https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 6 अक्टूबर 2022

गालीबाज टीआई थाना प्रभारी बिजुरी को एसपी ने किया लाइन अटैच

फरियादी से गाली-गलौज करने का ऑडियो हुआ था वायरल अनूपपुर। फरीयादी से गालियों गलौज करने का ऑडियो वायरल होने पर बिजुरी थाना प्रभारी राकेश उईके को पुलिस अधीक्षक ने लाइन अटैच कर दिया हैं। वहीं बिजुरी थाना की कमान एसआई फूलमती को सौंपी गई है। क्या है मामला बीते दिनों से सोशल मीडिया पर फरियादी व थाना प्रभारी का ऑडियो वायरल हो रहा हैं, इस ऑडियो में थाना प्रभारी राकेश उईके गाली गलौज करते सुनाई दे रहे हैं। बिजुरी थाना अंतर्गत राकेश तिवारी वाहन संबंधी मामले को लेकर थाना प्रभारी से बात करना चाह रहे थे। थाना प्रभारी ने जैसे ही फोन लिया और राकेश तिवारी ने अपनी बात शुरू की। वैसे ही थाना प्रभारी भड़क गए और गंदी गंदी गाली राकेश तिवारी को देने लगे। हालांकि ऑडियो वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक ने इसे संज्ञान में लेते हुए गुरूवार को थाना प्रभारी बिजुरी राकेश उईके को लाइन अटैच करते हुए मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन को सौंपी है। एसडीओपी कोतमा शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जांच प्रभावित न हो इसके कारण बिजुरी थाना प्रभारी राकेश उईके को लाइन अटैच कर दिया गया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कलयुगी शराबी पुत्र ने की मां और पत्नी पर किया हमला मां की मौत, पत्नी गंभीर, गिरफ्तार

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतवाली अंतगर्त ग्राम जमुड़ी के खेरवारटोला में शराब के नशे में 32 वर्षीय कलयुगी बेटे ने अपनी मां और...