https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 2 अक्तूबर 2022

शास्त्री व गांधी जयंती पर लायंस क्लब ने कन्या शिक्षा परिसर में किया पौधारोपण, संरक्षण का लिया संकल्प

अनूपपुर। 2 अक्टूबर को देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के द्वितीय प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर लायंस क्लब अनूपपुर की ओर से शासकीय कन्या परिसर अनूपपुर में पौधारोपण किया गया। जिसमें आम नींबू, अमरूद, कटहल सहित अन्य फलदार और पीपल जैसे छायादार 50 से अधिक पौधों का रोपण किया। इस मौके पर लायंस क्लब के सदस्यों ने स्कूल के शिक्षकों के साथ उसके सरंक्षण का भी संकल्प लिया। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान कन्या शिक्षा परिसर स्कूल के प्राचार्य पीएस पट्टाभी, शिक्षक संतोष शुक्ला सहित लायंस क्लब के लायंस राजा बियानी, चंद्रकांत पटेल, अशोक शर्मा, दीपक सोनी, पीएस राउतराय, अमरदीप सिंह, कौशलेंद्र सिंह, स्मिता दीक्षित, सात्विका सिंह सहित अन्य सदस्य शामिल रहें। स्कूल प्राचार्य पीएस पट्टाभी ने बताया कि शहरी भीड़ भाड़ से यह शासकीय कन्या शिक्षा परिसर का नवीन भवन बनाया गया है। यहां पेड़-पौधों की संख्या कम है। क्लब की ओर से लगाए जा रहे पौधे भविष्य में इस परिसर को हरियाली प्रदान करने के साथ पर्यावरण को स्वच्छ रखने में कारगर साबित होगा। वहीं लायंस क्लब के सदस्यों का कहना है कि वनों की लगातार कटाई में वर्तमान ग्लोबल वार्मिंग और बढ़ते तापमान में ऑक्सीजन की कमी महसूस की जा रही है। शहर के साथ ग्रामीण अंचलों में विकास की गति तीव्र है। इनमें पर्यावरण को संतुलित और स्वच्छ हवा पाने पेड़-पौधों की महत्ता अधिक बढ़ गई है। क्लब की ओर से लगातार पौधारोपण किए जाने की रणनीति तैयार की गई है। इनमें कुछ स्थानों पर पौधारोपण किया गया है। लोगों से अपील है कि वे भी अपने नाम या परिजनो के नाम से अपनी जमीन या सार्वजनिक खाली पड़े स्थानों पर पौधारोपण कर पर्यावरण को हरा भरा बनाने में सहभागिता प्रदान करें। क्योंकि स्वच्छ पर्यावरण ही स्वस्थ्य जीवन की कुंजी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...