https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 15 जून 2019

कालरी श्रमिक की अज्ञात कारणो से मौत,मामला संदिग्ध



अनूपपुर। रामनगर झिरिया माइन्स में शनिवार 15 जून की सुबह अज्ञात कारणों में कॉलरी कर्मचारी अजीत कुमार की मौत का मामला सामने आया है। जिसमें परिजनों को कॉलरी द्वारा दोपहर 1 बजे मौत की सूचना दी गई। बताया जाता है कि अजीत कुमार झिरिया माइंस में सुबह लगभग 7 बजे प्रथम पाली में अपने कार्यस्थल पर कार्य करने पहुंचे थे। जहां डिग्नेशन रूफबोल्ट माइंस के अंदर दुर्घटना कैसे हुई इसकी जानकारी किसी को नहीं दी गई। झरिया माइंस में हुई दुर्घटना को लेकर श्रमिकों व परिजनों का कहना था कि इसे सर्वप्रथम डिस्पेंसरी लेकर जाना चाहिए था, लेकिन डिस्पेंसरी ना ले जाकर मनेंद्रगढ़ सेंट्रल हॉस्पिटल पहुंचने पर वहां के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस द्वारा पंचनामा तैयार करने उपरांत पोस्टमार्डम के लिए स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है। घटना को लेकर उप क्षेत्रीय प्रबंधक एएन नायक को बार-बार फोन करने के बाद भी इसकी जानकारी नहीं दी गई। जबकि झिरिया माइंस मैनेजर ने अपना मोबाईल बंद कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...