https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 9 अगस्त 2024

कार की बाइक की टक्कर में बाइक सवार गंभीर, कार में छग से अयोध्या जा रहा था परिवार

अधिकारियों ने पेश की मानवता की मिसाल,घायल को अस्पताल पहुंचा बचाई जान

अनूपपुर। छत्तीसगढ़ से अयोध्या भगवान श्रीराम जी के दर्शन करने कार में जा रहें परिवार की अनूपपुर जिले में विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार दोपहिया वाहन से भिड़ंत हो गई। टक्कर में बाइक सवार को गंभीर चोट आई। इस दौरान सड़क के किनारे इलाज के अभाव में तड़प रहे दोपहिया वाहन सवार घायल की किसी ने मदद नहीं की। तभी वहां से गुजर रहे कार्यपालन अभियंता व सहायक अभियंता ने मानवता दिखाते हुए , घायल को अपने वाहन में बैठाकर इलाज के लिए जिला चिकित्साहलय लेकर पहुंचे जहां इलाज जारी हैं,चिकित्साघको ने गंभीर बताया हैं।

छत्तीसगढ़ से अयोध्या दर्शन के लिए जा रहा था परिवार

जानकारी के अनुसार हादसा कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम परसवार के पास हुआ। जहां  कार व बाइक के बीच भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि कार में सवार एक परिवार  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से अयोध्या भगवान राम के दर्शन करने जा रहे थे। तभी परसवार के पास चचाई तरफ से आ रही तेज रफ्तार दो पहीया वाहन व कार में भिड़ंत हो गई। वहीं बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में दो पहिया वाहन में सवार युवक जगदीश उर्फ जग्गी राठौर को गंभीर चोट आई है।  सड़क दुर्घटना के बाद  लोगों ने 108 एवं पुलिस से संपर्क किया। लेकिन लगभग आधे घंटे तक ना मौके पर पुलिस पहुंची और ना ही 108 एंबुलेंस पहुंची। जिससे लहूलुहान गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक लोगों से मदद की गुहार लगाता रहा। इस दौरान पास से गुजर विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता, अरुणेंद्र प्रसाद मौर्य एवं सहायक अभियंता जितेंद्र प्रसाद गुप्ता और जिला क्रीडा प्रभारी शेख खलील कुरैशी ने मानवता दिखाते हुए अपनी शासकीय वाहन में घायल जगदीश राठौर को  जिला चिकित्सा्लय अनूपपुर लेकर पहुंच कर भर्ती कराया जहां घायल का इलाज जारी है। चिकित्साकको ने युवक की हालत गंभीर बताई हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

तीसरी लाइन परियोजना: 30 सितंबर से 11 अक्टूबर तक बंद होगी 14 जोड़ी ट्रेने

बीरसिंहपुर पाली स्टेशन को तीसरी रेल लाइन जोड़ने का होगा कार्य, नर्मदा,अम्बिकापुर-जबलपुर, रीवा-बिलासपुर ट्रेने शामिल  अनूपपुर। अनूपपुर से गुजर...