https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 15 जून 2019

नर्मदा नदी के उद्गम को सुरक्षित करने आगे बढ़े आमजन

गायत्री नदी में जल संवर्धन हेतु गहरीकरण एवं बाँध निर्माण

अनूपपुर लगातार खबरों की सुर्खिया बन रही नर्मदा नदी की टूटी धारा जिसे लेकर अमरकंटक के आश्रामों के साथ आमजन मिल कर फिर से धारा को जीवित करने के लिये अपने श्रम से संवर्धन हेतु गहरीकरण एवं बाँध निर्माण करने का बीड़ा उठाया जो दिखने लगा। अमरकंटक जल संकट से गुजर रहा है मां नर्मदा उद्गम कुंड, स्नान कुंड का जलस्तर नीचे चला गया है,मां नर्मदा की दो सहायक नदियां गायत्री,सावित्री व इंद्र दमन तालाब पूरा सूख गया है,जलस्तर बढ़ाने के लिए आमजन के आर्थिक सहयोग व श्रमदान से कार्य किया जा रहा है। अमरकंटक में नर्मदा मंदिर के पीछे गायत्री नदी में जल संवर्धन हेतु गहरीकरण एवं बाँध निर्माण हेतु नागरिकों ने श्रमदान कर प्रकृति को सुरक्षित एवं संरक्षित करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। लोक निर्माण विभाग एवं नपा अमरकंटक के तकनीकी मार्गदर्शन में कल्याण आश्रम,मृत्युंजय आश्रम,बर्फानी आश्रम, सहित रामगोपाल द्विवेदी,राजू वर्मन, संजय श्रीवास, साधु प्रसाद, मुरारी लाल,अमित राजपूत, प्रियम द्विवेदी, श्याम, अशोक साहू, घनश्याम राजपूत, सिद्धार्थ गुप्ता, योगेश सेन नारायण सोनी आदि ने मिट्टी के बाँध में पड्डलिंग का कार्य एवं गहरीकरण कार्य में श्रम दान किया। आम जनो की सक्रिय सहभागिता पर्यावरण को संरक्षित सुरक्षित एवं सँवर्धित करने के लिए आवश्यक है,यह सभी के लिए प्रेरणा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...