https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 18 अगस्त 2024

नाला में नहाने गए दो बालक डूबे, चिकित्सालय पहुंचने के पूर्व मृत्यु

अनूपपुर। जैतहरी थाना अंतर्गत चोलना गांव में रविवार की दोपहर घर से कुछ दूर पर स्थित गूजर नाला में नहाने गए दो 9-10 वर्षीय बालक की नहाते समय गहरे पानी में डूब जाने पर चिकित्सालय लाने के पूर्व ही मृत्यु हो गई। 

जानकारी अनुसार जैतहरी थाना अंतर्गत चोलना गांव में रविवार को घर से कुछ दूर पर स्थित गूजर नाले में नहाने गये रिस्तेीदारी में आये 10 वर्षी राघवेंद्र केवट पुत्र राम अवतार केवट निवासी चंगेरी थाना मरवाही जिला पेंड्रा गौरेला छत्तीसगढ़ के साथ 9 वर्षीय श्रीकेश केवट पुत्र अजीत केवट निवासी ग्राम चोलना थाना जैतहरी दोनों गूजर नाला में नहाने गये जहां नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से डूबने से मृत्यु हो गई। जिन्हें गंभीर स्थिति में उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहां परीक्षण डॉक्टर ने मृत घोषित करते हुए जानकारी पुलिस को दी।

ग्रमीणों ने बताया कि दोनो आपस में मामा-बुआ के लड़के थे 10 वर्षीय राघवेंद्र केवट की माता राखी में अपने मायके आई थी जहां दोनो भाई खेलते-खेलत गूजर नाले के पास साइकिल से पहुंचे और किनारे कपड़े रख नहाने गये इस दौरान डूब गये, ग्रमीणों ने तुरंत देखा और निकाल कर जिला चिकित्सालय अनूपपुर ले गये। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...