारी हीरा सिंहए, वाहन व्यवस्था प्रभारी धर्मेन्द्र जायसवाल, उप यात्रा सह प्रभारी बाबूलाल मार्को, भोजन व्यवस्था प्रभारी नर्मदा सिंह, प्रशासनिक समन्वयक रुपमती सिंहए, सामाजिक संगठन सहभागिता राकेश शुक्ला, रथ व्यवस्था विनोद सिंह, प्रचार प्रसार ईश्वर नायक, आवास यात्रा चेतन अग्रवाल, प्रमोद सिंह, विजय राठौर, फग्गू नायकए , राजेंद्र चतुर्वेदी, हरी भूषण शुक्ला, जितेंद्र तिवारीए, प्यारेलाल कुशवाहा, ईश्वर नायक, कन्नाना नायकए, इंद्रजीत सिंह, कमला सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

बलात्कार के आरोपी को १५ वर्ष का सश्रम कारावास एवं पचास हजार का अर्थदंड

अनूपपुर। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश वारीन्द्र कुमार तिवारी ने अपने आदेश २८ जुलाई को आरोपी रोहित गोयल पिता सतानंद गोयल निवासी ग्राम बेनीबारी थाना करनपठार को भादवि की धारा ३२३ में ५ माह एवं ५०० रूपए का जुर्माना, धारा ३४२ में १ वर्ष एवं १ हजार की जुर्माना , धारा ५०६ बी १ वर्ष एवं १५०० का जुर्माना, धारा ३६६ में ७ वर्ष एवं धारा ३७६ (२)एन में १५ वर्ष की सश्रम कारावास की सजा एवं ५० हजार रूपए के अर्थदंड में फरियादी को अपील उपरांत दिलाए जाने का आदेश पारित किया गया है। विशेष लोक अभियोजक दुर्गेन्द्र ङ्क्षसह भदौरिया एवं मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि घटना ६ मार्च २०१६ को फरियादी अपनी बहन के घर शोभापुर से आरोपी के साथ मोटर साईकिल में बैठकर गाडासरई गई थी लेकिन आरोपी गाड़ासरई न लेजाकर किराए के मकान बेनीबारी ले गया तथा शादी का झांसा दकर उसके साथ दो बार गलत काम काम करते हुए उसके साथ मारपीट की गई तािा अगले दिन ७ मार्च २०१६ को आरोपी ने फरियादी को बेनीबारी से बस में बैठाकर अमलाई उसके घर भेज दिया जहां पर फरियादी ने घटना की बात अपने भाई व पिता को बताई तथा घटना की रिर्पोट करने करनपठार जाने पर में अपराध क्रमांक १६३/१६ पंजीबद्ध कर विवेचना तत्कालीन एसडीओपी अरविंद तिवारी द्वारा की जाकर धारा ३२३, ३४२, ५०६ (२), ३६६, ३७६ (२) एन एवं ३ (२)५ का अपराध प्रमाणित पाए जाने पर आरोपी रोहित गोयल, संतोष टांडिया, राजा नायक के विरूद्ध चालान न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां पर न्यायालय द्वारा उभयपक्षो को सुनने के बाद आरोपी संतोष टांडिया एवं राजा नायक को दोषमुक्त करते हुए आरोपी रोहित गोयल को सजा सुनाई गई।


सगे भाईयों द्वारा मारपीट करने पर १ वर्ष का सश्रम कारावास

अनूपपुर। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अनूपपुर ज्योति राजपूत ने २० जुलाई को निर्णय सुनाते हुये दो सगे भाईयों कमलेश प्रसाद राठौर पिता कमला प्रसाद एवं बहादुर प्रसाद राठौर पिता कमला प्रसाद को १-१ वर्ष का सश्रम कारावास एवं २५००-२५०० रूपए के अर्थदंड से दंडित किया है। मामले में मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि जैतहरी से आधा किमी दूर नानसाय की बाडी का है जहां २६ सितम्बर २०१० को आरोपियों ने उदयभान राठौर एवं नानसाय को पैनारी मारकर घायल कर फूलबाई को डंडे से मारपीट की गई। प्रकरण में अभियोजन की ओर से शशि धुर्वे, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने शासन का पक्ष रख २६ सितम्बर २०१० को फरियादी उदयभान राठौर सुबह ८.३० बजे कमलेश तथा चिलकु अपना हल एवं बैल लेकर उनकी बाडी में जोताई करने पहुंचे। जहां फरियादी द्वारा मना करने पर आरोपी कमलेश ने उदयभान एवं बचाने आए फरियादी के माता पिता के साथ लाठी से मारपीट की तथा बाडी में जान से मारने की धमकी दी। जिस पर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अनूपपुर ने प्रकरण में आरोपीगण द्वारा प्रस्तुत पूर्व के जमानत मुचलके निरस्त करते हुए अरोपीगण को अभिरक्षा में लिया जाकर कारावास का दंडादेश पारित किया गया। 

सप्ताह का श्रेष्ठ कर्मी पर एसआई फूलमती हुई स्वीकृत

अनूपपुर। जिले के प्रत्येक थानो में पदस्थ पुलिस कर्मचारियों द्वारा माह जुलाई २०१८ के तृतीय सप्ताह १५ जुलाई से २१ जुलाई की अवधि में उनके द्वारा किए गए कार्यो की समीक्षा में सप्ताह का श्रेष्ठ कर्मी के रूप में १९ जुलाई को रात्रि गश्त के दौरान कार से परिवहन कर रहे ३६ लीटर देशी प्लेन मदिया अनुमानित कीमत लगभग १० हजार को पकडने के सराहनीय कार्य के लिए थाना रामनगर में पदस्थ उप निरीक्षक फुलमती अहिरवार पर पुलिस अधीक्षक ने उन्हे ५०० रूपए नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया। 

अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र अब बनेगा विद्यालयो से

राजेन्द्रग्राम। पुष्पराजगढ़ एसडीएम बालागुरू के ने विद्यालय के अध्ययनतर छात्र-छात्राओं की जाति प्रमाण पत्र बनवाने में छात्र-छात्राओं को कार्यालयों के चक्कर काटने से बचाने हेतु छात्र-छात्राओं के आवेदन प्रचार्य अपने अधिनस्त कर्मचारियों के माध्यम से सहायक दस्तावेजों के साथ संकलित कर एवं संकलित दस्तावेजों को अनिवार्य रूप से लोकसेवा केंद्र में जमा करने के साथ ही लोकसेवा केन्द्र से पावती प्राप्त कर आगे जारी होने वाले प्रमाणपत्र को लोकसेवा केंद्र से संकलित कर विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं को वितरित करें। जाति प्रमाणपत्र नि:शुल्क है अत: विद्यार्थियों से कोई भी शुल्क नही लिया जाएगा यदि विद्यालय में आवेदक छात्र-छात्राओं के भाई बहन का प्रमाणपत्र पहले से जारी है तो उसकी प्रति संलग्न कर दस्तावेज प्रमाणित किया जाएगा,संलग्न किए जाने वाले दस्तावेजो की सूची प्राचार्य अपने कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

ट्रेक मेंटनरो का शोषण मजदूर कांग्रेस नही करेगा बर्दाश्त- कृष्ण कुमार

रेलवे मजदूर कांग्रेस ने डीटीएम के एक पक्षीय निर्णय के विरोध में ज्ञापन सौंप किया आमसभा

अनूपपुर। साउथ ईस्टर्न रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के आह्वान पर सहायक मंडल अभियंता मनेंद्रगढ़ के समक्ष डीटीएम विलय करने के एक पक्षीय निर्णय के विरोध एवं 14 सूत्री मांगों को लेकर मजदूर कांग्रेस ने 27 जुलाई को सहायक मंडल अभियंता कार्यालय मनेन्द्रग्रढ़ के सामने आमसभा कर धरना प्रदर्शन किया। आयोजन में साउथ ईस्टर्न रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा शाखा सचिव अनूपपुर रामदास राठौर के नेतृत्व में मौहरी, कोतमा, धु्ररवासिन, अनूपपुर, छुल्हा, जैतहरी, वेंकटनगर एवं बिजुरी सहित अन्य डीटीएम के कर्मचारी एवं मजदूर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेलवे प्रशासन के नाम ज्ञापन सहायक मंडल अभियंता मनेन्द्रगढ़ को सौपा। ज्ञापन में १४ प्रमुख मांगो जिनमें डीटीएम विलय करने के एकपक्षीय निर्णय को वापस लिए जाने, नई पेंशन योजना को रद्द करने, ट्रेक मेनटेंनर को ३० प्रतिशत हार्ड ड्यूटी भत्ता देने, सभी ग्रुप डी व ग्रुप सी कर्मचारियों को दस हजार यूनिफार्म भत्ता देने, रेलवे में निजीकरण, आउट सोर्सिंग को बंद करने, ७वें सीपीसी में न्यूनतम वेतन २१ हजार करना, ट्रैक मेंटेनर के वेतन में बढ़ोत्तरी करना, १० प्रतिशत इंटेक कोटा प्रतिवर्ष देना, सभी ट्रेक मेंनटेनर, गेटकीपरों व अन्य कर्मचारियों को १२ घंटे की जगह ८ घंटे के रोस्टर का निर्धारण करना, इंटर जोनल स्थानांतरण व इंटर डिविजन स्थानांतरण को तुरंत लागू करने, बडे स्टेशन यार्ड में एक के जगह दो की-मैन की ड्यूटी पर नियुक्ति करना, सभी डीटीएमएस एवं घाट सेक्शन में शौचालय सहित रेस्ट रूम बनाने संबंधित मांगो को लेकर सौंपा गया। वहीं धरने में साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस के मंडल समन्वयक कृष्ण कुमार सीआईसी प्रभारी लक्ष्मण राव जोनल प्रवक्ता, महेश, राजेश खोबरागड़े रामदास राठौर, रवि शंकर दुबे, आर्यन राम, अभिलाष कुमार, प्यारे लाल राजवाड़े, वासुदेव प्रसाद, अलका सिंह सहित भारी संख्या में मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। 

गुरु के बिना लक्ष्य प्राप्ति कठिन - अनुपम मिश्रा

संघ का समर्पण पर्व संपन्न्           

अनूपपुर। जिला मुख्यालय स्थित स्वसहायता भवन मे शुक्रवार 27 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों का समर्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अनुपम मिश्रा ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु सार तत्व बतलाने वाले,मार्ग दिखलाने वाले, अध्यात्म की जानकारी देने वाले होते है। ब्रम्हाण्ड मे चर अचर के प्रति व्यवहार कैसा होना चाहिए, राष्ट्र के प्रति हमारा कर्तव्य क्या हैं ,यह बतलाने वाले गुरु होते है। व्यक्ति के विचार समय,काल, परिस्थितियों के अनुरुप बदलते हैं। वह पूर्ण नही होता। भगवा ध्वज गुरु है,यह पराक्रम का - शौर्य का प्रतीक है। आदिकाल से भारत ज्ञान, शौर्य, वीरता के मामले मे अग्रणी माना जाता रहा है। भारत ने विश्व मे धर्म की पताका लहराई है। यह समर्पण का प्रतीक है। गुरु पूर्णिमा का पर्व गुरु के चरणों मे सब कुछ समर्पित करने का अवसर है। वह हमारे जीवन के अन्धकार को दूर कर प्रकाश मार्ग मे अग्रसर करते हैं। भगवा ध्वज हमारे परम गुरु हैं। हम स्वयंसेवकों का कार्य राष्ट्र के प्रति समर्पण है। भारत विकास परिषद के विंध्य प्रांत के संगठन मंत्री डा देवेन्द्र तिवारी, सामाजिक समरसता विभाग प्रमुख राजेन्द्र तिवारी, शारीरिक सह विभाग प्रमुख, नगर संघ चालक विवेक बियाणी, जिला सह कार्यवाह पुष्पेन्द्र मिश्रा, नगर तहसील प्रचारक छत्रपाल के साथ अन्य लोगों की  उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम मे ध्वज वन्दना के साथ समूह गायन,एकल गीत, अमृत वचन का कार्यक्रम भी हुआ। ध्वज वन्दना कर स्वयंसेवकों ने समर्पण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

शुक्रवार, 27 जुलाई 2018

ओव्हर ब्रिज में गर्डर लगाने दो यात्री ट्रेन रहेगी प्रभावित

अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल अंतर्गत बैहाटोला व बिजुरी स्टेशनो के मध्य ओव्हर ब्रिज में गर्डर लगाने के कारण सह पावर ब्लॉक २८ जुलाई शनिवार को अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस सह पैसेंजर अम्बिकापुर से २ से ३ घंटे विलंब से रवाना होगी एवं २९ जुलाई रविवार को रींवा-चिरमिरी पैसेंजर को अनूपपुर व कोतमा से ४५ मिनट नियंत्रण करते हुए चलाई जाएगी।

नगर में आवारा मवेशियों से परेशान, विश्व हिन्दू परिषद ने सौंपा ज्ञापन

भालूमाड़ा। विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के कार्यकर्ताओ ने सडक में घुम रहे आवारा मवेशियो पर कार्यवाही करने तथा कांजीहाउस की मरम्मत करवा कर पशुओ को बंद करने नगर पालिका पसान के सीएमओ अजय श्रीवास्तव को २७ जुलाई को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन मे उल्लेख किया गया कि नपा पसान अंतर्गत मुख्य मार्गो मे आवारा मवेशियो का जमघट लगा रहता है, जिसके कारण जाम की स्थिति बनी रहती है साथ ही आम नागरिको को आवागमन करने मे परेशानी होती है। जिसके कारण पैदल चलने वाले राहगीर व वाहन चालको पर दुर्घटना का शिकार हो रहे है। उन्होने सीएमओ से मांग की है कि आवारा मवेशियो को पकडवा कर कांजी हाउस मे बंद करे तथा कांजी हाउस की मरम्मत करवाएं तथा नगर में मुनादी करवा कर पशु मालिको को समझाईश देने की बात कही।

नोनघटी-लीलाटोला निमार्णाधीन मार्ग बदत्तर, कीचड से सना मार्ग, आवागमन बाधित

आए दिन सड़को पर लगता जाम, 108 सेवाएं ठप्प, ग्रामीण हो रहे परेशान
अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम एमपीआरडीसी के तहत नोनघटी दमेहडी होते हुए लीलाटोला निर्माणाधीन 40 किमी लंबे मार्ग के निर्माण में ठेकेदार द्वारा कछुआ गति से निर्माण किए जाने तथा मार्ग में मिट्टी डाला गया, वहीं बारिश में जहां पूरा मार्ग कीचडयुक्त हो गया है, जिसके कारण इस मार्ग से आवागमन करने वाले लोगो सहित आसपास के ग्रामीणो को को लगातार परेशान होना पड रहा है। वहीं लगातार बारिश के कारण जहां मार्ग कीचडयुक्त हो जाने के कारण वाहन फंस रहे है। वहीं इस मार्ग से होकर लोग अनूपपुर, डिंडौरी, पुष्पराजगढ, अमरकंटक पहुंचते है। ग्रामीणो ने बताया कि उक्त सडक निर्माण का प्रारंभ जब से किया गया है तब से आसपास के दर्जनो गांवो को आवागमन में परेशान होना पड रहा है।
महत्वपूर्ण सेवाएं पूरी तरह से ठप्प
पूरे मार्ग में कीचड हो जाने के कारण जहां वाहन कीचड में फंस रही है, जिसके कारण लोगो को महत्वपूर्ण सेवाएं जिनमें १०० डॉयल एवं १०८ जैसी सेवाएं ग्रामीणो की पहुंच से दूर हो गई है। जिससे दर्जनो गांवो को शासन की कई सुविधाओ जिनमें पीडीएम गोदाम में खाद्यान्न, खाद-बीज एवं रोजमर्रा की वस्तुओं सें वंचित होना पड रहा है। जिस पर प्रशासन द्वारा किसी तरह का ध्यान नही दिया गया। वहीं अवरूद्घ हो चले मार्ग के कारण स्वास्थ्य, शिक्षा पर भी असर दिखने लगा है।
इन ग्रामो से आवागमन हुआ प्रभावित
नोनघटी-दमेहडी से होते हुए लीलाटोला तक 45 किमी लंबे मार्ग में ठेकेदार द्वाररा पूरी सडक खोद कर मिट्टी, मुरूम आदि डाल दिया गया है। जिसके कारण पूरा मार्ग कीचडयुक्त होने के कारण पुष्पराजगढ जनपद के ग्राम हर्रई, खाटी, पडरिया, कुम्हरवार, भीमकुंडी, बिलासपुर, सरवाही, घुईदादर, दमेहडी, पौंनी पूरी तरह से प्रभावित है। इन गांवो की स$डक कीचडयुक्त हो जाने के कारण वाहनो का आए जाम लगा रहता है। वहीं इनका संपर्क भी टूट गया है। जगह-जगह कीच$डो से होकर मालवाहक एवं सवारी वाहन का आवागमन पर वाहन चालक वाहन निकाल रहे है जिसके कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है।
इनका कहना है
मार्ग का कार्य प्रारंभ करवा दिया गया है, दो तीन दिन में मुरूम फिलिंग करवा दिया जाएगा।
योगेन्द्र सिंह, मैनेजर गावर कंपनी

इनका कहना है
मैंने स्वयं कंपनी के कार्यालय पर जाकर जल्द से जल्द स्थिति को नियंत्रित करने को कहा है ताकि आवागमन सुचारू रूप से संचालित हो सके।
राम सिंह आर्मो, जिला पंचायत उपाध्यक्ष

सीएम के आगमन पर जिला प्रशासन जुटा तैयारियों में

बिजुरी। सीएम के आगमन की तैयारियों की जायजा व निरीक्षण करने पहुंचे संभागायुक्त जे.के. जैन एवं आईजी आई.पी.कुलश्रेष्ठ के साथ अनूपपुर पहुंचे जहां कलेक्टर अनुग्रह पी, पुलिस अधीक्षक तिलक ङ्क्षसह, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा के सभा स्थल का निरीक्षण किया साथ ही अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देशित किए। कलेक्टर ने मंचीय व्यवस्था का जायजा लेते हुए बारिश की वजह से मैदान में हो रहे कीच$ड में मुरम डालने के लिए पीडब्ल्यूडी व नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए। एसपी तिलक ङ्क्षसह ने पुलिस प्रशासन को यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था क$डी निगरानी रखने के निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा अनूपपुर के पदाधिकारियों के साथ कोतमा अनुभाग सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 

चौंकीदार के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को दो वर्ष का सश्रम कारावास

अनूपपुर। सहायक जिला लोकअभियोजन अधिकारी हेमंत अग्रवाल ने बताया कि मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी अनूपपुर राजेश सिंह ने 27 जुलाई को निर्णय सुनाते हुए आरोपी कत्तू उर्फ सूरज पाल पुरानी बस्ती अनूपपुर को दो साल का सश्रम कारावास एवं तीन हजार रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किया है। अर्थदण्ड अदा न करने की स्थिति में आरोपी को तीन माह का अतिरिक्त कारावास भोगने का आदेश दिया गया है। न्यायालय द्वारा जुर्माने की राशि में से 2000 रुपये फरियादी को प्रतिकर के रूप में दिए जाने का आदेश भी पारित किया। घटना वर्ष 2012 की है। 60 वर्षीय फरियादी जोगी काछी द्वारा आरोपी से चोरी की पूँछताछ पर आरोपी ने टांगी के बेट से मारपीट की जिससे उसके सिर, हाथ-पैर में चोटें आई और दाहिना पैर में फेक्चर हुआ। फरियादी की रिपोर्ट पर कोतवाली, अनूपपुर में प्रकरण दर्ज किया। प्रकरण की विवेचना तत्कालीन ए.एस.आई. नरेश कुमार पटेल द्वारा की गई। जिस पर न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुनने के पश्चात् उपरोक्त निर्णय पारित किया। शासन की ओर से पैरवी सहा०जिला लोक अभियोजन अधिकारी हेमंत अग्रवाल द्वारा की गई। 

जिपंसमान्य सभा बैठक में एक करोड ३५ लाख के विकास कार्यो के प्रस्ताव अनुमोदित

अनूपपुर। जिला पंचायत के सामान्य सभा की बैठक अध्यक्ष रूपमती सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना, सदस्य सुदामा सिंह सिग्राम,भूपेन्द्र सिंह , मंगलदीन साहू,माया चौधरी, स्नेहलता सोनी,सरला सिंह, सीएमएचओ डॉ आर पी श्रीवास्तर्व आरईएस के कार्यपालन यंत्री, पीएचईडी के कार्यपालन यंत्री उपस्थित थे। बैठक में जिला पंचायत की सीईओ डॉ.सलोनी सिडाना ने सामान्य सभा में लिये गये निर्णय का अधिकारीयो को पालन करने व तय समय-सीमा में कार्यवाही हो इसके लिए प्रोएक्टिव होकर काम करने के निर्देश दिये उन्होने कहा कि बैठक में विभागीय अधिकारी योजनाओ के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी के साथ ही समान्य सभा के सदस्यो एवं पदाधिकारीयो से फीड बैक साक्षा करे तथा योजना क्रियान्वयन में अपेक्षित सहयोग पर चर्चा करे। डॉ. सिडाना ने बताया कि वित्तीय वर्ष २०१८-१९ के लिए परफारमेन्स ग्राण्ट मद की राशी प्राप्त हो गई है सभी सदस्य निर्धरित राशि के अनुरूप अपने क्ष्ेात्रो के विकास से सम्बन्धित वैकल्पिक तथा कन्र्वजेन्स प्रस्ताव बैठक में प्रस्तुत करने की अपेक्षा की सदस्यो ने अपने-अपने क्ष्ेत्रो के प्रास्ताव प्रस्तुत किये जिसका सर्वसम्मति से अनुमोदन सदन द्वारा दिया गया। बैठक में अमगंवा के ऑंगनवाडी कार्यकर्ता भर्ती प्रक्रिया की जॉंच करने, सरई पुलिस चौकी भवन की छत के सीपेज होने,बीड ग्राम पंचायत सचिव के स्थान परिर्वतन करने, कुम्हनी गांव में विद्युतीकरण, ग्राम बकेली में रंगमंच निर्माण कार्य पूर्ण कराने, विष्णुटोला, केल्हौरी, बरगॅवा,बदरा में पेयजल आपूर्ति से सम्बंधित मुद्दे सदस्यो ने उठाये जिस पर विभागीय अधिकारीयों ने कार्यवाही सुनिश्चित करने की बात कही।  कृषि विभाग के कार्यो की समीक्षा में  सदस्यो ने जिले भर में सोसाइटी में उर्वरक की अनुउपलब्धता की ओर ध्यान आकृष्ट कराया।  जिस पर खाद्य बीज, उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ट कार्यालयो से सतत सम्पर्क स्थापित करने के निर्देश दिए। सदस्यो ने जनहितैशी मुदे  उठाये, सम्बंधित अधिकारियो ने पहल कर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। बैठक में सीएमएचओ डॉ.आर.पी. श्रीवास्तव ने संबल योजना के तहत मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सदस्यो से अपने अपने क्ष्ेात्र के पात्र हितग्राही को लाभन्विवत करने आपेक्षा व्यक्त की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने जिला पंचायत की स्थाई  समिति की बैठक समय पर आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होने जिला पंचायत समान्य सभा बैठक में अनुपस्थित अधिकारीयों को कारण बातायो नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।






गुरुवार, 26 जुलाई 2018

तेज रफ्तार की ओवरलोड मेटाडोर अनियंत्रित होकर पलटी

शहडोल-अमरकंटक मार्ग पर लगा जाम, महुआ, हरद और बहेरा से लदा थी वाहन

अनूपपुर। शहडोल-अमरकंटक मार्ग में ग्राम बरसोत के पास अमरकंटक की ओर जा रही तेज रफ्तार की ओवरलोड मेटाडोर ट्रक क्रमांक सीजी 10 एजे 9738  अनियंत्रित होकर पलट गई। जहां मेटाडोर के पलटने पर सड़क के दोनों छोर पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई। वाहन में महुआ, हरद, बहेरा सहित अन्य सामान लदे हुए थे। वाहन पलटने की सूचना वाहन चालकों ने 100 डायल पुलिस को दी। जहां सूचना मिलते ही घटना स्थलपर 100 डायल वाहन पहुंची। बताया जाता है कि वाहन ड्राइवर को मामूली चोटे आई है, जिसे प्राथमिक उपचार केन्द्र भेजरी ले जाया गया है। घटना ग्राम बरसोत के पास सड़क पर ब्रेक डाउन खड़ी वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 1716 से साईड लेते वक्त घटित होना बताया गया है। इस घटना के उपरांत दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारे लगी हुई है। अमरकंटक पुलिस द्वारा जाम खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है।

अवैध शराब रखने के मामले में आरोपी को जेल

अनूपपुर। कोतवाली थानांतर्गत नगरपालिका अनूपपुर के पटौराटोला में 53 लीटर अवैध शराब जब्त पर आरोपी को दोषी पाते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनूपपुर राजेश सिंह ने 26 जुलाई को आरोपी के जमानत आवेदन को निरस्त करते हुए जेल की सजा सुनाई है। मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी गड्डू उर्फ हरवंश श्रीवास्तव निवासी पटौराटोला के घर में पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 53.92 लीटर अवैध शराब जब्त की थी।


अपराधिक गतिविधियो में पर रामनगर थाना प्रभारी का नही नियंत्रण

रात्रि गश्त की खुली पोल, आधा दर्जन से अधिक घरों के टूटे ताले
अनूपपुर। रामनगर थाने में थाना प्रभारी वीभेन्द्रु वेंकट टांडिया के पद भार ग्रहण करने के बाद से ही क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों में लगातार वृद्घि हुई है, वहीं 25 जुलाई बुधवार की रात को एक साथ आधा दर्जन से अधिक घरो पर अज्ञात चोरो द्वारा निशाना बना चोरी की घटनाओं को अंजाम दिए है। जिसके बाद पीडितो ने 26 जुलाई को थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई। वहीं कई ऐसी चोरियां जिसमें पुलिस द्वारा सिर्फ फरियादी से शिकायत लेकर जांच करने की बात कह मामला पंजीबद्घ नही करती, जिस पर भी थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह ख$डे हो गए है।
इन जगहों पर टूटे ताले 
जानकारी के अनुसार रामनगर थाना अंतर्गत इंदिरा नगर कॉलोनी में मनोहर यादव क्वाटर नंबर ३० के सामने, मनोज गौड़ क्वार्टर नंबर १७२, मीना सिंह क्वार्टर नंबर ३१, विनोद गोस्वामी, जगबीर सिंह क्वाटर नंबर ३, प्रेम नगर निवासी तुलसी विश्वकर्मा, प्रेम लाल मोटू के यहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। वहीं दूसरी ओर बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात राजनगर थाना अंतर्गत आमाडॉड भोला केवट के यहां रखे ७०००० हजार अज्ञात चोरों ने पार कर दिए। जिसकी शिकायत पीडि़तों ने रामनगर थाने पर दर्ज कराई है।
गश्त पर उठे सवाल
रामनगर थाना अंतर्गत जहां अज्ञात चोरो द्वारा लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है, वहीं रामनगर थाना प्रभारी वीभेन्द्रु वेंकट टांडियां लगातार उसदासीनता बनाए हुए है। लगातार चोरी की घटनाओं के बाद भी पुलिस द्वारा रात के समय पर न तो गश्त करती है और ना ही अपराधिक प्रवृत्ति व आसमाजिक तत्वो पर किसी तरह की कार्यवाही करने अपने दिलचस्पी दिखा रही है। जिसका फायदा उठाते हुए चोरो द्वारा अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने में लगे हुए है।
इनका कहना है
एक दो जगह चोरी हुई है, जिसकी जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

वीभेन्द्रु वेंकट टांडिया, थाना प्रभारी रामनगर

आंकडो में 78 प्रतिशत फसल की बोवनी,वही अभी भी किसानो को अच्छी बारिश का इंतजार

अनूपपुर। पिछले चार दिनों से मानसून फिर जिले में सक्रिय हो गया है। गुरूवार को पूरे दिन नगर सहित समूचे जिले में रूक-रूककर बारिश होती रही। वर्षा से धान की रोपाई का कार्य तेज हो गया है। सरकारी आंकडो के अनुसार जिले में 78 प्रतिशत फसल की बोवनी हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में जिलें में 2.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। वहीं मौसम भी ठंडा हो गया है। बारिश के साथ ही दिन के अधिकतम तापमान में लगभग 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ गई है। खेतों में पानी ठहरने से धान की रोपाई शुरू कर दी है। वही कुछ किसानों को अब भी तेज बारिश का इंतजार है।
जिले में एक सप्ताह पहले सूखे की स्थिति बनी रही। अब जिले में कम दबाव का क्षेत्र बनने के साथ मानसून की सक्रियता बढ़ी है। गौरतलब है कि बारिश रूकने के बाद न सिर्फ किसानों की चिंता बढ़ गई थी बल्कि लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हो गए थे। जुलाई का माह विदाई को है। इस अषाढ़ के माह में झमाझम बारिश होनी चाहिए वह हो नहीं रही है। जिले में खंड वर्षा का दौर चल रहा है। किसानों को बारिश का पानी न मिलने पर खरीदकर पानी खेतों में भरना पड़ रहा है ताकि रोपाई का कार्य किया जा सके। सोमवार से बारिश का सिस्टम जिले में बना हुआ है। मंगलवार की रात के बाद बुधवार व गुरूवार को सुबह से  रिमझिम बारिश होती रही। पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में तथा कोतमा तहसील के कई ईलाकों में झमाझम बारिश हुई। पूरे दिन बादल छाए रहे। जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे 2.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इसके साथ अमरकंटक1.0,अनूपपुर 1.3, जैतहरी1.2, पुष्पराजगढ़ में 4.2, कोतमा में 2.0, बिजुरी 8.0, वेंकटनगर 0.0 बेनीबारी 5.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
बारिश ने किसानों को दी राहत
जिले में खरीफ सीजन में 1 लाख 79 हजार फसल बोवनी का रकवा निर्धारित किया गया है। पिछले वर्ष अल्प वर्षा के कारण 1 लाख 70 हजार हेक्टेयर में ही बुवाई का कार्य किसान कर सके थे। बताया गया धान के लिए 1 लाख 20 हजार हेक्टेयर का रकबा रखा गया है, जिसके विरूद्घ 70 हजार हेक्टेयर में ही बुवाई हो सकी है। जिले में सिंचाई का सिंचित क्षेत्र 4 प्रतिशत है। किसान बारिश के पानी पर ही निर्भर रहते हैं। खरीफ की फसल में धान मुख्य रूप से जिले में ली जाती है, लेकिन इस वर्ष जैसी उम्मीद बारिश की लगाई गई थी। वह हो नहीं रही है। जिससे फसल की बुवाई का कार्य लगातार पिछड़ता जा रहा है। सोमवार से पुन: बारिश होने लगी है जिससे किसानों को मौका मिला है कि वे जल्द बोवनी कर लें। रोपाई के कार्य में इस वर्षा से तेजी आ गई है।

जानकारी के तहत मक्का 99 प्रतिशत, ज्वार 95 प्रतिशत, अहरहर 83 प्रतिशत, मूंग 80, उड़द 89, मूंगफली 97, तिल 76, सोयाबीन 80, रामतिल 24 प्रतिशत बो लिया गया है। धान की फसल ही अभी कमजोर है। बहरहाल बुधवार की बारिश ने किसानों को राहत दे दी है। जो बारिश खेती के लिए चाहिए वह होने लगी है। अब उम्मीद की जा सकती है कि एक सप्ताह तक यदि बारिश का यही सिलसिला बना रहा तो बोवनी पूरी हो जाएगी। 

मासूमियत पर अपना प्यार और दूध का कतरा बहाने होड में माताएं

डांक्ट्ररो ने खतरे से बाहर बताया मासूम को

अनूपपुर। कोतमा के गोंविदा कॉलोनी स्थित २३ जुलाई की सुबह प्लास्टिक की थैली में घायलावस्था में मिले नवजात का जिला चिकित्सालय के एसएनसीयू वार्ड में हो रहे उपचार में २५ जुलाई की सुबह डॉक्टरों ने उसे अब खतरे से बाहर बताया है। बच्चे के मुंह पर लगे ऑक्सीजन को अब हटा दिया गया है। फेंकने के दौरन बच्चे के सिर के उपरी हिस्से में बना गहरा जख्म भी अब भरने लगा है। बच्चे में पहले से अब कुछ ज्यादा हरकते दिखने लगी है। एसएनसीयू के डॉक्टरों का कहना है कि नवजात की हालत अब सामान्य दिख रही है। यहीं नहीं कल तक जहां एक मां ने अपने कंलक को छिपाने अपने ही नवजात को प्लास्टिक की थैली में डालकर मौत के हवाले नर्सरी में फेंक दिया था, अब उसी नवजात के पालन में कई माताएं जिला चिकित्सालय में कतार में खड़ीहो गई है। जिंदगी और मौत के बीच सकरी खाई को पाटकर खतरे से बाहर हुए नवजात ने २५ जुलाई की सुबह पहली बार मां का दूध पिया। २६ जुलाई को भी हालत स्थिर बताई। दूध पिलाने वाली खुद उसकी मां नहीं बल्कि एसएनसीयू में कार्यरत स्टाफ सेमबाई प्रजाति है, जिसने सुबह रो रहे नवजात को अपने सीने से लगाकर दूध पिलाया। डॉक्टरो का कहना है कि नवजात को सेप्लीमेंट्री डाईट के बजाय मां का दूध मिल जाए तो अधिक सुपाच्य और स्वास्थ्यवद्र्धक होता है। सेमवाई प्रजापति ने इससे पहले भी कई अज्ञात नवजातों को अपने सीने का दूध पिलाकर उसे नई जिदंगी दी है, और आज भी उसने मां का फर्ज निभाते हुए नवजात को अपना दूध पिलाया है। एसएनसीयू के स्टाफों का कहना है कि सेमबाई प्रजापति की अनुपस्थिति में एसएनसीयू में भर्ती अन्य नवजातों की माताएं भी इस अज्ञात नवजात की मासूमियत पर अपना प्यार और दूध का कतरा बहा रही है। बच्चे के भूख लगने पर कोई भी माता आकर उसे सीने से लगाकर अपना दूध पिला देती है। नवजात के खतरे से फिलहाल बाहर बताए जाने पर एसएनसीयू में कार्यरत स्टाफों के बीच खुशी का माहौल बना हुआ है। विदित हो कि २३ जुलाई की सुबह गोंविदा कॉलोनी नर्सरी में कुछ महिलाओं ने किसी नवजात के रोने की आवाज सुनी, जहां आसपास के लोगों द्वारा जांच पड़ताल में थैली में एक नवजात को पाया। जहां पुलिस को दी गई सूचना पर स्थानीय लोगों व पुलिस ने नवजात को उपचार के लिए कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फिर जिला अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती कराया था। हालंाकि इससे पूर्व अनूपपुर नगरपालिका के वार्ड क्रमांक १० में २० जुलाई को झाडिय़ों के बीच मिले नवजात को अधिक संक्रमण के कारण नहीं बचाया जा सका था। नवजात के कम माह में पैदा होने के कारण फेंफड़ा पूर्णरूपेन नहीं बना और जन्म के बाद उसे चीटियों ने लहूलुहान कर और अधिक संक्रमित कर दिया था। जिसके कारण नवजात बालक ने २२ जुलाई की रात दुनिया को अलविदा कह दिया था। फिलहाल दूसरे अज्ञात नवजात के खतरे से बाहर होने पर लोगों ने इसके बच जाने की कामना की है। 

जनता का शोषण,अन्याय व झूठ बोलकर कर लोगों को बरगलाया भाजपा ने -बिसाहूलाल सिंह

भाजपा को सत्ता से बाहर करने की कांग्रेस चलाएगी मुहिम, बूथ कमेटी बनाने दिए निर्देश

भालूमाड़ा। अनूपपुर के पूर्व विधायक, मंत्री तथा कांग्रेस के कद्दावर वरिष्ठ नेता बिसाहूलाल सिंह के प्रदेश कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर बुधवार २५ जुलाई को पसान कांग्रेस सेक्टर अध्यक्ष दीपक तिवारी की अगुवाई में भालूमाड़ा कॉलरी क्लब में भव्य स्वागत किया गया, जहां सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस द्वारा प्रदेश में बदलाव के लिए चलाए गए नवसृजन मध्य प्रदेश अभियान के अंतर्गत नियुक्त किए गए मंडलम एवं सेक्टर पदाधिकारियों को भी फूल-माला पहनाकर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तीन मंडल अध्यक्ष एवं 8 सेक्टर अध्यक्ष बनाए गए, साथ में कार्यकर्ताओं को उनके कार्यों के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई, जिसका मुख्य उद्देश्य कांग्रेस कार्यकर्ता बूथ स्तर से लेकर ऊपर तक संगठन में मजबूती लाए। सेक्टर प्रभारियों को भी 31 जुलाई तक बूथ कमेटी बनाने निर्देशित किया गया है। यह कमेटी हर बूथ स्तर पर लोगों से मिलकर कांग्रेस के लिए काम करते हुए भाजपा को सत्ता से बाहर करने की मुहिम चलाएंगे। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसी वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी व भाजपा सरकार को प्रदेश से बाहर करने का निश्चय किया। मीडिया से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा से झूठ बोलने वाली पार्टी है। जब से मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह मुख्यमंत्री और दिल्ली में मोदी प्रधानमंत्री बने हैं तब से जनता के साथ झूठ बोलकर शोषण करके अन्याय कर लोगों को बरगलाया है। जनता अब समझ चुकी है, आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनेगी। जब से भाजपा सरकार प्रदेश में बनी है तब से अनूपपुर में विकास कार्य ठप है, हमारे समय में हर जगह सड़के, बिजली, जिला बनाने तथा तहसील व अस्पताल खुलवाने के तमाम कार्य हुए। इसके बाद एक भी विकास के कार्य भाजपा बता दें। वहीं उन्होंने कांग्रेस में गुटबाजी पर कोई गुटबाजी नहीं का दावा किया है। उनका कहना है कि कांग्रेस में टिकट मांगने का सबको अधिकार है जिसको टिकट मिलेगा उसके साथ कांग्रेस काम करेगी। कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, जिला महामंत्री जयंत राव, ब्लॉक अध्यक्ष जैतहरी करतार सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता इदरीश, गीता सिंह, प्रदेश सचिव राजू गुप्ता, दीपक तिवारी, अन्नू सिंह, मुजेबुल हक, सेक्टर नगर अध्यक्ष अजय सिंह, जन्मन्जय दुबे, टोनू सिंह सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मझौली सरपंच व तीन पंच अनियमितता के दोषी पाये जाने पर पदच्युत

अनूपपुर। जिले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ कि ग्राम पंचायत मझौली गेडीआमा के सरपंच तथा 3 पंचो पर शौचालय निर्माण के 310 लक्ष्य के विरूद्व 20 शैचालय वह भी घटिया स्तर के निर्माण कार्य पाये जाने वर्ष 2016-17 अन्र्तगत किचन शेड की स्वीकृत प्रथम किस्त की राशि का आहरण कर दुरपयोग करने, प्रधानमंत्री आवास के तहत 62 आवास प्रकरणे में एक भी आवास पूर्ण नही कराने, स्वीकृत अतिरिक्त कक्ष भवन की प्रथम किस्त की राशि का आहरण कर दुरूपयोग करने के मामले में दोषी पाये जाने तथा जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब अमान्य होने पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं विहित प्राधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 40 के तहत ग्राम पंचायत मझौली गेडीआमा के सरपंच कमला सिंह मार्को पंच मान सिंह, प्रेम सिंह,नर्वद सिंह को पद से पद हटा दिया गया है।

शासकीय आईटीआई बेनीबारी की भूमि पर कब्जा कर की गई जोताई

हेलीपैड किया क्षतिग्रस्त, औद्योगिक संस्थान पहुंच मार्ग बाधित

राजेन्द्रग्राम। पुष्पराजगढ जनपद पंचायत के औद्यौगिक प्रशिक्षण केन्द्र बेनीबारी पहुंच मार्ग की भूमि में अतिक्रमण कर जोताई कर मार्ग अवरूद्घ कर दिया गया है, जिसके कारण प्रशिक्षण केन्द्र मे अध्ययनरत छात्राओं को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना प$ड रहा है। जिसकी लिखित शिकायत प्राचार्य प्रवीण सिंह ने २५ जुलाई को कलेक्टर, पुष्पराजग$ढ एसडीएम सहित तहसीलदार से की है। शिकायत में बताया गया कि उक्त संस्था १९९८ से शासकीय भवन में संचालित है, जहां औद्यौगिक प्रशिक्षण केन्द्र तक शासकीय भूमि है एवं इसी भूमी से होकर प्रशिक्षण केन्द्र के कर्मचारी, प्रशिक्षर्णािथर््ायों का आना जाना होता है। इसके साथ ही इसी भूमी पर हैलीपैड बना हुआ था, जहां २३ जुलाई को सीनय सिंह पिता चैनसिंह उक्त भूखंड को अपना बताकर जबरन टै्रक्टर से जोताई कर भूखंड पर बने हैलीपैड को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त करते हुए औद्योगिक केन्द्र जाने का मार्ग बंद कर दिया गया। जिसकी शिकायत थाना करनपठार में दर्ज कराई गई है, लेकिन अब तक किसी तरह की कार्यवाही नही हो सकी। जिस पर प्राचार्य ने प्रशिक्षार्थियों एवं संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वाहनो को संस्थान तक प्रवेश दिलाए जाने की मांग की है जिससे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का संचालन सुचारू से किया जा सके।

फांसी लगाकर ४० वर्षीय महिला ने की आत्महत्या

राजेन्द्रग्राम। थाना करनपठार अंतर्गत ग्राम पंचायत रनईकापा के ग्राम पिपरिया में निवास करने वाली ४० वर्षीय महिला अनीता बाई पति रतन मरावी ने अपने ही घर में २४ जुलाई को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसकी सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पहुंच निरीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। 

नर्मदा नदी के तट पर अज्ञात महिला का मिला शव

राजेन्द्रग्राम। थाना करनपठार अंतर्गत ग्राम इटोर के पास नर्मदा नदी के तट पर 25 से 30 वर्षीय अज्ञात महिला के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का निरीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार ग्राम कंचनपुर के आसपास से उक्त महिला नर्मदा नदी में बह कर आई है। शव लगभग 4 से 5 दिन पुराना बताया जा रहा है, वहीं अब तक महिला की शिनाख्त नही हो पाई है।

जन समस्या निवारण शिविर का किया गया आयोजन

राजेन्द्रग्राम। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ अंतर्गत ग्राम पंचायत किरगी के पंचायत भवन में जनससमया निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जहां ग्रामीणो ने अपनी समस्या रखी। शिविर में 28 शिकायत प्राप्त हुए जिनका त्वरित निराकरण करने पंचायत द्वारा आश्वासन दिया गया। शिविर में नजूल भूमि के मालिकाना हक को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का शिकायत पत्र सचिव को सौपा गया, जिसमें ग्राम पंचातय किरगी में मालिकाना हक को लेकर मुंह देखी की जा रही है। ग्राम पंचायत में स्थित भूमि सोसयटी की थी, जिस पर लगभग 50 वर्षो से लोग झोप$ड पट्टियों में निवास कर रहे है, किन्ही कारणों से यह जमीन म.प्र.शासन मे परिवॢतत होकर नजूल की हो गई। इस भूमि पर वर्षो से रह रहे लोग रोजगार के माध्यम से धंधा करते हुए आवास बनाए हुए है और कुछ लोग रजिस्ट्री पट्टे अदि के माध्यम से मालिकाना हक रखते है, किन्तु राजस्व अमला मनमानी तरीके से अतिक्रमण के नाम पर लोगो को परेशान किया जा रहा है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 5 में बारिश व घरो से निकलने वाला गंदा पानी का पानी निकासी के लिए नाली निर्माण के संबंध में पंचायत में शिकायत की गई। ग्रामीणो ने ग्राम पंचायत किरगी से मांग की है की जल्द से जल्द नाली का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाए ताकि समस्या पर निजात मिल सके। इसके साथ ही ग्रामीणो ने पंचायत में साफ-सफाई नही होने तथा बारिश को देखते हुए संक्रमण का खतरा बना हुआ है। वहीं सफाई नही होने तथा झाडियों के उग आने से जहरीले जीव का खतरा भी बना हुआ है। शिविर में ग्राम पंचायत किरगी के सरपंच अहिल्या बाई, उप सरपंच अनिल शर्मा, सचिव शुक्ला यादव, रोजगार सहायक रामायण गौतम, पटवारी मिथलेश तिवारी, बीई करीमन खान, सुपरवाईजर सरला रैतवार, एएनएम रेखा तिवारी, पंच विजय पटेल, यदुवंश दुबे, प्रमोद शुक्ला सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

लीलाटोला-दमेहडी निर्माणाधीन मार्ग से ग्रामीण परेशान, गोंगपा ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी पुष्पराजगढ़ ने अनियमितता और गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य कराए जाने को लेकर पुष्पराजगढ़ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कार्यवाहक अध्यक्ष ललन सिंह परस्ते ने बताया गया कि गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष ललन सिंह परस्ते ने लीलाटोला से दमेहडी होते हुए नोनघटी तक कराए जा रहे सड़क निर्माण के कारण ग्रामीणों को लगातार परेशानी हो रही है। निर्माणाधीन सड़क पर आए दिन भारी वाहनो के आवाजाही को लेकर दोपहिया वाहन तक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। वहीं प्रशासन सहित संबधित ठेकेदार द्वारा इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दे रहे है। ज्ञापन के माध्यम से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने अनुविभागीयदण्डा अधिकारी से मांग की है कि सड़क निर्माण व मरम्मत कार्य प्रशासन की पूर्ण निगरानी में जल्द से जल्द कराया जाए ताकि ग्रामीणो को उपयुक्त पहुंच मार्ग मिल सके। वहीं 15 दिवस के अंदर उपयुक्त मांग नही मानी गई तो मजबूर होकर गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी हीरा सिंह मरकाम के नेतृत्व में आंदोलन को बाध्य होकर उक्त मार्ग पर चक्काजाम करेगी। वहीं ज्ञापन सौपने वालो में जिला कार्यवाहक अध्यक्ष अनूपपुर ललन सिंह परस्ते, ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पराजगढ़ राजू सिंह, ब्लाक सचिव पुष्पराजगढ थान सिंह सिद्राम, अजय सिंह पेंद्राम, भंवर सिंह धुर्वे, नयन सिंह धुर्वे, भैयालाल सिंह मरावी, प्रमोद सिंह मरावी, भोला सिंह धुर्वे, प्रेम सिंह सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


बुधवार, 25 जुलाई 2018

पेपरलेस होगा जिला चिकित्सालय,मरीजों का रिकार्ड होगा ऑनलाईन



प्रायलट प्रोजेक्ट के रूप माह के अंत में आरम्भ होंगा ऑनलाईन,सफलता के बाद अन्य सेंटरों से जुड़ेगा ई-चिकित्सालय सेवाएं
अनूपपुर। इंटरनेशनल क्वालिटी सर्टिफाईड स्टैंडर्ड के मानकों के तहत अब जिला चिकित्सालय में मैन्युअल प्रणाली के तहत संचालित सभी कार्य व्यवस्थाएं ऑनलाईन शुरू की जाएगी। इस व्यवस्था के तहत अनूपपुर जिला चिकित्सालय भी जुलाई माह के अंत तक ई-हॉस्पिटल की व्यवस्था से जुड़ जाएगा। जिसके लिए वर्कऑडर जारी किए जा चुके हैं। ई-हॉस्पिटल प्रणाली में चिकित्सालय का सारा रिकार्ड ऑनलाईन हो जाएगा। यानि जिला अस्पताल पेपरलेस आधारित बन जाएगी। इसमें डॉक्टरों के टेबल पर अब पर्ची की जगह कम्प्यूटर में दवा व मरिजो की ऑनलाईन जानकारी होगी। जिसमें डॉक्टरों को रोगियों के उपचार करने में सुविधा तो होगी ही वहीं मरीजों को कम समय में उचित इलाज मिल सकेगा। हालांकि शुरूआती चरण में मरीजों के एक्सरे की रिपोर्ट से शुरूआत की जाएगी। इसमें रेडियोग्राफर एक्सरे रिपोर्ट की फोटो टैबलेट से खींचकर डॉक्टरों के वाट्सएप पर भेजगा, जहां ओपीडी में बैठे डॉक्टर उसे देखकर जांच व उपचार कर सकेंगे। इसके बाद ओपीडी में पर्ची काटने से लेकर दवाईयों की बिलिंग व मरीजों को डिस्चार्ज करने की प्रक्रिया भी ऑनलाईन होगी। सभी रिकार्ड कम्प्यूटर में ऑनलाईन अपलोड रहेंगे। यहां तक पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी जांच को भी ऑनलाईन किया जाएगा। जिला सूचना विज्ञान केन्द्र अधिकारी (एनआईसी) सुभाष ठाकरे के अनुसार जिला चिकित्सालय में इस प्रोजेक्ट के आरम्भ करने के उपरांत रोगियों के नाम एवं विभिन्न जानकारियां को ऑनलाईन कम्प्यूटर में दर्ज किया जाएगा। जानकारी दर्ज होने के बाद रोगी की एक यूनिक आईडी तैयार हो जाएगी। यह यूनिक आईडी रोगी पंजीयन पर्ची पर दर्ज होगी, जिसमें रोगी किस वार्ड के किस बेड नम्बर पर भर्ती हुआ है और क्या क्या जांच कराई गई है कौन से बीमारी पाई गई है, किस डॉक्टर द्वारा किस बीमारी का क्या उपचार दिया गया है के अलावा सम्बंधित मरीज की समस्त जानकारियां उपलब्ध रहेगी। पंजीकृत होने पर कभी भी कहीं भी उपचार के लिए जाने पर मरीज को अपनी आईडी की जानकारी देने पर उसका पूर्ण विवरण अन्य डॉक्टर के कम्प्यूटर पर नजर आ जाएगा। सीएमएचओ डॉ.आर.पी. श्रीवास्तव के अनुसार इससे पूर्व भी इस प्रोजेक्ट को लागू करने की रणनीति बनाई गई थी। बाद में प्रोजेक्टर अटक गया था। लेकिन अब फिर से प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयें में इस ई-हॉस्पिटल प्रणाली को स्थापित करने की योजना आरम्भ की गई है।
ऑनलाईन सेवाओं के माध्यम से अब मरीजों को दवाईयां, रेबीज के इंजेक्शन की उपलब्धता कम्प्यूटर में बेवसाइट पर क्लिक करते ही दिख जाएगा। यदि मरीज घर में बैठे है तो वे अस्पताल में उपयोग की दवाईयां है या नहीं की भी जानकारी ले सकेंगे। दवाईयों की ऑनलाईन जानकारी रहेगी। स्टॉक मेनटेंन करने में आसानी होगी, ऑनलाईन के बाद अस्पताल के कर्मचारी मरीजों से सम्बंधित जानकारी या रिकार्ड नहीं होने के बहाने नहीं बना सकेंगे। यहां तक दवाईयां नहीं है की लगत जानकारी भी नहीं दे सकेंगे। जबकि अटेंडेंस और स्टॉक की ऑनलाईन की भी जानकारी मिल पाएगी।
ई-हॉस्पिटल व्यवस्था में मरीजों को बहुत सारे फायदे नजर आएंगे। इसमें एक ही स्थान पर मरीजों की जांच व भुगतान की सुविधा होगी, समय की बचत के साथ जिला अस्पताल में एक डॉक्टर से लेकर दूसरे डॉक्टर के पास उपचार के लिए भटकना नहीं होगा,  साथ ही मोबाईल में पंजीयन नम्बर सुरक्षित रखकर मरीज कोई भी पंजीकृत अस्पताल में उपचार करा सकेंगे। इसके अलावा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र रिकार्ड को भी ऑनलाईन किया जाएगा। जिससे लोगों को उनके सगे सम्बधितों के जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र की जानकारी मिल सकेगी।

स्टेशन से गुजर रही थी मालगाड़ी पर जोरदार धमाका के साथ उठी चिंगारियां, जांच जारी

कुछ देर के लिए रेल यातायात प्रभावित, एक घंटे खड़ी रही बरौनी गोंदिया जैतहरी में अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन ...