https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 9 जून 2019

पराजय के भय से नगर पालिका में प्रशासनिक समिति दुर्भाग्यपूर्ण -गुप्ता

अनूपपुर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य व पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने बयान जारी कर कहा मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार ने शहडोल संभाग के धनपुरी एवं अनूपपुर नगर पालिका में प्रशासक को अपदस्थ कर कांग्रेस की प्रशासनिक समिति बनाकर जन भावना का अनादर किया है। भाजपा नेता ने कहा है की मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार लोकसभा चुनाव के परिणाम से भयभीत होकर स्थानीय निकाय जो कई माह से भंग हैं वहां चुनाव कराने का साहस नहीं जुटा पा रही है ऐसी स्थिति में संविधान के मर्यादा की धज्जियां उड़ाते हुए प्रशासनिक समिति बनाकर प्रजातंत्र में जनता के अधिकार का गला घोट दिया है। भाजपा नेताओं ने कहा कांग्रेस सरकार जनता की अदालत में जाने की बजाए मनोनयन कर सत्ता सुख बांटने की सुनियोजित साजिश कि गई है। धनपुरी और अनूपपुर नगर पालिकाओं में जनता को प्रजातांत्रिक अधिकार से वंचित करना दुर्भाग्यपूर्ण है, भाजपा नेताओं ने कहा शीघ्र ही राज्यपाल को ज्ञापन देकर नगरीय निकाय के चुनाव कराने की मांग किया जाएगा तथा विधि विशेषज्ञों से परामर्श कर उच्च न्यायालय में प्रशासनिक समिति के गठन को चुनौती दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...