https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 7 जून 2019

मयू के अध्यक्ष के विरूद्ध जिला बदर की कार्रवाई पर जाने भाकपा ने धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी(माक्र्सवादी) जिला समिति के संयुक्त सचिव व मजदूर यूनियन के अध्यक्ष कामरेड जुगल किशोर राठौर के विरूद्ध जिला बदर की कार्रवाई रोके जाने को लेकर शुक्रवार 7 जून को भाकपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने इंदिरा तिराहा पर धरना प्रदर्शन किया। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सीटू, कोयला श्रमिक संघ सीटू तथा कम्युनिष्ट पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए। धरना प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल तहसील कार्यालय पहुंच एसडीएम नदीमा शीरि को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में भाकपा सदस्यों ने तीन बिन्दूओं पर प्रशासन का ध्यानाकर्षण करते हुए का. जुगल किशोर राठौर के खिलाफ हो रही जिला बदर की कार्रवाई को अविलम्ब रोके जाने की अपील की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर जिला बदर की कार्रवाई नहीं रोकी गई तो कार्यकर्ता आगे जनआंदोलन करेगी। तीन बिन्दूओं में पार्टी का कहना है कि का.जुगल किशोर राठौर माक्र्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी जिला समिति अनूपपुर के संयुक्त सचिव व मजदूर यूनियन के अध्यक्ष है, जो पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों के तहत आदिवासी, दलित भूमिहीन किसान, मजदूरों को संगठित करने, शोषण एवं उत्पीडऩ के खिलाफ संघर्ष करने तथा सरकार के मापदंडो के विरूध बालात अधिग्रहित की गई किसानों की भूमि के आंदोलन में अग्रसर रहते हैं। इन आंदोलन के अलावा इनका किसी प्रकार कोई भी आपराधिक मुकादमा आजतक शासन के संज्ञान में नहीं है। मोजरबेयर प्रबंधन, शासन एवं किसानों के साथ हुए त्रिपक्षीय समझौते को लागू करने की बजाय समझौते की शर्तो को लागू करने की मांग करने वाले नेता के खिलाफ मोजरबेयर कंपनी द्वारा जिला बदर की कार्रवाई का दबाव शासन पर बनाया जा रहा है, जो पूर्णत:जनविरोधी व जनतांत्रिक अधिकारों का हनन व निंदनीय है। का.जुगुल किशोर राठौर के खिलाफ की जा रही कूट रचना को अबिलम्ब रोकते हुए की जा रही जिला बदर की कार्रवाई को रोका जाए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...