https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 7 जून 2019

रामखेलावन नपाध्यक्ष, राकेश उपाध्यक्ष सहित तीन सदस्य मनोनीत

सोमवार को विधायक की उपस्थिति में करेगे पदभार ग्रहण
अनूपपुर नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय द्वारा नगर पालिका परिषद अनूपपुर का कार्यकाल 16 अक्टूबर 2018 को पूर्व निर्वाचित परिषद का कार्यकाल पूर्ण हो जाने के बाद 29 अक्टूबर 2018 को डिप्टी कलेक्टर को नपा अनूपपुर में प्रशासक के रूप में नियुक्त कर दिया गया था। मध्यप्रदेश राजपत्र प्रधिकार में 3 जून को प्रकाशित कर पूर्व नपाध्यक्ष राम खेलावन राठौर को नपाध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष एवं तीन सदस्यो को नियुक्त किया। जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद अनूपपुर का कार्यकाल समाप्त होने के बाद मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 346 के प्रावधानो के अंतर्गत नगर पालिका परिषद अनूपपुर में विभागीय समसंख्यक आदेश में डिप्टी कलेक्टर ऋषि सिंघई को प्रशासक नियुक्त किया गया था। प्रशासकीय कारणो से मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 328 के प्रावधानों के अंतर्गत राज्य शासन, एतद द्वारा उपरोक्तानुसार प्रशासक के स्थान पर अब नगर पालिका परिषद अनूपपुर में पूर्व अध्यक्ष को रामखेलावन राठौर को पुन: नपाध्यक्ष, कांग्रेस मंडलम् अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता को नपा उपाध्यक्ष एवं तीन सदस्यों में पूर्व पार्षद योगेन्द्र राय, पूर्व पार्षद रामाधार बैगा एवं शैल कुमारी को सदस्य नियुक्त किया गया है। सोमवार 10 जून को नपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष  सहित सदस्य पदभार ग्रहण करेगे।
की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...