https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 13 अगस्त 2024

नवागत कलेक्टर हर्षल पंचोली ने किया पदभार ग्रहण

मुख्यमंत्री के आगवन की तैयारियो का किया निरिक्षण 

अनूपपुर। जिले के नवागत कलेक्टर हर्षल पंचोली ने मंगलवार की शाम कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर में अपना पदभार ग्रहण कर किया। 2015 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कलेक्टर हर्षल पंचोली  प्रदेश में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं। उनके अनूपपुर कलेक्टर के पद पर तबादले के आदेश जारी होने के बाद मंगलवार को पहुंचे जहां जिले के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। कलेक्टर हर्षल पंचोली  आते हीं पहले एकलव्य स्कूल पहुंच कर वहां बना रहे हेलीपैड का निरीक्षण किया। इसके साथ ही अन्य जानकारी लेते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। ज्ञात हो कि 16 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव अनूपपुर आगमन हो रहा है इसकी तैयारी के लिए प्रशासन जोर-शोर से लगा हुआ है। 

कलेक्टर हर्षल पंचोली पूर्व में एसडीएम पेटलावाद, टीकमगढ़ और अनूपपुर में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नीति आयोग के सहायक सचिव, अपर कलेक्टर सीधी तथा उप सचिव नगरीय प्रशासन, अपर कलेक्टंर भोपाल के पद पर कार्य कर चुके हैं। 

इसके पूर्व सोमवार को कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा को चार्ज सौंप कर भोपाल के लिए रवाना हो गये थे। उन्हें प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश राज इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम भोपाल तथा कार्यपालक संचालक राज्य लोक सेवा अभिकरण एवं मिशन संचालक, समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन (अतिरिक्त प्रभार) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आशीष वशिष्ठ ने 30 जनवरी 2023 से 12 अगस्त 2024 तक अनूपपुर कलेक्टर के पद पर पदस्थ रहें।  

नवागत कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम स्थल के व्यवस्थाओं का किया निरिक्षण 

नवागत कलेक्टर हर्षल पंचोली ने प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अनूपपुर जिले में 16 अगस्त को प्रस्तावित कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए शासकीय एकलव्य आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर पहुंच कर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। उन्होंने बारिश के मौसम को देखते वाटरप्रूफ मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था. डोम की व्यवस्थ, बिजली आपूर्ति की व्यवस्था, साउंड और माइक व्यवस्था आदि की जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की। 

इस दौरान नवागत कलेक्टर ने बिजली आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए जनरेटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए तथा समय पूर्व सौंपे गए कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विभाग द्वारा स्टॉल लगाए जा रहे हैं स्थान सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने नेट कनेक्टिविटी, पेयजल व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को समय पूर्व पूर्ण करने कहा है। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ तन्मय वशिष्ठ शर्मा, संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद परस्ते सहायक संचालक उद्यान सुभाष श्रीवास्तव मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...