https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 1 जून 2019

गोविंदा के श्रमवीर पेयजल के लिए परेशान

अनूपपुर कोतमा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 7 बनियाटोला के बसोर मोहल्ला एवं वार्ड क्रमांक 12 गोविन्दा कॉलरी के श्रमिक कॉलोनियो में बीते चार दिनो से श्रमवीर पानी के लिए भटक रहे हैं। जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 12 गोविंदा कॉलरी में कॉलरी द्वारा पेयजल की आपूर्ति की जाती रही है, लेकिन पिछले चार दिनों से कॉलरी द्वारा पानी नहीं दिए जाने से कॉलोनी के लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। श्रमवीरों सहित वार्ड के लोगो ने बताया कि कॉलरी प्रबंधन का कहना है कि केवई नदी को छ.ग. के केल्हारी गांव के पास बांध दिया गया है जिसके कारण केवई नदी की जलधारा टूट गई है। वही श्रमवीरों का कहना है कि न ही कॉलरी प्रबंधन के द्वारा पानी सप्लाई की जाती है और न ही नगर पालिका द्वारा टेंकर के माध्यम से पानी का वितरण वार्डो में किया जा रही है। कॉलोनी में लगे हैण्डपंप से एकाद बल्टी पानी निकलने के बाद हवा निकलने लगता है। वहीं पेयजल के लिए महिलाएं पानी लेने या तो केवई नदी जा रही हैं या दूर हैण्डपंपो से पानी लाकर अपनी प्यास बुझा रहे है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि एकाद दिन तो कॉलरी द्वारा गोविंद गांव के पास के नाले का पानी सप्लाई किया गया है जो कि पीने योग्य पानी भी नही था। वहीं नपा के वार्ड क्रमांक 7 बसोर मोहल्ले में नपा द्वारा टेंकर के माध्यम से पानी सप्लाई नही कराए जाने के कारण वार्डवासियों को पानी के लिए एक से दो किमी दूर कुएं से पानी लाना पडता है। वार्डवासियों ने बताया कि इस भीषण गर्मी में जहां तापमान 45 डिग्री है ऐसे में हम लोग पानी लेने के लिए बनियाटोला के पास अंडर ब्रिज के पास बने कुएं से पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं। हर वर्ष नगर पालिका द्वारा टेंकरों के माध्यम से पानी सप्लाई करवाया जाता था, लेकिन इस वर्ष नपा द्वारा टैंकरो से पानी सप्लाई नही करवाए जाने से लोगों के सामने पीने की पानी की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है।        

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...