https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 29 अक्तूबर 2022

अनूपपुर-कटनी तीसरी लाइन 165 किमी परियोजना: केंद्र सरकार की महत्वाकांछी परियोजना, रेल बढ़े-देश बढ़े में काम की धीमी गति पर उठ रहे सवाल

चार वर्ष में 34 किमी बन सकी, 5 माह में 28 किमी कार्य पूरा करने का दावा अनूपपुर। किलोमीटर की तीसरी लाइन विस्तार परियोजना पर चार साल में महज 34 किलोमीटर का काम ही पूरा हो सका। अब इस वित्तीय वर्ष के शेष बचे 5 माह में 28 किलोमीटर काम पूरा होने की बात कही जा रही है। 1370.94 करोड़ रुपए की परियोजना 2016 में मंजूर हुई थी, तब 6 साल में काम पूरा होने का दावा किया जा रहा था। काम की धीमी गति के बाद अब ठेका कंपनी को एक्सटेंशन दिए जाने की तैयारी है। खासबात यह है कि कोरोना काल के 2 साल में यात्री ट्रेनें रद्द रहने के दौरान रेलवे द्वारा काम की गति तेज होने के दावे के बीच साउथ ईस्टर्न मध्य रेलवे (एसईसीआर) में काम की गति धीमी का यह बड़ा उदाहरण है। रेलवे की महत्वाकांछी परियोजना में समय पर काम पूरा नहीं होने से रेलवे के ढांचागत विकास पर असर पड़ रहा है तो आए दिन काम के नाम यात्री ट्रेनों को रद्द करने से आम यात्रियों को भी परेशानी हो रही है। इस महत्वपूर्ण रेल परियोजना का काम पूरा होने के बाद माल लदान में इजाफा होगा। फिलहाल कोयले से भरी मालगाड़ी परिचालन के कारण आए दिन यात्री ट्रेनों को विलंब किया जाता है, इससे यात्रियों को परेशानी होती है। जरुरी काम से जाने वाले यात्री गंतव्य तक समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। अंचल के रहवासियों को उम्मीद थी कि 2022 तक परियोजना का काम पूरा होने के बाद यात्री ट्रेन परिचालन में राहत मिलती। 34 किलोमीटर पूरा हुए काम में अमलाई से सिंहपुर 22 और झलवारा से रुपौंद 12 किलोमीटर शामिल है। 28 किलोमीटर पूरा होने वाले काम में अनूपपुर से अमलाई 13 और सिंहपुर से बंधवाबाड़ा 15 किलोमीटर है। 162.52 किलोमीटर अनूपपुर-कटनी तीसरी रेलवे लाइन विस्तार परियोजनाको माल लदान के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं। सीपीआरओ एसईसीआर बिलासपुर साकेत रंजन ने बताया कि अनूपपुर-कटनी तीसरी लाइन विस्तार परियोजना का काम चल रहा है। बीच में मिट्टी की उपलब्धता नहीं होने के साथ ही पेड़ कटाई के लिए समय पर अनुमति नहीं मिलने से परियोजना के काम पर असर पड़ा। अब सभी अड़चनों को दूर कर काम की गति बढ़ाई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...