https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 18 अगस्त 2024

खेलते -खेलते गड्ढे में गिरा एक वर्षीय बालक, डूबने से मृत्यु


मां वहीं चावल साफ कर रही थी

अनूपपुर। जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत रविवार शाम 5 बजे 1 वर्षीय बालक की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

भालूमाड़ा थाना प्रभारी राकेश उईके ने बताया कि सुभांश केवट पुत्र बीरन केवट उम्र 1 वर्ष अपने नानी के यहां रक्षाबंधन के त्यौहार में ग्राम पडौर आया था। घर के पास एक गड्ढे में पानी भरा हुआ था। बालक की मां घर के अंदर आंगन में चावल साफ कर रहीं थीं। वहीं 1 वर्षीय वालक खेल रहा था तभी खेलते -खेलते अचानक गड्ढे में गिरने से बालक की मृत्यु हो गई। जब बच्चा काफी देर तक घर के पास दिखाई नहीं दिया, तो मां ने आसपास उसकी तलाश की। गड्ढे में देखने पर बालक मृत अवस्था में दिखा। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। 

भालूमाड़ा थाना प्रभारी राकेश उईके ने बताया कि शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

तीसरी लाइन परियोजना: 30 सितंबर से 11 अक्टूबर तक बंद होगी 14 जोड़ी ट्रेने

बीरसिंहपुर पाली स्टेशन को तीसरी रेल लाइन जोड़ने का होगा कार्य, नर्मदा,अम्बिकापुर-जबलपुर, रीवा-बिलासपुर ट्रेने शामिल  अनूपपुर। अनूपपुर से गुजर...