दस्तक दल के साथ उपस्थित बीट आरक्षक
देंगे पोक्सो अधिनियम की जानकारी
अनूपपुर। 10 जून से प्रारम्भ
हुए दस्तक अभियान में एएनएम, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के संयुक्त दल द्वारा घर घर जाकर
स्वास्थ्य जाँच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 5 वर्ष से कम उम्र के
108507 बच्चे चिह्नांकित हैं जिनमे से अब तक लगभग 29 हजार बच्चों की स्वास्थ्य जाँच
का कार्य किया जा चुका है यह अभियान 20 जुलाई तक सत्त चलता रहेगा। अभियान के दौरान
चिन्हित कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कर उनके स्वास्थ्य को संरक्षित
किया जाएगा इसके साथ ही गंभीर रोग से पीडि़त बच्चों के इलाज हेतु आवश्यक व्यवस्था की
जाएगी उक्त आशय का विचार १७ जून की बैठक में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कहीं। दस्तक
अभियान में नवागत पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा द्वारा विशेष प्रयास किया जा रहा
है, दस्तक अभियान
की प्रगति की समीक्षा के दौरान आपने दस्तक दल के साथ पुलिस विभाग के बीट आरक्षक को
भेजने की व्यवस्था की बात कही यह पुलिस कर्मचारी दस्तक दल के साथ घर घर जाकर लैंगिक
अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम (पोक्सो ऐक्ट) की जानकारी देगा। बच्चों को लैंगिक
अपराधों की पहचान (गुड टच,बैड टच) करने उनकी शिकायत निवारण एवं सुरक्षा हेतु अधिनियम अंतर्गत
अधिकारों की जानकारी दी जाएगी। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने चाइल्डलाइन नम्बर 1098 की
विस्तृत जानकारी देने के भी निर्देश दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें