https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 8 अक्तूबर 2022

नगरीय निकायों बिजुरी, कोतमा, बरगवां (अमलाई) में अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष का निर्वाचन 17 अक्टूबर को, पीठासीन अधिकारी नियुक्त

अनूपपुर। जिले के तीन निकायों में संपन्न पार्षद पद के निर्वाचन के पश्चात अब अध्यक्ष,उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने शनिवार को जारी आदेश में नगर पालिका बिजुरी एवं कोतमा तथा नगर परिषद् बरगवां (अमलाई)में सोमवार 17 अक्टूबर तिथी तय की हैं। साथ ही पीठासीन अधिकारी एवं सहायक पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति भी की हैं। जिले के तीन निकायों में संपन्न पार्षद पद के निर्वाचन के पश्चात अब अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु मध्य प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 45 के अधीन पार्षद के निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने की तीथि से 15 दिवस के भीतर निर्वाचित पार्षदों के सम्मिलन बुला कर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियुक्त अधिकारी की अध्यक्षता में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न कराए जाने के निर्देश पर मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी राजपत्र ( असाधारण) प्राधिकार से प्रकाशित अनूपपुर जिले नगरीय निकाय कोतमा, बिजुरी, वरगंवा (अमलाई) के नव निर्वाचित पार्षदों की अधिसूचना प्रकाशित कर दी गयी हैं। जिसमे नगर पालिका परिषद् बिजुरी एवं कोतमा तथा नगर परिषद् बरगवां (अमलाई) में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने हेतु 17 अक्टूबर तिथी तय की गई हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने अध्यक्ष (पीठासीन अधिकारी) सहायक पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति की हैं। जिसमें नगरीय निकाय बिजुरी के लिए पीठासीन अधिकारी डिप्टी कलेक्टर विजय डेहरिया एवं सहायक पीठासीन अधिकारी नायब तहसीलदार आदित्य द्विवेदी, नपा कोतमा में पीठासीन अधिकारी एसडीएम कोतमा एमआर कोल एवं सहायक पीठासीन अधिकारी तहसीलदार ईश्वर प्रधान होगे। वहीं नगर परिषद बरगवां (अमलाई) में पीठासीन अधिकारी एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी तथा सहायक पीठासीन अधिकारी तहसीलदार भागीरथी लहरें को नियुक्त किया गया हैं। कलेक्टर ने संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को नवनिर्वाचित पार्षदों को अध्यक्ष /उपाध्यक्ष निर्वाचन तिथि की लिखित सूचना देकर पावती उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...