https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022

यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी से परेशान परिचालन व्यवस्था में सुधार न होने पर एमएसटी संघ ने दी आंदोलन चेतावनी

संघ ने स्टेशन मास्टर व आरपीएफ को सौंपा ज्ञापन अनूपपुर। यात्री गाड़ियों का परिचालन सुव्यवस्थित तरीके से ना होने पर एमएसटी संघ ने शुक्रवार को अमलाई रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा। साथ ही रेल प्रशासन के मुर्दाबाद के नारे भी लगाते हुए लोगों ने कहा कि यात्री गाड़ियों का परिचालन सही समय पर नहीं होने पर कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ज्ञात हो कि अनूपपुर, शहडोल, उमरिया के बीच प्रत्येक दिन अप-डाउन करने वाले अधिकारी कर्मचारी, व्यवसायी, छात्र, छात्राओं, एमएसटी संघ सहित आमजन के द्वारा रेलवे की तानाशाही व परिचालन व्यवस्था से नाराज हैं। 22 अक्टूनबर को रेलवे स्टेशन में एमएसटी संघ के नेतृत्व में रेलवे की ढुलमुल कार्यप्रणाली से नाराज, ज्यादती बर्दाश्त न हो पाने की स्थिति में आक्रोशित होकर सैकड़ों लोगों के साथ सामूहिक रूप से नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करते हुए स्टेशन प्रबंधक से अपनी पीड़ा व्यक्त की। साथ ही यात्रा से परेशान लोगों ने स्टेशन मास्टर को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर परिचालन व्यवस्था सुव्यवस्थित नहीं कराई गई, तो यात्रियों के ओर से उग्र आंदोलन भी किया जाएगा। स्टेशन मास्टर के ओर से संतुष्ट जनक सही जवाब न मिलने की स्थिति में आक्रोशित लोग आरपीएफ थाना पहुंचकर आरपीएफ निरीक्षक शहडोल मनीष कुमार के पास अपनी व्यथा सुनाई। मामले में आमजन को हो रही परेशानी को गम्भीरता से लेते हुए निरीक्षक मनीष कुमार के ओर से फोन से बातचीत कर स्टेशन मास्टर व जिम्मेदार अधिकारियों से बातचीत कर रेल के परिचालन व्यवस्था को सुधार कराए जाने का आश्वासन दिया। रेलवे की तानाशाही से परेशान लोगों में से कर्मचारियों ने बताया कि आए दिन हमें विलम्ब से पहुंचने की वजह से कार्यालय में अधिकारियों के शोकॉज नोटिस का जवाब देना पड़ रहा है। सरकारी काम भी सही समय पर नही हो पा रहे। नौकरी जिसके माध्यम से परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं, उसमें तलवार लटकी हुई है। जिसे रेल प्रशासन के ओर से बिल्कुल गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है और हम यात्रियों के साथ ज्यादती की जा रही है। वही छात्र-छात्राओं ने कहा कि ट्रेन के परिचालन की व्यवस्था स्थिर ना होने की वजह से हमारे पढ़ाई को लेकर भारी नुकसान हो रहा है। कारण सही समय पर हम अपने स्कूल कॉलेज नहीं पहुंच पा रहे है। सुबह 9 बजे घर से निकलने के बाद रात्रि कालीन 9 से 10 बजे घर पहुंचते हैं। पूरा समय यात्रा करने में ही बीत जाता है। अनूपपुर से शहडोल की यात्रा में इन दिनों जहां आधे घंटे में यात्रा पूरी हो जाती थी, तो रेल प्रशासन के ओर से अप डाउन मिलाकर 6 घंटे का हमारा समय बर्बाद किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...