https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 29 अक्तूबर 2022

प्रशासकीय स्वीकृति के बाद भी लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्य प्रारम्भ न करने पर कलेक्टर ने थमाया कार्यपालन यंत्री को चेतावनी पत्र

अनूपपुर। जिला खनिज प्रतिष्ठान से जिले की 4 सड़को की प्रशासकीय स्वीकृति के बाद भी आज तक कार्य प्रारम्भ न करने पर शनिवार को कलेक्टर सोनिया मीना ने लोक निर्माण विभाग कार्यपालन यंत्री को चेतावनी पत्र जारी करते हुए कार्य के प्रति लापरवाही व उदासीनता एवं दिए गए निर्देशों की अवहेलना बताते हुए सभी कार्य 15 दिवस के अन्दर प्रारम्भ कराकर कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। अन्यथा की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही की बात कहीं हैं। जिला खनिज प्रतिष्ठान से जिले की 3 कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति माह नवम्बर 2021 एवं शेष 01 कार्य जनवरी 2022 में प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर 6 माह के अन्दर पूण कराए जाने के निर्देश के बाद भी कार्य नहीं प्रारंभ करने पर पर शनिवार को कलेक्टर सोनिया मीना ने लोक निर्माण विभाग कार्यपालन यंत्री को चेतावनी पत्र जारी कर कहा हैं कि न ही विभाग द्वारा निविदा की कार्यवाही पूर्ण की जा सकी है, जो कार्य के प्रति लापरवाही व उदासीनता एवं दिए गए निर्देशों की अवहेलना है। कलेक्टर ने सभी कार्य 15 दिवस के अन्दर प्रारम्भ कराकर इस कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। अन्यथा की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही को कहा है। कार्य प्रारंभ न होने वाले लोक निर्माण विभाग को स्वीकृत मैरटोला से पसला होते हुए चरतरिहा पहुंच मार्ग लम्बाई 3 किमी स्वीकृत राशि 154.28 लाख, मां शारदा कन्या विद्यापीठ ग्राम पोंड़की में पैथालॉजी सह क्लीनिकल प्रयोगशाला का निर्माण कार्य लागत 15.99 लाख, धिरौल-पटना-पहुंच मार्ग 1.80 किमी लागत 107.68 लाख व शासकीय हाईस्कूल भवन अमलाई में बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य लम्बाई 250 मीटर लागत 18.01 लाख के कार्य के निष्पादन में अनावश्यीक विलम्ब किए जाने पर चेतावनी पत्र जारी किए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...