https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 1 जून 2019

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 13 वर्ष का कारावास एवं 16 हजार का अर्थदंड

अनूपपुरविशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) अनूपपुर भू-भास्कर यादव की न्यायालय ने विशेष प्रकरण थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 368/17 में आरोपी विकास कुमार उर्फ नितेश कुशवाहा पिता ज्ञानेन्द्र कुशवाहा उम्र 22 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती वार्ड क्रमांक 14 के लंबित प्रकरण में धारा 376 (आई) भादवि एवं धारा 5 (जे) (आई) लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 में 10 वर्ष कठोर कारावास एवं 15 हजार रूपए के अर्थदण्ड तथा धारा 7/8 पॉक्सो अधिनियम में तीन वर्ष कठोर कारावास एवं 1 हजार के अर्थदंड से दंडित किया। मामले की जानकारी देते हुए जिला अभियोजन अधिकारी ने बताया कि 1721 मार्च 2017 को पीडि़ता आरोपी के घर सीढ़ी लेने गई थी जहां आरोपी ने उसके छेड़छाड़ करने का प्रयास किया जिसके बाद वहां से अपने घर वापस आ गई थी। जिसके बाद 21 मार्च 2017 को दोबारा पीडि़ता के घर पर पहुंच कर आरोपी ने अपनी बहन के द्वारा उसे बुलाए जाने की बात कह अपने घर ले गया जहां घर पर कोई नही था, जिसके बाद आरोपी उसका जबरन हाथ पकड़कर घर के पीछे बने मंदिर तरफ लेकर गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। घटना के 6 माह पीडि़ता एवं उसके परिवार के सदस्यों द्वारा पीडि़ता के पेट बढऩे का कारण पूछी तो उसने खाना खाने व पेट में कीड़े होने का कारण बताया जिसके बाद पीडि़ता की बुआ को शक होने पर उसे डॉक्टर के पास ले जाकर उसकी जांच करवाई जहां उसके पेट में गर्भ ठहरा हुआ बताया गया। जिसके बाद घटना की रिपोर्ट होने पर आरोपी के विरूद्घ उक्त अपराध पंजीबद्घ हुआ तथा आवश्यक जांच व विवेचना उपरांत प्रकरण का अंतिम प्रतिवेदन आरोपी के विरूद्घ न्यायालय में 5 नवम्बर 2017 को विचारण हेतु प्रस्तुत हुआ। अभियोजन द्वारा प्रकरण में 20 साक्षियों के कथन कराए गए। प्रकरण में दौरान विचारण 9 अधिवक्ता पृथक-पृथक अवधि में आरोपी के ओर से आए उनमें से एक अधिवक्ता उच्च न्यायालय जबलपुर से भी आए थे। न्यायालय के पीठासीन अधिकारी द्वारा उभयपक्षों के तर्क सुने गए। अभियोजन द्वारा प्रकरण के समर्थन में लिखित तर्क व उच्च न्यायालय के न्याय दृष्टांत प्रकरण में पेश किए जाने पर न्यायालय द्वारा प्रकरण में आए साक्ष्यों एवं तर्क के आधार पर आरोपी को दोष सिद्घ मानते हुए उपरोक्त दंड़ से आरोपी को दंडि़त किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...