https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 29 अगस्त 2024

छात्रा से दुष्कर्म करने वाला आरोपित प्राचार्य गिरफ्तार, भेजा गया जेल

मामला छात्रा को जबरन शराब पिलाकर दुष्कर्म करने का, 35 हजार रूपयें के पुरस्कार की थी घोषणा 

अनूपपुर। गुरू-शिष्य के पवित्र रिश्ते को तार-तार करने वाले माध्यमिक शिक्षक पीटीआई प्रभारी प्राचार्य खमरौध 51 वर्षीय उदय नारायण सिंह बघेल पिता स्व. शंकर सिंह निवासी एमपीईबी कॉलोनी शहडोल को गिरफ्तार करते हुए न्याीयालय में प्रस्तुघत किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। ज्ञात हो कि मामला संगीन व अति संवेदनशील होने तथा पीडि़त छात्रा द्वारा 48 घंटे में आरोपित प्राचार्य की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान ने आरोपी को पकडऩे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी के नेतृत्वा में 11 सदस्यीय एसआईटी टीम का गठन किया गया था। जो लगातार हर संभावित ठीकानो में दबिश देते हुए 29 अगस्त को शहडोल-अनूपपुर मुख्य मार्ग से गिरफ्तार किया गया। ज्ञात हो कि इसे पकड़ने के लिए आईजी शहडोल ने 30 हजार एवं पुलिस अधीक्षक ने 5 हजार रूपयें के पुरस्कार देने की घोषणा की थी। 

दुष्कर्म का आरोपित के गिरफ्तार होने पर 29 अगस्त को पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान ने पुलिस कार्यालय सभागार में पत्रकार वर्ता में  छात्रा से दुष्कर्म के आरोपित प्रभारी प्राचार्य की गिरफ्तारी के संबंध जानकारी दी। उन्होने बताया कि छात्रा कक्षा 12वीं की ओपन परीक्षा फार्म भरने के लिए 23 अगस्त की दोपहर लगभग 4 बजे थाना करनपठार अंतर्गत शासकीय उमा. विद्यालय खमरौध में प्रभारी प्राचार्य उदय नारायण सिंह बघेल से मिली थी। जहां छात्रा को फार्म भरवाने के नाम पर अपने चार पहिया वाहन से शहडोल ले जाने के लिए निकले और छात्रा को दलदली गांव के स्कूल और वहां से पड़मनिया स्कूल पुराना विद्यालय भवन ले जाकर छात्रा को पहले जबरन शराब पिलाई और उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया और 24 अगस्त की दोपहर लगभग 12 बजे मुझे शहडोल में छोड़ दिया। जहां से बस में बैठकर अपने घर शाम को पहुंची और अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी देते हुए 26 अगस्त को करनपठार थाना पहुंचकर प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराई। 

पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान ने बताया कि आरोपी प्रभारी प्राचार्य की गिरफ्तारी हेतु हर संभावित स्थानों पर दबिश दी गई थी, लेकिन आरोपी उदय नारायण सिंह बघेल का उनके परिवार एवं सोसाइटी में काफी विवादित होने के कारण टीम को उसकी गिरफ्तारी के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ी। इसके साथ ही एसपी ने शासकीय उमा. विद्यालय पड़निया पहुंचकर वहां अध्यनरत छात्र-छात्राओं को लैंगिक अपराधों के प्रति जागरूक भी किया गया है। 

11 सदस्यी में टीम एसडीओपी पुष्पराजगढ़ नवीन तिवारी, थाना प्रभारी बिजुरी विकास सिंह, थाना प्रभारी करनपठार उप निरीक्षक अजय कुमार टेकाम, चौकी प्रभारी सरई उप निरीक्षक पी.एस. बघेल, सउनि मुनीन्द्र गवले, सउनि कमलकिशोर चन्द्रोल, प्र.आर. विजय द्विवेदी, कृष्ण कुमार पटेल, शिव शंकर प्रजापति, चालक अजय कुमार मरावी, मनोज कुमार तिवारी, आरक्षक दिलीप सिंह, महिला आरक्षक प्रिया चौरे, विक्रम सिंह एवं सायबर सेल प्रभारी राजेन्द्र कुमार अहिरवार एवं पंकज मिश्रा शामिल रहें। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

तीसरी लाइन परियोजना: 30 सितंबर से 11 अक्टूबर तक बंद होगी 14 जोड़ी ट्रेने

बीरसिंहपुर पाली स्टेशन को तीसरी रेल लाइन जोड़ने का होगा कार्य, नर्मदा,अम्बिकापुर-जबलपुर, रीवा-बिलासपुर ट्रेने शामिल  अनूपपुर। अनूपपुर से गुजर...