https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 8 जून 2019

आबकारी विभाग ने ऑटो से परिवहन करते 36 लीटर अवैध शराब की जब्त

ऑटो सहित रैकी में लगी स्कूटी जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुरजिला मुख्यालय से लगभग 9 किमी दूर स्थित ग्राम जमुड़ी में मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग ने 8 जून को राजेन्द्रग्राम से अनूपपुर आ रहे ऑटो क्रमांक एमपी 18 आर 2870 में यात्रियों सहित चार कार्टून अंग्रेजी शराब अनुमानित कीमत लगभग 40 हजार 800 रूपए का परिवहन कर रहे ऑटो चालक सिद्घार्थ जायसवाल एवं स्कूटी से रैकी कर रहे शराब विके्रता दिनेश खेमका को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए सहायक आबकारी अधिकारी रमेश पेन्द्रे ने बताया की पूछताछ में आरोपी ऑटो चालक सिद्घार्थ जायसवाल पिता प्रेमलाल जायसवाल उम्र 28 वर्ष निवासी गिरारी हर्रई ने बताया की यह शराब दिनेश खेमका पिता शंकरलाल खेमका उम्र 45 वर्ष वार्ड क्रमांक 5 अनूपपुर की है,जिसने गुप्ता किराना स्टोर्स राजेन्द्रग्राम की दुकान से लोड किया था, जहां दिनेश खेमका द्वारा अपनी स्कूटी क्रमांक एमपी 65 एस 5009 से रैकी कर रहा था। वहीं आरोपी दिनेश खेमका ने अंग्रेजी शराब दुकान राजेन्द्रग्राम से शराब अनूपपुर लाए जाने की बात कबूली। आबकारी विभाग ने ऑटो,स्कूटी सहित 36 लीटर अंग्रेजी शराब को जब्त करते हुए दोनो आरोपी दिनेश खेमका एवं सिद्घार्थ जायसवाल के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए गुप्ता किराना स्टोर्स राजेन्द्रग्राम एवं अंग्रेजी शराब दुकान राजेन्द्रग्राम के ठेकेदार विरूध कार्यवाही किए जाने की बात कही है। इस कार्यवाही में सहायक आबकारी अधिकारी रमेश पेन्द्रे, उपनिरीक्षक के.के.उईके, प्रधान आरक्षक सहतू सिंह परस्ते एवं आरक्षक शिव प्रकाश पांडेय ने कार्यवाही की। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...