https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 3 अगस्त 2024

लोक सेवा केंद्र में आधार अपडेशन के लिए आपरेटर ने मांगे 1500 रुपए, कारण बताओं नोटिस जारी

अनूपपुर। लोक सेवा केन्द्र अनूपपुर में आधार बनवाने एवं अपडेट हेतु आपरेटर द्वारा 1500 रुपए की मांगने शिकायत पर अपर कलेक्टर अमन वैष्णव ने लोक सेवा केंद्र की संचालक मीरा अग्निहोत्री को कारण बताओं नोटिस जारी कर 03 दिवस के अंदर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जवाब प्रस्तुत न करने अथवा जवाब असंतोषजनक पाये जाने पर आर.एफ.पी.के तहत् लोक सेवा केन्द्र अनुबंध निरस्तगीकरण की कार्यवाही की जायेगी।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के रिजनल डायरेक्टर सुमित मिश्रा द्वारा लोक सेवा केन्द्र अनूपपुर का निरीक्षण किया गया। जहां जॉचोपरान्त पाया कि लोक सेवा केन्द्र अनूपपुर में कार्यरत आधार आपरेटर रमेश विश्वकर्मा द्वारा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) आधार अपडेशन कार्य हेतु आवेदक मूलचन्द्र निवासी परासी से बेटी आस्था के आधार में जेंडर अपडेशन हेतु 1500 रूपये की माँग की गई। आवेदक ने इसकी शिकायत 02 अगस्त को यूआईडीएआई के रिजनल डायरेक्टर सुमित मिश्रा को करने पर आपरेटर द्वारा एक हजार रू.की आधिक्य राशि का लेना स्वीकार्य किया गया। जिस पर आवेदक को आधिक्य राशि वापस कराते हुए तत्काल अपडेटेड आधार कार्ड जारी करवाने का निर्देश दिये। 

ज्ञात हो कि शासन स्तर से भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यूआईडीएआई आधार कार्ड हेतु शुल्क निर्धारित है। लोक सेवा केन्द्र में कार्यरत कर्मचारी द्वारा आवेदक से अधिक राशि की मॉग नियम विरूद्ध है। जिसे बाद अपर कलेक्टर अमन वैष्णव ने लोक सेवा केंद्र की संचालक मीरा अग्निहोत्री को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए 03 दिवस के अंदर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही जवाब प्रस्तुत ना करने अथवा जवाब असंतोषजनक पाये जाने पर आर.एफ.पी.के तहत् लोक सेवा केन्द्र अनुबंध निरस्तगीकरण की कार्यवाही करने की बात कहीं हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...