https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 17 अक्तूबर 2022

नगर परिषद बरगवां(अमलाई) में भाजपा ने भाजपा को हराया, कोतमा में कांग्रेस, बिजुरी में भाजपा का परचम

जिले की नगरीय निकाय में 1 कांग्रेस 2 में भाजपा ने जमाया कब्जा अनूपपुर। जिले के तीन नगरीय निकायों में सोमवार को निर्वाचित पार्षदो ने अध्यकक्ष और उपाध्यरक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही निर्धारित तिथि व समय पर विधि किया। बरगवां(अमलाई) के अध्यक्ष पद पर गीता गुप्ता एवं उपाध्यवक्ष डॉ.राज अशोक तिवारी निर्वाचित हुए। वहीं नगर पालिका कोतमा में अध्यकक्ष अजय सराफ अंगा व उपाध्यक्ष वैशाली ताम्रकार एवं बिजुरी में अध्यक्ष शहबिन पनिका व प्रीति शर्मा उपाध्यक्ष निर्वाचित हुई। ज्ञात हो कि नवगठित नगर परिषद बरगवां(अमलाई) में भाजपा ने रविवार की रात कांग्रेस ने अपने दल की ओर से नगर परिषद बरगवां (अमलाई) में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए अधिकृत उम्मीदवारों की घोषण की जिसमें वार्ड क्र.11 की प्रीति साहू को अध्यक्ष पद के लिए एवं वार्ड क्र.10 के डां.राज तिवारी को उपाध्यक्ष का उम्मीदवार बनाया। किन्तु कुछ देर बाद रात में ही भाजपा ने कांग्रेस खेमे में सेध लगाते हुए 3 पार्षदो को अपने पक्ष में करते हुए पार्टी की सदस्यता दिला सुबह पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार बना दिया। जिसमें अध्यक्ष पद पर गीता गुप्ता एवं उपाध्यक्ष पद पर डॉ. राज अशोक तिवारी के साथ सविता बैगा को शामिल करा कांग्रेस को पटखनी दी। इसके बाद बरगवां (अमलाई) में भाजपा से भाजपा की जंग हो गई। यहा कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार नहीं खड़ा किया बल्कि भाजपा के दूसरे गुट को सर्मथन दिया किन्तु जीत नहीं दिला सकें। इसके बाद कांग्रेस ने तीनो पार्षदो को पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्काशित कर दिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना के दिशानिर्देशों पर जिले की तीनो नगरीय निकायों में नियुक्तम पीठासीन अधिकारी व सहायक पीठासीन अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए निर्वाचन कराया। नगर परिषद बरगवां(अमलाई) नगर परिषद बरगवां (अमलाई) में भाजपा ने भाजपा को हराया हैं। पीठासीन अधिकारी एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी व तहसीलदार अनूपपुर सहायक पीठासीन अधिकारी भागीरथी लहरे ने दायित्व का निर्वहन करते हुए अध्यक्ष/उपाध्यक्ष का निर्वाचन कराया। जिसमें भाजपा से अध्यक्ष पद पर गीता गुप्ता ने 15 में से 09 मत पाकर निर्वाचित हुईं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा की ही प्रभा रामनारायण उरमलिया को पराजित किया, मात्र 06 मत प्राप्त हुए। इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर भाजपा के डॉ. राज अशोक तिवारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा की ही पवन कुमार चीनी को 15 में से 08 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुए। पवन कुमार चीनी को 07 मत प्राप्त हुए।
नगर पालिका परिषद कोतमा नगर पालिका कोतमा में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा एम.आर.कोल पीठासीन अधिकारी व तहसीलदार कोतमा ईश्वकर प्रधान सहायक पीठासीन अधिकारी दायित्व का निर्वहन करते हुए अध्यक्ष/उपाध्यक्ष का निर्वाचन कराया, जिसमें कांग्रेस के अजय सराफ अंगा अध्यक्ष पद पर पर 15 में से 08 मत पाकर भाजपा के अभिषेक सराफ को एक मतो से पराजित किया। भाजपा को 15 में से 07 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस की वैशाली ताम्रकार ने भाजाप की छाया सोनी को एक मत से पराजित किया। जिन्हें 15 में से 08 मत प्राप्त हुए।
नगर पालिका बिजुरी नगर पालिका बिजुरी में पीठासीन अधिकारी व एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया ने व सहायक पीठासीन अधिकारी आदित्य द्विवेदी नायब तहसीलदार ने सोमवार 17 अक्टूबर को निर्धारित तिथि व समय पर बिजुरी नपा अध्यक्ष और उपाध्यीक्ष के निर्वाचन में भाजपा की शहबिन पनिका ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की नंदिनी धनवार को 15 में से 08 मत पाकर निर्वाचित हुईं। नंदिनी धनवार को 15 में से 07 मत प्राप्त हुए। इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर भाजपा की प्रीति शर्मा ने कांग्रेस की ज्ञानदेवी सिंह चौहान को एक मत से पराजित करते हुए बिजुरी नपा के उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। प्रीति शर्मा को 15 में से 08 मत प्राप्त हुए, वहीं ज्ञानदेवी सिंह चौहान को 15 में से 07 मत प्राप्त हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...