https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 15 जून 2019

खेल में हार जीत होती है,खिलाडि़यो को उदास होने की जगह मेहनत कर आगे बढऩा चाहिये- पुलिस अधीक्षक

ग्रीष्मकॉलीन समर कैम्प का समापन,800 खिलाडि़यों ने विविध खेलो का किया प्रदर्शन
अनूपपुरसभी खेलो को खेल भावना से खेले जाने के साथ ही लगातार आगे बढ़ते रहना चाहिए, जिससे खेल में उनकी रूचि बने रहने से वे बेहतर प्रदर्शन कर सकते है। खेल में हार जीत होती रहती है, जहां हारे हुए खिलाडि़यो को उदास होने की जगह और अधिक मेहनत कर बेहतर प्रदर्शन करने की आवश्यकता होती है, क्योकि हारा हुआ खिलाड़ी अधिक मेहनत कर अपने खेल की प्रतिभाओं को और अधिक अच्छी तरह निखार सकता है। यह बात पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने 15 जून शनिवार को म.प्र. शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्म कॉलीन खेल प्रशिक्षण शिविर के समापन में कही। ३० दिवसीय इस समर कार्यक्रम के समापन में पूर्व नपाध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी, कांग्रेस जिला महामंत्री जयंत राव, जिला वॉलीवाल संघ के अध्यक्ष अरूण सिंह उपस्थित रहे। समर कैम्प के समापन कार्यक्रम में जिले भर से पहुंचे लगभग 800 खिलाडि़यों ने अपने खेलो का प्रदर्शन किया, सभी खिलाडि़यों को उनकी खेल प्रतिभा दिखाने के बाद उन्हे प्रोत्साहित किया गया। सभी खिलाडि़यों को मेडल, प्रशास्ति पत्र सम्मानित किया गया। पूर्व नपाध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी ने सभी खिलाडि़यों को आगे बढऩे के लिए लगातार प्रयास करने के साथ ही अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान देने की बात कही गई। जयंत राव ने बताया की खिलाडि़यों को लगन और मेहनत के साथ अपने खेल प्रतिभा दिखाने एवं अपने-अपने खेलो का प्रदर्शन कर आगे ब$ढने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम में खेल अधिकारी रविन्द्र हार्डिया,प्रशिक्षक रामचंद्र यादव, युवा समन्वयक दिनेश सिंह चंदेल, मिथलेश सिंह नेताम, खेलन प्रसाद, पूरन सिंह श्याम का सहयोग भी रहा जिन्होने म.प्र. शासन के निर्देशानुसार 1 मई से 31 मई तक जिले के चारो ब्लॉको सहित चिन्हित ग्रामो में कब$डडी, वॉलीवॉल, बैंडमिंटन, बॉस्केटबॉल, खो-खो, फुटबॉल, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, बुशू,टेबिल टेनिस खेल का आयोजन किया गया है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...