https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 7 अक्तूबर 2022

देर रात अज्ञात वाहन की ठोकर से तीन की मौत,एक गंभीर

अनूपपुर। जैतहरी थाना अंतर्गत जैतहरी राजेंद्रग्राम मार्ग के ग्राम गोरेला (ठेही) के ठेंगई तालाब के पास गुरुवार-शुक्रवार की रात अज्ञात वाहन के तेज गति से ठोकर मारने पर गौरेला गांव के ही दो व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। एक व्यक्ति की उपचार दौरान जिला चिकित्सालय अनूपपुर में मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है। घटना की सूचना पर देर रात मौके पर जैतहरी पुलिस पहुंचकर मृतकों एवं घायलों को जैतहरी लाया गया। वहीं ठोकर मारने वाला अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया है। जानकारी अनुसार जैतहरी थाना के ग्राम गौरेला निवासी 50 वर्षीय राम कुमार पुत्र सुखसेन सिंह गौड़, 50 वर्षीय बैसाखू पुत्र बहोरी सिंह गौड़, 28 वर्षीय बल्देव पुत्र पकसू सिंह एवं 27 वर्षीय राजू पुत्र लालमन सिंह देर रात गौरेला गांव की टेडई तालाब के पास रहे हैं, इसी दौरान राजेंद्रग्राम से जैतहरी की तरफ जा रहे अज्ञात जीप वाहन के चालक द्वारा चारों पर तेज गति से आते हुए वाहन चढ़ा दिया और जैतहरी की ओर तेजी से भाग गया। घटना दौरान वैशाखू सिंह एवं बल्देव सिंह की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर जैतहरी पुलिस द्वारा घायल रामकुमार एवं राजू सिंह गौड़ को देर रात जैतहरी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार बाद दोनों को जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया। जहां रामकुमार पुत्र सुखसेन सिंह गौड़ की शुक्रवार की सुबह मौत हो गई। जबकि राजू सिंह का जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार चल रहा हैं। ठेही(गौरेला) ग्राम निवासी भारत सिंह पुत्र जयहिंद सिंह गौड़ की सूचना पर जैतहरी पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन के विरुद्ध धारा 279,337,304 ए एवं 184 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ करते हुए अज्ञात वाहन की तलाश की कर रही हैं, वही दोनों मृतक बैसाखू सिंह एवं बल्देव सिंह का जैतहरी चिकित्सालय में तथा मृतक रामकुमार सिंह का जिला चिकित्सालय अनूपपुर में शव परीक्षण उपरांत तीनों के परिजनों को सौप कर जांच प्रारंभ कर दी हैं। वहीं गौरेला गांव में एक साथ सड़क दुर्घटना मेंतीन की मौत पर मातम छाया हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...