https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 5 अक्तूबर 2022

मप्र प्रगतिशील लेखक संघ का दो दिवसीय राज्य सम्मेलन 19 नवम्बर से, तैयारी बैठक 9 अक्टूबर को

अनूपपुर। जिले में पहली बार हो रहें मध्य प्रदेश प्रगतिशील लेखक संघ का दो दिवसीय राज्य सम्मेलन 19 एवं 20 नवम्बर को अनूपपुर में आयोजित किया जा रहा हैं। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक शायर गौहर रजा, उत्तर प्रदेश के आईपीएस पूर्व डीजीपी एवं साहित्यकार प्रगतिशील लेखक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष विभूति नारायण राय,महासचिव डॉ सुखदेव सिंह सिरसा‌ सहित मप्र प्रगतिशील लेखक संघ के विभिन्न क्षेत्रों से प्रगतिशील लेखकों के लगभग 150 प्रतिनिधि एवं अन्य प्रतिष्ठित साहित्यकार, संस्कृति कर्मी सम्मिलित होगे। मप्र प्रगतिशील लेखक संघ अनूपपुर के सचिव राम नारायण पांडे ने बुधवार को बताया कि जिले में पहली बार हो रहें मध्य प्रदेश प्रगतिशील लेखक संघ का दो दिवसीय राज्य सम्मेलन 19 एवं 20 नवम्बर को अनूपपुर में आयोजित होगा। जिसमें जिसमे प्रसिद्ध वैज्ञानिक शायर गौहर रजा, उत्तर प्रदेश के आईपीएस पूर्व डीजीपी एवं साहित्यकार प्रगतिशील लेखक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष विभूति नारायण राय, महासचिव डॉ सुखदेव सिंह सिरसा‌ सहित मप्र प्रगतिशील लेखक संघ के विभिन्न क्षेत्रों से प्रगतिशील लेखकों के लगभग 150 प्रतिनिधि एवं अन्य प्रतिष्ठित साहित्यकार, संस्कृति कर्मी सम्मिलित होगे। राज्य सम्मेलन में वर्तमान परिदृश्य में लेखकों के रचनात्मक दायित्व और चुनौतियां के संबंध में महत्वपूर्ण विचार विमर्श होगा। सम्मेलन के अवसर पर एक रैली निकाली जाएगी और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगें। सम्मेलन में प्रसिद्ध चित्रकार मुकेश बिजौली एवं पंकज दीक्षित के कविता पोस्टर सहित प्रसिद्ध प्रकाशकों के पुस्तक स्टाल भी लगाए जाएंगे, जहां हिंदी साहित्य के चर्चित पुस्तकें पाठकों के क्रय के लिए उपलब्ध रहेंगी। सम्मेलन के आयोजन का दायित्व अनूपपुर के साहित्यकार, पत्रकार, बौद्धिक एवं जागरूक नागरिकों का हैं। मप्र प्रगतिशील लेखक संघ सचिव ने बताया कि हम सब एकजुट होकर इस राज्य सम्मेलन का प्रभावी आयोजन करेगें। जिसकी तैयारियों हेतु विशेष बैठक निजी होटल में 9 अक्टूबर रविवार को सायं 7 बजे आयोजित की गई हैं। बैठक में आयोजन समिति के गठन के उद्देश्य मध्य प्रदेश प्रगतिशील लेखक संघ के राज्य सचिव मंडल के वरिष्ठ सदस्य एवं साहित्यकार, कवि, लेखक तरुण गुहा नियोगी जबलपुर से विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

2 टिप्‍पणियां:

  1. यह एक बहुत ही बड़ा कार्यक्रम है कृपया इसमें हिस्सा लेकर इसे सफल बनाने की कृपा करें

    जवाब देंहटाएं
  2. भवदीय/ गिरीश पटेल
    अध्यक्ष प्रलेस अनूपपुर

    जवाब देंहटाएं

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...