https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 16 अक्तूबर 2022

लहसुन की बोरियों के नीचे 67 किलो गांजा ले जा रहा वाहन जप्तश,आरोपित की तलाश जारी

6 लाख 70 हजार का गांजा सहित कुल 10 लाख की जप्तीह अनूपपुर। चचाई थाना अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर पिकप क्र० सी.जी.15 डी.पी.5741 में लहसुन की बोरियों के नीचे 67 किलो ग्राम गांजा कीमती 6 लाख 70 हजार रुपये का रख कर बिक्रय के लिए ले जा रहें रास्तेर में पुलिस ने वाहन को रोकते कुल 9,96,000/- रूपये वाहन सहित जप्तय किया। थाना प्रभारी निरीक्षक बी.एन. प्रजापति ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के मार्गदर्शन, अति पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के निर्देशन एवं एसडीओ(पी) कीर्ति सिंह बघेल के कुशल नेतृत्व में चचाई को सूचना मिली की अनूपपुर, चचाई, विवेकनगर, अमलाई तरफ से पिकप क्र० सी.जी.15 डी.पी. 5741 में लहसुन की बोरियों के नीचे अवैध मादक पदार्थ गांजा चालक रखकर आ रहा हैं। जिस पुलिस ने विवेकनगर के पास वाहन को रोकने का प्रयास करने के पूर्व चालक पुलिस को देखकर जंगल तरफ भाग गया। पिकप की जांच करने पर 32 बोरी लहसुन के नीचे 04 बोरियों में 76 पैकेट में 67 किलो अवैध गांजा था जिसकी कीमती 6 लाख 70 हजार रूपये आंकी गई। पुलिस ने गांजा, लहसुन एवं पिकप वाहन को जप्तर करते हुए वाहन कीमती तीन लाख रूपये, लहसुन कीमती 26 हजार रूपये की कुल कीमत 9 लाख 96 हजार रूपये की जप्ती की। जिस पर अपराध धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपित की तलाश की जा रही है। कार्यवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक बी.एन. प्रजापति सहित सउनि महिपाल प्रजापति, प्रआर अमृत लाल, शिव प्रसाद, आरक्षक अब्दुल कलीम, चालक अरविन्द परमार शामिल रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...