https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 30 अक्तूबर 2022

सदभावना बनाने पार्षदों की जगह पार्षद पतियों को सीएमओं ने बुलाया बैठक में

नपा अनूपपुर की बैठक में पहुंचे पार्षद की जगह पहुंचे पार्षदपति अनूपपुर। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह के लम्बेा समय से अवकाश के बाद पुनः अपना पदभार ग्रहण करने पर शनिवार को अनूपपुर नपा में पार्षदों की बैठक बुलाई जिसमें नपा क्षेत्र में विकाश कार्यो की रूपरेखा बना विकाश पर चर्चा होनी थी। किन्तु बैठक में महिला पार्षदों की जगह उनके पतियों हिस्सां लिया। इसके बाद जब बैठक की फोटो बाहर आई तो पार्षद पतियों को बैठक में देख नगर में चर्चा का बिषय बन गया। इस पर विवाद होता देख नपाधिकारी ने इस बैठक को सद्भावना बैठक करार दे दिया। ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी सीएमओं की कार्यशैली को लेकर नगर में काफी चर्चा रहीं हैं। ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व रीवा, दमोह, सागर, भिंड, मुरैना में पंचायत प्रतिनिधियों के स्था न पर पतियों ने शपथ लिया था एवं बैठकों में शामिल होने के बाद काफी चर्चा का विषय रहा। इसके बाद शासन ने निर्देश दिये थे कि बैठकों में सिर्फ चुने जनप्रतिनिधि ही शामिल हो और जिलों के कलेक्टरों को कार्यवाई के भी निर्देश के बाद इन जिलों पर उन अधिकारियों पर निलम्बन तक की कार्यवाई हुई थी। इसके बाद भी अनूपपुर सीएमओं ने शासन के निर्देशों को दरकिनार करते हुए पार्षद पतियों को बैठक का हिस्साा बनाया। जिसे लेकर अब लोगो नपाधिकारी पर कार्यवाई की बात कह रहें हैं। बैठक में नपाध्यक्ष के पति सहित सभी महिला पार्षदो के पतियों ने अपने को पार्षद मानते हुए शामिल हुए। अब लोगो की निगाह जिला प्रशासन पर हैं। कि आदेशों की अवहेलन करने पर नपाधिकारी पर कार्यवाई होती हैं या सत्ताब के आगे नतमस्तक होते हैं। जब से नई परिषद बनी हैं तब से अध्यकक्ष, उपाध्य क्ष सहित महिला पार्षदों का कार्य पार्षद पति ही सम्हल रहें हैं। इस सम्बयध में जब मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्यो‍ति सिंह ने दूरभाष पर चर्चा की तो उन्हों ने कहा कि यह सद्भावना बैठक थी आप भी शामिल हो सकते थे,किन्तुम जब जानना चाहा कि परिषद की बैठक में पत्रकारों व आम जनों को आमंत्रित नहीं किया तो शामिल कैसे हो सकते हैं। इस पर सीएमओं जबाब देने की वजह फोन काट दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...