https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 31 अक्तूबर 2022

भारी वाहनों से रेत परिवहन से परेशान ग्रामीणों कलेक्टवर को सौंपा ज्ञापन

कहा: प्रधानमंत्री सड़क योजना की सड़कें हुई खराब, दुर्घटना की बनी आशंका अनूपपुर। कोतमा जनपद में बैहाटोला के गांव के मुख्य मार्ग से रेत के वाहन गुजरने से प्रधानमंत्री सड़क योजना में बनी सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। रेत के परिवहन करने वाली गाड़ियों को गांव के मुख्य मार्ग से हटाकर परिवहन का मार्ग परिवर्तित करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मार्ग परिवर्तित नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतवानी दी हैं। ज्ञापन में कहा हैं कि रेत खदान कटकोना से रेत से भरे वाहन तेज रफ्तार से गांव से गुजरते हैं। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। जिसकी वजह से दुर्घटना की आशंकाएं बनी रहती हैं। गांव में आंगनबाड़ी, माध्यमिक विद्यालय, पशु अस्पताल, हाई स्कूल, पीडीएस गोदाम मौजूद है। ग्रामीणों और स्कूली बच्चों का आना-जाना इस रोड पर बना रहता है, जिससे उनकी जान को भी खतरा बना रहता हैं। ग्रामीणों ने कहा कि रेत ठेकेदार और परिवहन कर रहे वाहन चालकों को कई बार ग्रामीणों ने हिदायत भी दी। उसके बाद भी रिहायशी क्षेत्रों से रेत के वाहनों का परिवहन हो रहा है। जिससे परेशान होकर आज ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और रेत परिवहन को रोकने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि मार्ग परिवर्तित नहीं होता तो उग्र आंदोलन भी करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...