https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 1 अक्तूबर 2022

सहायक आयुक्त पीएन चतुर्वेदी को कलेक्टर ने किया भारमुक्त, वन मंत्री के कार्यक्रम में नहीं पहुचने पर हुई कार्यवाई

नाराज मंत्री ने कलेक्टर को दिए रिलीव करने के निर्देश हुए भारमुक्त,हुए भारमुक्त अनूपपुर। जिले के जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम चोलना में शनिवार की शाम हितग्राही मूलक योजना कार्यक्रम में शामिल होने आए वन मंत्री ने जन सभा में आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी की गैर मौजूदगी में नाराजगी जताई। साथ ही अनुपस्थित अधिकारी को तत्काल रिलीव करने आदेश कलेक्टर को दिए। ज्ञात हो कि एक दिन पहले ही आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी स्थएनातंरण हुआ था, जो कि अभी रिलीव नहीं हुए थे। बावजूद इसके मंत्री के कार्यक्रम शिरकत नहीं की। बता दें कि मुख्यमंत्री जनसेवा कार्यक्रम के तहत कई अधिकारियों को मंच से ही बर्खास्त कर चुके हैं। कुछ ऐसा ही तेवर वन मंत्री विजय शाह का देखने को मिला। सहायक आयुक्त के नहीं पहुंचने पर मंत्री ने उन्हें तत्काल भार मुक्त करने के लिए कलेक्टर को आदेश दिया। उनके आदेश के बाद देर रात कलेक्टर ने सहायक आयुक्त को भार मुक्त कर भी दिया। मंत्री के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे सहायक आयुक्त जिले के जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम चोलना में आयोजित हितग्राही मूलक योजना कार्यक्रम में आयोजन चोलना हायर सेकेंडरी स्कूल में किया गया था। इसमें प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह शामिल हुए। इस दौरान लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने के कवायत कर रहे थे। जिस स्कूल परिसर में ये कार्यक्रम चल रहा था। वहां मौजूद उसी स्कूली छात्रों ने स्कूल में बाउंड्री बनवाने की मांग मंत्री से की। जिस पर मंत्री विजय शाह ने आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त पीएन चतुर्वेदी को मंच से कई बार बुलाया, लेकिन कार्यक्रम में अनुपस्थित रहें, जब सहायक आयुक्तप की कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। जिस पर मंत्री ने नारजगी जताते हुए सहायक आयुक्ति को तत्काल रिलीव करने का आदेश कलेक्टर को दिया। कलेक्टर ने किया भारमुक्त मध्यप्रदेश शासन जनजाति कार्य विभाग ने अनूपपुर जिले के जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त पीएन चतुर्वेदी को कार्यालय आयुक्त जनजाति कार्य विभाग भोपाल के लिए स्थानांतरित किया है। आदेश के परिपालन में कलेक्टर सोनिया मीना ने सहायक आयुक्त पीएन चतुर्वेदी को 1 अक्टूबर का अपराह्न कार्यालय जनजाति कार्य विभाग भोपाल के लिए भार मुक्त कर दिया है। एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना पुष्पराजगढ़ के परियोजना प्रशासक महेंद्र यादव को आगामी आदेश तक के लिए सहायक आयुक्त का प्रभार सौंपा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...