मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022
नर्मदा के तट पर ऐतिहासिक कल्पवृक्ष गिरने की कगार पर पहुंचा, बाढ़ से मिट्टी कटाव जड़ खोखली
प्रशासन की अनदेखी अबतक नहीं किये गये धरोहर को सहेजने की पहल, ग्रमीणो ने लगाई गुहार
अनूपपुर। जिले के पुष्पराजगढ़ जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कोयलारी के ग्राम सिवनी संगम में स्थित ऐतिहासिक कल्पवृक्ष गिरने की कगार पर पहुंच चुका है। जिसको लेकर जिला प्रशासन की उदासीनता की वजह से इसके संरक्षण को लेकर कोई प्रयास नहीं किए जाने से यह ऐतिहासिक वृक्ष कभी भी धराशाई हो सकता है।
इस वर्ष बारिश के मौसम में नर्मदा नदी में आई बाढ़ तथा तेज वर्षा के कारण कल्पवृक्ष की जड़ों में स्थित मिट्टी का कटाव हो जाने से इसकी जड़ें पूरी तरह से खोखली हो गई है। जिससे यह कभी भी धराशाई हो सकता है। प्रत्येक वर्ष बारिश के मौसम में ऐसी ही स्थिति निर्मित हो जाती है जहां मिट्टी का कटाव धीरे धीरे होते हुए पेड़ की जड़ों तक पहुंच गया। वर्ष 2015 में कल्पवृक्ष के संरक्षण के लिए पंचायत द्वारा 15 लाख रुपए की लागत से रिटेनिंग वॉल का निर्माण कराया गया था, जिससे कि नर्मदा में आने वाले बाढ़ से इस पेड़ का बचाव किया जा सके। लेकिन यह भी भ्रष्टाचार का शिकार हो गया और कुछ ही दिनों में यह रिटेनिंग वॉल टूट गई। तत्कालीन समय में प्रशासन द्वारा जांच गठित की गई जिसके बाद इसके संरक्षण के प्रयास दोबारा नहीं किए गए।
ऐतिहासिक महत्व : पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कल्पवृक्ष समुद्र मंथन के दौरान प्राप्त हुआ था। यह ऐसा वृक्ष है जिसके समक्ष जो भी कल्पना की जाए वह पूरी हो जाती है। जिसके कारण इस वृक्ष का ऐतिहासिक महत्व है। ग्राम सिवनी संगम में नर्मदा नदी के किनारे यह स्थित है। नर्मदा परिक्रमा मार्ग पर होने की वजह से हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचकर इस की पूजा अर्चना करते हुए अपनी इच्छाओं की पूर्ति की कामना करते हैं। पूरे देश में यह वृक्ष सीमित स्थानों पर ही स्थित है इस वजह से भी इसका महत्व बहुत ज्यादा है, लेकिन जिला प्रशासन इसके संरक्षण को लेकर जरा भी गंभीर नहीं दिखा रहा है।
सरपंच ग्राम पंचायत कोयलारी बलवंत सिंह ने बताया कि कुछ महीने पूर्व अपर कलेक्टर यहां पर पूजा अर्चना के लिए आए हुए थे। इस दौरान उनको वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया था। यदि जल्द ही कुछ नहीं किया गया तो यह ऐतिहासिक वृक्ष धराशाई हो जाएगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज
अनूपपुर । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
मुख्यमंत्री ने जताया शोक अनूपपुर, 13 मार्च (हि.स.)। नर्मदा दशर्न के लिए अनूपपुर से अमरकंटक जा रही कार राजेन्द्रग्राम के पास करौंदी तिराहे प...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें