https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 18 अक्तूबर 2022

अनूपपुर में होगी कृषि अभियांत्रिकी कार्यालय की स्थापना– खाद्य मंत्री

अनूपपुर। जिले में कृषकों को खाद, बीज एवं संयंत्र आदि की आवश्यकता को देखते हुए, कृषि अभियांत्रिकी कार्यालय की आवश्यवकता जिले के गठन के समय से की जा रही थी। आवश्यकता एवं मांग को देखते हुए कृषि अभियांत्रिकी कार्यालय की स्थापना का प्रस्ताव सोमवार 17 अक्टूबर को मंत्री परिषद की बैठक में अनूपपुर सहित 16 जिलों में जिला सहायक अभियांत्रिकी कार्यालय खोलने की मंत्री परिषद की बैठक में स्वीकृति प्रदान की गई है। कार्यालय के कार्य के सुचारू संचालन एवं सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए सहायक कृषि यंत्री, यांत्रिकी सहायक, लेखापाल, सहायक ग्रेड 02, सहायक ग्रेड 03, भृत्य आदि के पद भी स्वीकृत किए गए हैं। खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह मंगलवार को बताया कि विधानसभा अनूपपुर में कृषि अभियांत्रिकी कार्यालय की स्थापना वर्ष 2003 में अनूपपुर को जिले के रूप में गठन किये जाने के बाद भी नहीं की गई थी, जिसके लिए कृषि कल्याण एवं कृषि विकास विभाग को प्रस्ताव भेजा गया था। विभागिय मंत्री कमल पटेल द्वारा प्रस्ताक की गंभीरता समझते हुए उसे मंत्री परिषद के अनुमोदन के लिए तुरंत भेजा। जिस पर मंत्रीपरिषद की बैठक में कृषि अभियांत्रिकी कार्यालय की स्थापना पर स्वीकृति प्रदान की गई। खाद्य मंत्री ने बताया कि अनूपपुर जिले में कृषि अभियांत्रिकी कार्यालय की स्थापना से कृषकों को कृषि उपकरण आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे जिससे वह आधुनिक तकनीक से कृषि एवं उन्नत फसल का लाभ ले सकेंगे। जिले के आमजन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह का आभार व्यक्त किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...