https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 1 जून 2019

बुझती आंखों के लिए उम्मीद की रोशनी लेकर आई दृष्टि परियोजना

नेत्र जांच शिविरों से सैकड़ों ग्रामीण हुए लाभान्वित

अनूपपुर नेत्र जांच और चिकित्सा को समर्पित हिंदुस्तान पावर जैतहरी सीएसआर की दृष्टि परियोजना अनूपपुर जिले के 40 गांवों में नेत्र रोगियों के लिए उम्मीद की किरण बन गई है। जिला स्वास्थ्य विभाग और केंद्र सरकार के राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के सहयोग से  परियोजना से अब तक सैकड़ों मरीज लाभान्वित हुए हैं। 1 मई को जैतहरी के मुर्रा टोला और गोड़ानटोला लहरपुर में नेत्र जांच शिविरों का आयोजन किया गया, जिनसे 164 मरीज लाभान्वित हुए। शिविर का उद्घाटन कंपनी के मुख्य सलाहकार (विद्युत संयंत्र परिचालन) वीके रेड्डी ने किया। वाइस प्रेसीडेंट (एचआर-एडमिन) एचपी सिंह भी इस मौके पर उपस्थि रहे। दोनों शिविरों में 93 मरीजों को चश्मा प्रदान किया गया। दृष्टि परियोजना के लिए सीएसआर विभाग के समन्वयक शुभाशीष चक्रवर्ती कहते हैं 16 जनवरी, 2019 से शुरू इस परियोजना के तहत अब तक हम कई शिविरों का आयोजन कर चुके हैं। इसके तहत हम घर-घर जाकर आंखों की जांच करते हैं, फिर शिविरों में जांच के बाद चश्मा और दवा दी जाती है। जिला स्वास्थ्य विभाग के दो ऑफ्थैल्मिक असिस्टेंट सूरज दुबे और एसके त्रिपाठी ने जांच उपकरणों की मदद से नेत्र जांच की। शिविर का उद्देश्य सिर्फ आंख जांच करना ही नहीं, बल्कि जागरूकता फैलाना भी है। सीएसएस विभाग ने 2020 में कार्यक्रम के समापन तक 40 हजार लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...