https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 8 जून 2019

तुलसी महाविद्यालय को स्न्नाकोत्तर का दर्जा दिलाए जाने

विधायक ने लिखा उच्च शिक्षा मंत्री पत्र

अनूपपुर। जिला मुख्यालय के शासकीय तुलसी महाविद्यालय में प्रस्तावित नवीन विषयों के संचालन एवं महाविद्यालय को स्नाकोत्तर का दर्ज दिलाए जाने सम्बध में अनूपपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने ६ जून को उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी को पत्र लिख मांग की गई है। विधायक बिसाहूलाल ने बताया की पूर्व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जयंत राव द्वारा पत्र के माध्यम से मांग की गई कि शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर जनजातीय क्षेत्र एवं जिला मुख्यालय होने के बावजूद कोई स्नाकोत्तर महाविद्यालय अनूपपुर जनजातीय क्षेत्र एवं जिला मुख्यालय में होने के बावजूद कोई स्नाकोत्तर महाविद्यालय नही है जिसमें क्षेत्र में बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे है। जिस पर जिला स्तर पर गणित, भौतिक जंतु विज्ञान में एमएससी की आवश्यकता है तथा स्नातक स्तर पर अंग्रेजी एवं भूगोल विषय का संचालित किया जाना आवश्यक है एवं उक्त महाविद्यालय को स्न्नाकोत्तर का दर्जा दिलाने जाने की मांग की गई है। जिस पर विधायक बिसाहूलाल ने जिला कांग्रेस महामंत्री जयंत राव के पत्र के माध्यम से अपने गृह जिले में संचालित शासकीय तुलसी महाविद्यालय में गणित,भौतिक, जंतुविज्ञान, अंग्रेजी एवं भूगोल के विषय संचालित करने एवं उक्त महाविद्यालय को स्न्नाकोत्तर का दर्जा दिलाए जाने का आदेश प्रदान किए जाने की मांग उच्च शिक्षा मंत्री से की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...