शनिवार, 22 अक्टूबर 2022
प्रेमी जोड़े ने दी जान:खेत में मिले सड़े शव, दोनों के परिवार को रिश्ते से था एतराज
अनूपपुर। जैतहरी थाना अंतर्गत वेंकटनगर में प्रेमी जोड़े का शव राकेश सोनी के खेत में पड़े हुए मिलने से हड़कंप मच गया। दोनों के शव बुरी तरह से सड़ चुके है। शनिवार सुबह राकेश सोनी के खेत में धान बोने वाले एक शख्स ने देखा। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
घर वालों को प्रेम से था एतराज
पुलिस के अनुसार, वेंकटनगर निवासी 15 वर्षीय युवती और अमन पिता गणेश चौधरी (22) निवासी सिंघौरा 17 अक्टूबर की रात 12 बजे घर से गायब हो गए। अमन चौधरी अपने बुआ के यहां किराए के मकान में रहता था। दोनों का ही प्रेम प्रसंग पहले से ही चल रहा था। दोनों के घरवालों को भी इस बारे में जानकारी थी। कई बार घर वालों ने दोनों को ही दूर रहने की समझाइश दे चुके थे।
लड़की पक्ष के लोगों ने युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट 21 अक्टूबर को थाने में दर्ज कराई। पुलिस जांच में जुटी थी। तभी राकेश सोनी के खेत में काम करने वाले एक शख्स ने दोनों की लाश देखी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची वेंकटनगर पुलिस ने मौका पंचनामा तैयार कर साक्ष गवाह के कथन उपरांत शवों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वेंकटनगर में पोस्टेमार्टम उपरांत परिजनों को कफन-दफन हेतु सौंपते हुए आगे की विवेचना में जुट गई है। तीन डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया।
पुलिस ने बताया कि शव बुरी तरह से सड़ चुका था, कीड़े पड़ गए थे, जानवरों में भी शव को नोच लिया था। जिसके कारण शरीर के कई हिस्से अलग-अलग दिशा में फैले हुए थे। खेत के बगल में झाड़ियों होने के कारण दोनों का शव किसी ने भी नहीं देखा। लोगों ने बताया कि जानवरों ने ही शव को खींच कर ऊपर लेकर आए।
वेंकटनगर से 1 से 2 किलोमीटर के दायरे में शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। शव मुख्यय मार्ग से मात्र 500 मीटर दूर पड़े थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि 17 की रात कि दोनों ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। शरीर को किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं हैं। फिलहाल पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही और आगे की जांच कर रही हैं। घर वालों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि लड़की के पिता की 2 साल पहले मृत्यु हो चुकी है। उसके दादा बजरंग प्रसाद रविदास ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें